अगर आप भी जानकारी चाहते हैं ब्लॉग या वेबसाइट से Kaise Paise Kamaye घर बैठे। तो इसके लिए Blogger और WordPress बहुत ही अच्छा प्लेट फॉर्म है। Paise Kamaye Easly यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है। तो आप उनके द्वारा कई माध्यम से कमाई कर सकते हैं।
आजकल बहुत सारे ब्लॉगर ऐसे हैं। जो ब्लॉगिंग से हर महीने लाखों कमा रहे हैं। Google AdSense Blogger के बीच कमाई का सबसे लोकप्रिय तरीका है। और भी कई माध्यम से इनकम कर सकते हैं। जिनका विवरण निचे निम्नलिलखित है।
Table of Contents
गूगल एड
Google AdSense ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Kaise Paise Kamaye जाने का बहुत अच्छा माध्यम है। Google AdSense के Ads अपने ब्लॉग पर लगा कर हर महीने लाखों रूपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपके ब्लॉग पर बहुत अच्छी Traffic होनी चाहिए। यानि आपके ब्लॉग पर हर दिन 2000 से 5000 तक विजिट होना चाहिए। और जब विजिटर आएंगे तब आपके ब्लॉग पर जो एड्स लगाए गए हैं उनपर क्लिक भी मिलेगा।
जब क्लिक होगा तब आपकी कमाई और बढ़ेगी। और यदि आप खुद से अपने ब्लॉग पर लगाए गए Ads पर क्लिक करते हैं। तो आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जायेगा जिसके कारन आप कमाई नहीं कर पाएंगे। आप इन सब बातों का ध्यान ज़रूर रखें। और गूगल के विज्ञापन को आप ऐसे जगह लगाएं जहाँ पर विजिटर की नज़र पड़े।
Google Adsense का Approval
अब सभी भाषा के ब्लॉग पर approve हो जाता है। आप किसी भी भाषा में ब्लॉग लिखें इसका कोई डर नहीं की approval मिलेगा कि नहीं। कृपया एक बात ध्यान रखें कि Google Adsense, Media.net, A-ads.com
और Adbrite के एड्स आप अपने ब्लॉग पर लगाकर Kaise Paise Kamaye जा सकते हैं। जब आपकी साइट पर कुछ ट्रैफ़िक ज्यादा मिलेगी। तब आपके साइट पर जो एड्स उस पर क्लिक मिलने के ज़्यादा चांस बनता है।
जितना अधिक हिट मिलेगी उतना अधिक आपकी कमाई होगी। इसी लिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आए। इसके लिए आप रोज ब्लॉग के लिए एक पोस्ट ओरिजनल लिखेंगे। इस दिन लोगों को कुछ नया पढ़ने को मिलेगा। जब नया दिन आएगा तब आप और आपके ब्लॉग की ट्रैफ़िक रैंकिंग बढ़ेगी। जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना पैसा आएगा।
Affiliate Programs से Free Paise Kamaye
आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Affiliate Ads लगा कर लाखों कमा सकते हैं। गूगल एडसेंसे के मुकाबले affiliate प्रोग्राम ज़यादा महत्तव है। बड़े और चर्चित ब्लॉगर एफिलिएट से ज़यादा कमाई करते हैं।
अगर एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहते हैं तो निचे कुछ बेस्ट एफिलिएट वेबसाइट का नाम दिया गया है। जहाँ जाकर आप भी ज्वाइन करें और अपने ब्लॉग से Free Paise Kamaye आसानी से।
Cj.com, linkshare.com, dgmpro.com, JeevanSaathi.com तथा Makemytrip.com, BharatMatrimony.com, LifepartnerIndia.com, Shaadi.com, Yatra.com, आप इन सभी प्लेटफॉर्म पर जाकर अपने खाते बनायें और उनके Ad अपने ब्लॉग में लगाए।
Publisher Account: से Free Paise Kamaye
जिन लोगों का गूगल एड्सेंस का अकाउंट किसी कारणवश रिजेक्ट हो जाता है। और उनके बार बार प्रयत्न करने पर भी वह सफल नहीं हो पाते हैं। तो ऐसी हालत में आप दूसरे पब्लिशर वेबसाइट पर आकउंट बनाकर उनके एड्स लगा सकते हैं।
इसके लिए आप Media.net OMG, Adhitz.com Shoogloo, InfinityAds, A-Ads.com, Payoffers.in, Clickbank.com, Commissionjunction.com
तथा Admaya.com और Trootrac.com जैसी साइटों पर जाकर अपना खाता बनाएँ। और उनके कोड लागर अपनी कमाई को बढ़ाएं। हालाँकि कई विज्ञापन लगाने से बचना चाहिए। सही जगह पर विज्ञापन देकर आप अपनी कमाई को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
Amazon और Ebay Associate Account से Kaise Paise Kamaye
