जब भी आपको DreamHost Web Hosting या फिर कोई और होस्टिंग खरीदनी हो तो बहुत सोच समझ कर और सावधानी से निर्णय ले। अच्छी होस्टिंग की सेवाओं के साथ आपकी मेहनत और लगन के बलबुते पर आप एक सफल वेबसाइट या ब्लॉग बना पाएंगे। तो चलिए जानते हैं एक ऐसी वेब होस्टिंग सेवा के बारे में जो 2 दशक से उपयोगकर्ताओ के लिए पहली पसंद बनी हुई है।

DreamHost Web Hosting और डोमेन प्रोवाइडर कंपनी है जिसकी नीव 1996 में लॉस एंजेलेस में रखी गयी। Dreamhost वेबसाइट तथा ईमेल के लिए Shared Hosting, VPS Hosting और क्लाउड होस्टिंग जैसी सेवाएं प्रदान करता है।
DreamHost अपने यूजर को भरपूर सिक्यूरिटी और वेबसाइट की गति की गारंटी लेता है। तथा साथ में वेबसाइट को सर्च इंजन में ऊपर लाने में बहुत सहयोग देता है।
ड्रीमहोस्ट पर किसी भी प्रकार की होस्टिंग लेने पर आपको 67% तक की छूट मिलेगी तथा एक्स्ट्रा डोमेन 92% छूट पर रजिस्टर कर सकते हैं। आफर सीमित समय के लिए है इसको लेने के लिए देर ना करे।
DreamHost Web Hosting की ग्राहक सेवा शीर्ष पायदान पर है। कोई भी यूजर Customer Support के लिए फोन और ईमेल के माध्यम से 24/7 तकनीकी सहायता ले सकते हैं।
Table of Contents
DreamHost की Shared Hosting योजनाएं
DreamHost Web Hosting अपने यूजर को बहुत ही सस्ते में Shared Hosting योजनाये प्रोवाइड करता है। जिसमे आप Unlimited Disk Space और Bandwidth के साथ अनलिमिटेड Email अकाउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
DreamHost Web Hosting Plans and Pricing सभी होस्टिंग योजनाओं के साथ फ्री में एक डोमेन भी प्रोवाइड करता है। और साथ में उसकी सिक्यूरिटी के लिए SSL सर्टिफिकेट भी गिफ्ट करता है।
ड्रीमहोस्ट दो प्रकार की Shared Hosting योजनाएं प्रदान करता है Shared Starter और Shared Unlimited।
DreamHost Shared Starter प्लान
DreamHost Web Hosting पर वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए बहुत ही शानदार होस्टिंग है। Shared Starter प्लान $2.95/Mo में यदि वार्षिक लेते हैं तो आपको 63% तक अपने पैसे को सेव कर सकते हैं।
और यदि यही प्लान मंथली लेते हैं तो आपको हर महीने $1.99 चुकाना पड़ेगा। इसमे किसी भी प्रकार का डिस्काउंट नही मिलेगा। यहां तक कि डोमेन का भी अलग से चार्ज देना पड़ेगा।
Starter प्लान के साथ विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे जो नीचे निम्नलिखित हैं।
1 Website :- ड्रीमहोस्ट के स्टार्टर प्लान में यूजर को सिर्फ एक वेबसाइट होस्ट करने की अनुमति है।
Free Domain:- सिर्फ वार्षिक प्लान लेने पर ही Free Domain प्राप्त किया जाएगा। मंथली प्लान में आपको डोमेन का अलग से चार्ज देना होगा।
Unlimited Traffic:- स्टार्टर प्लान में वेबसाइट पर अनलिमिटेड ट्रैफिक आने पर सर्वर पर कोई भी प्रभाव नही पड़ेगा। क्योंकि DreamHost कभी भी किसी वेबसाइट की ट्रैफिक को ट्रैक नहीं करती है।
WordPress Pre-Installed:- DreamHost Web Hosting में वर्डप्रेस पहले से इनस्टॉल रहता है जिससे यूजर को आसानी हो जाये और उनके टाइम की बचत हो।
Free Migrations:- DreamHost Automated Migration प्लगइन का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को किसी दुसरे Hosting पर आसानी से माइग्रेट कर सकते है जिसका कोई शुल्क भी नहीं देना होगा।
WP Website Builder:- एक खूबसूरत वेबसाईट बनाने के लिए Page Builder का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप सिर्फ ड्रैग और ड्राप करके एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं।
Fast SSD Storage:- सॉलिड स्टेट मेमोरी से वेबसाइट को बहुत गति मिलती है इसमें किसी भी moving पार्ट का उपयोग नहीं होता है।
Free SSL Certificate:- वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए DreamHost Web Hosting द्वारा ऑफर किये गए SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Email:- Shared Starter प्लान में यदि आप ईमेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको $1.67/month पैसा चुकता करना पड़ेगा।
DreamHost Web Hosting Shared Unlimited प्लान
DreamHost Web Hosting के Shared Unlimited प्लान को $2.95/month में खरीद सकते हैं। अनलिमिटेड प्लान और स्टार्टर प्लान के प्राइस में कोई डिफरेंट नहीं है तो इससे बेहतर यही होगा कि आप अनलिमिटेड प्लान की तरफ जायें।
Unlimited Website:- Shared Unlimited प्लान के अंतर्गत आप DreamHost Web Hosting में आप अनलिमिटेड वेबसाइट अलग अलग नीच से रिलेटेड बना पाएंगे।
Unlimited Email:- इस प्लान में आप अपने डोमेन के साथ अनगिनत ईमेल बना सकते हैं। जिसका कोई अलग से चार्ज भी नहीं देना होगा। और इसके आलावा आप उपरोक्त में बताये गए Starter plan के सभी टूल को फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे।
