How to Make Blog Look Attractive: कैसे बदले Blog Design

यदि आपने ब्लॉगर प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाया है। तो आज जानेंगे कि Make Blog Look Attractive कैसे करें। थीम और पेज तथा लेआउट को कैसे अच्छा Blog Look प्रदान करें। और विजेट तथा बैकग्राउंड और फॉन्ट स्टाइल आदि की फॉर्मेटिंग कैसे करते हैं।

How to Make Blog Look Attractive

Blog की Design को कैसे बदलें

यदि आप ब्लॉग के Layout तथा कलर एवं स्कीम इत्यादि को बदलना चाहते हैं। तो बहुत आसानी से इन्हें बदल सकते हैं। जिससे आपके ब्लॉग का लुक और डिज़ाइन अलग तरह का दिखाई देगा।

Make Blog Look Attractive: ब्लॉग के गैजेट को कैसे बदलें

आपके ब्लॉग पर जो फालतू के गैजेट हैं। आप उनको डिलीट कर सकते हैं। तथा ब्लॉग में आप अपनी पोस्ट के Label और Pages एवँ Blog Archive आदि के गैजेट लगा सकते हैं। और ब्लॉग की सभी पोस्ट में दिखा सकते हैं। सबसे पहले ब्लॉगर को SignIn करें। अब ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आजायें।

और बाएं तरफ जो तीर वाली बटन दिखाई दे रही है। उस पर क्लिक करके Layout ऑप्शन में आ जाएं। अब आप Page Body मे देख रहे हैं सभी विजेट और मेनू तथा पोस्ट के विजेट दिखाई दे रहे हैं।

अब आप Label की विजेट लगाने के लिए Add Gadget पर क्लिक करें। एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें से आप Label पर क्लिक करें। और लेबल किस स्टाइल में दिखाना चाहते हैं वहीं से सेटिंग कर सकते हैं। फिर Save पर क्लिक करके विजेट को सेव कर दें। एवं Save Arrangement पर क्लिक लेआउट के बदलाव सेव कर दें।

Make Blog Look Attractive: HTML या CSS से

अगर आपको HTML या CSS से खेलना आता है। तो आप Make Blog Look Attractive और ब्लॉग की डिज़ाइन को बहुत शानदार तरीके से बदल सकते हैं। जिससे आप ब्लॉग को नया लुक दे सकते हैं। अब ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आजायें। और बाएं तरफ जो तीर वाली बटन या तीन डैश लाइन दिखाई दे रही है।

उस पर क्लिक करके Theme ऑप्शन में आ जाएं। अब उसमें दिखाई दे रहे Edit HTML ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप अपना माइंड इस्तेमाल करके HTML से खेल सकते हैं। यदि HTML की जानकारी हासिल करना चाहते हैं। तो गूगल कर सकते हैं आपको बहुत सारी HTML सिखाने वाली वेबसाइट मिल जाएगी।

थीम का इस्तेमाल कर Blog Look बदलें

ब्लॉगर में बहुत सारी थीम पहले से रहती है। आप चाहें इनमे से किसी भी थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। या अन्य प्लेटफार्म से थीम डाउनलोड कर तथा ब्लॉग में लगा कर प्रोफेशनल Blog Look Attractive दे सकते हैं।

थीम का चुनाव करें

ब्लॉगर डैशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Theme ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सामने बहुत सारी थीम दिखाई देगी। जिसमे से आप जो थीम चाहें उसको सेलेक्ट करें। और फिर Apply to Blog पर क्लिक कर दें।

आप चाहें तो थीम का बैकअप डाउनलोड कर सकते हैं। दाहिने तरफ दिखाई दे रहे Backup/Restore पर क्लिक करे। और Download Theme पर क्लिक करें। आपकी थीम डाउनलोड हो जाएगी।

थीम को कस्टमाइज करें

थीम को कस्टमाइज करने के लिए ब्लॉगर डैशबोर्ड में आ जाएं और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Theme ऑप्शन पर क्लिक करें। और उसके अंतर्गत कस्टमाइज ऑप्शन पर क्लिक करें। अब बैकग्राउंड की इमेज और कलर तथा लंबाई चौड़ाई एवं लेआउट की सेटिंग कर सकते हैं।

फॉन्ट का कलर और साइज बदलें

फॉन्ट के कलर तस्थ फॉन्ट स्टाइल एवं साइज में बदलाव करके Make Blog Look Attractive कर सकते हैं। ब्लॉगर डैशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Theme ऑप्शन पर क्लिक करें। और उसके अंतर्गत कस्टमाइज ऑप्शन पर क्लिक करें।

फिर ऊपर बाएं तरफ एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करें। अब फॉन्ट की सारी फॉर्मेटिंग यहां से कर सकते हैं। उदाहरण के लिए फॉन्ट की साइज को बढ़ाना तथा फॉन्ट के कलर को बदलना। और और फॉन्ट की स्टाइल को सेट करना इत्यादि।

जब कुछ चेंज हो जाये तब आप Apply to Blog पर क्लिक कर सभी कस्टमाइजेशन को सेव कर दें। आप के Blog Look में बदलाव दिखाई देने लगे गा।

कस्टमाइज Layout CSS टैग

यदि आपको CSS की जानकारी है। तो लेआउट के लिए CSS टैग और पेज एलिमेंट टैग एवं विजेट टैग कस्टमाइज कर सकते हैं। और Blog Look Attractive अच्छा बना सकते हैं।

ब्लॉग में Variables कैसे सेट करें

वेरिएबल का इस्तेमाल प्रोग्रामिंग में किया जाता है। इसका मतलब बदलाव करना होता है। जहां पर यूजर कुछ इनपुट करता है। तो वह इसे स्टोर करता है। आप <head> सेक्शन के अंतर्गत जो भी कोड डालना चाहते हैं डाल सकते हैं। कोई भी कोड को स्टार्ट करते हैं। तो उसको लास्ट में क्लोज भी करते हैं।

जैसे- ये कोड स्टार्ट किया गया है। <b:skin> और फिर क्लोज किया गया है </b:skin>

Conclusion

एक आकर्षक ब्लॉग डिज़ाइन बनाने का प्रक्रिया महत्वपूर्ण है ताकि पढ़ने वालों को आपकी वेबसाइट पर आकर्षित किया जा सके। थीम, पृष्ठ, और लेआउट को अच्छे से कस्टमाइज़ करने से आप अपने ब्लॉग को एक नया और आकर्षक लुक प्रदान कर सकते हैं। विभिन्न विजेट्स, बैकग्राउंड, और फॉन्ट स्टाइल को सही रूप से फॉर्मेट करके आप अपने पाठकों को एक सांविदानिक अनुभव प्रदान कर सकते हैं।

FAQ

Q: ब्लॉग थीम कैसे बदल सकते हैं?

ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाएं और Theme ऑप्शन में जाएं।
विभिन्न थीम्स में से एक को चुनें और Apply to Blog पर क्लिक करें।

Q: गैजेट्स कैसे बदले जा सकते हैं?

ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाएं और Layout ऑप्शन में जाएं।
विभिन्न गैजेट्स को Add Gadget से जोड़ें और अनचाहे गैजेट्स को हटा सकते हैं।

Q: थीम में कस्टमाइजेशन कैसे करें?

ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाएं और Theme ऑप्शन में जाएं।
चुनी गई थीम के साथ कस्टमाइजेशन ऑप्शन में जाएं और फॉर्मेटिंग, फॉन्ट, और अन्य विकल्पों को सही करें।

Leave a Comment