Amazon.com और Ebay.com दुनिया भर के ब्लॉगर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। अमेज़न पर खाते बनाकर इसके विज्ञापन अपने ब्लॉग पर डाल सकते हैं। आप जिस प्रकार का प्रोडक्ट सेल करेंगे आप को उसी के अनुसार कमीशन मिलेगा। जिस टाइप का ब्लॉग बनाये हैं उसी टॉपिक का एड्स लगाए।
Polls & Surveys से Kaise Paise Kamaye
दुनिया भर में ऐसी सैकड़ों कंपनियां और एजेंसियां हैं। जो सर्वे के बदले पैसे देती हैं। सर्वे और पोल से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। आपका ब्लॉग, वेबसाइट या सर्वे किसी विशेष कंपनी या एजेंसी द्वारा पोल कमा सकते हैं।
पोल, सर्वे का यह फायदा है कि लोग आपके ब्लॉग पर अधिक समय तक टिके रहते हैं। आप इस वेबसाइट Ysense से लाखों कम सकते हैं।

Review Product or Movies से Lakhon Kamayen Free
आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट और फिल्म समीक्षा से Kaise Paise Kamaye जा सकते हैं। Review करने के लिए प्रोडक्ट से संबंधित लॉन्च या रिलीज के समय लोग अधिक मात्रा में भुगतान करते हैं। इसके लिए आपको अपनी समीक्षा एजेंसी के संपर्क में रहना होगा ताकि वे आप पर भरोसा कर सकें। उदाहरण के लिए आप मार्किट में नए नए मोबाइल तथा लैपटॉप तथा कैमरा का रिव्यु दे सकते हैं।
Text Link Ad or URL Shortner से Kaise Paise Kamaye
आप बहुत सी वेबसाइट्स से लिंक क्रिएट कर के और सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। हाइपरलिंक्स का रंग बदलना आम तौर पर होता है। लेकिन दो लाइनें नीचे होती हैं और कर्सर को एक बॉक्स के ऊपर खुल जाता है।
इसके लिए Kontera, Text-Link-Ads, Text-Link-Brokers और Vibrant Media साइट पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं। और लिंक बनाकर Kaise Paise Kamaye जा सकते हैं।
Education Job Board
अपने ब्लॉग पर Job Board of Education के बारे में जानकारी शेयर करके भी Paise Kamaye जा सकते हैं। इसमें आप नौकरी के बारे में जानकारी देकर पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है।
YouTube Partner प्रोग्राम से Lakhon Kamayen Free
अगर आप वीडियो फोटोग्राफी के शौकीन हैं। मोबाइल, एचडी कैमरा या फ़ोटोग्राफ़र minicam का इस्तेमाल करके आप कमाई कर सकते है। आप अपनी वीडियो पूरी दुनिया में दिखाएं। और बहुत सारा Kaise Paise Kamaye जा सकते है।
इसके लिए आपको YouTube पर एक खाता बनाना होगा। किसी व्यक्ति द्वारा YouTube पर अपलोड किए गए किसी भी वीडियो को आप अपने चैनल पर न लगाए। अन्यथा आपका चैनल बंद हो जायेगा और आप कमाई नहीं कर पाओगे।
आप चाहते हैं कि आपकी वीडियो को अधिक से अधिक लोग देखें। तो आप वीडियो को Facebook, Instagram, Twitter, Telegram, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके Kaise Paise Kamaye जा सकते हैं।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने विभिन्न तरीकों से ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के कुछ आदर्श तरीकों की चर्चा की है। गूगल एडसेंस, एफिलिएट प्रोग्राम्स, प्रमोशनल लिंक्स, और यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम जैसे माध्यमों से घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों का वर्णन किया गया है। यह सब तकनीकी और सामाजिक दक्षता के साथ काम करते हैं और आपको ऑनलाइन आय प्रदान करने में मदद कर सकते हैं।
FAQ
Q: एफिलिएट प्रोग्राम्स कौन-कौन से हैं जिनमें शामिल हो सकता हूँ?
Cj.com, LinkShare.com, DGMPro.com, ClickBank.com, Amazon Affiliate, eBay Partner Network और अन्य कई प्लेटफॉर्म्स हैं जिनमें आप शामिल हो सकते हैं।
Q: मैं YouTube पार्टनर प्रोग्राम कैसे ज्वाइन कर सकता हूँ?
YouTube पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, आपको YouTube पर एक खाता बनाना होगा और फिर आपके वीडियों को मॉनेटाइज करने के लिए अप्लाई करना होगा।
Q: कौन-कौन से एड नेटवर्क्स ब्लॉग पर एड लगाने के लिए उपयुक्त हैं?
AdSense, Media.net, A-ads.com, Adhitz.com, Text-Link-Ads, Vibrant Media, और Kontera जैसे एड नेटवर्क्स उपयुक्त हो सकते हैं।