जैसे- WP Website Builder, Fast SSD Storage, Free SSL Certificate, और Free Migration इत्यादि।
DreamHost Managed WordPress Hosting Plans
DreamHost Managed WordPress Hosting योजनाएं उन सभी उपयोगकर्ता के लिए जो वर्डप्रेस होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए बहुत आसानी से डिज़ाइन किया गया है।
DreamHost Web Hosting के पास पास वर्डप्रेस डेवलपर्स की एक विशेषज्ञ टीम है। जो यूजर की साइट को सेट करने और इसे अच्छे से डिजाईन करने में भरपूर सहायता करती है। ड्रीम होस्ट एक High Performance वर्डप्रेस प्लेटफार्म है जो आपके बिज़नस को बढ़ाने के लिए अच्छा और लाभदायक है।
DreamHost Managed WordPress Hosting के अंतर्गत तीन प्रकार का प्लान प्रोवाइड करती है जिसमे विबिन्न टूल्स और प्लगइन फ्री में गिफ्ट करती है।
1. DreamPress मैनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान
एक कामयाब वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत सारी चीज़ों की ज़रुरत पड़ेगी। तभी जाकर आपक एक सफल वेबसाइट बना पाएंगे और अपने बिज़नस को ग्रो कर पाएंगे।
DreamPress Plan को लेने के लिए आप $16.95/mo में खरीद सकते हैं। इस प्लान में SSD Storage 30GB और ईमेल अकाउंट की कोई लिमिट नहीं है जितना चाहें बना सकते हैं। One Click Staging के साथ SSL भी पहले से इंस्टाल हुआ मिलेगा।
2. DreamPress Plus मैनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान
DreamHost Web Hosting का Shared Hosting Plan में DreamPress Plus प्लान को आप $24.95/mo में खरीद सकते हैं।
60GB SSD Storage के साथ अनलिमिटेड बैंडविड्थ तथा Free SSL एवं डेली बैकअप की सुवधा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में वेबसाइट बिल्डर प्लगइन और साथ में अनलिमिटेड CDN का भी लाभ ले सकेंगे।
3. DreamPress Pro मैनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान
हाई फाई वेबसाइट बनाने के लिए इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान को आप $71.95/mo में परचेस कर सकते हैं। इस प्लान के तहत वेबसाइट पर एक महीने में 1 million विजिटर तक ले सकती है।
और यदि आप प्लान को अपग्रेड करना चाहते हैं इस में ये भी सुविधा दी गयी है जिससे आपकी वेबसाइट और शक्तिशाली हो जाएगी।
इसमें SSD स्टोरेज 120GB तथा अन्य सभी टूल आप फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे। जैसे अनलिमिटेड CDN और Free SSL और 24/7 सहायता ले सकते हैं। इस प्लान के अंतर्गत वेबसाइट पर विजिटर की कोई बाध्यता नहीं है।
DreamHost Web Hosting का VPS Hosting Plans
DreamHost VPS Hosting सेवा कस्टमर के लिये बहुत अच्छी और विश्वशनीय तथा तेज़ गति प्रदान करता है। DreamHost की VPS होस्टिंग योजना $15/month से शुरू होती है।
VPS Hosting प्लान के अंतर्गत किसी भी प्रकार की वेबसाइट या एप्लीकेशन बनाने के लिए VPS Hosting Plan का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये 4 प्रकार के प्लान प्रोवाइड करती है VPS Basic, VPS Business, VPS Professional, VPS Enterprise इत्यादि उपलब्ध हैं।
1- VPS Basic (DreamHost Web Hosting)
DreamHost Web Hosting का VPS Basic Hosting प्लान $15.00/mo से शुरू होता है। इस प्लान को नए ब्लॉगर इस्तेमाल कर सकते है।
RAM | 1 GB |
SSD Storage | 30 GB |
Website and Traffic Limit | Unlimited |
SSL | Free |
2- VPS Business
अगर आपका कोई छोटा सा बिज़नस है तो फिर आप इस प्लान की तरफ देख सकते हैं। $30.00/mo का प्लान आपके लिये काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
RAM | 2 GB |
SSD Storage | 60 GB |
Email/Website and Traffic Limit | Unlimited |
SSL | Free |
3- VPS Professional (DreamHost Web Hosting)
पिछले प्लान की तुलना में ये प्लान थोड़ा सा महंगा है इसकी कीमत $60.00/mo है लेकिन स्टोरेज और Ram ज्यादा प्राप्त करेंगे।
RAM | 4 GB |
SSD Storage | 120 GB |
Email/Website and Traffic Limit | Unlimited |
SSL | Free |
4- VPS Enterprises
ये प्लान $120.00/mo में सिर्फ एक महीने के लिए खरीद सकते हैं यदि आप इसको एक साल या इससे ज्यादा दिनों के लिए खरीदते हैं तो आप को 40% तक छूट मिलेगी।
RAM | 8 GB |
SSD Storage | 240 GB |
Email/Website and Traffic Limit | Unlimited |
SSL | Free |
DreamHost Pros
DreamHost Web Hosting एक सस्ती होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है जो अपने कस्टमर को अच्छी सेवाएं प्रदान करता है।
- मुफ्त में एक डोमेन गिफ्ट करता है जो एक साल के लिए है।
- 30 दिन तक होस्टिंग पसंद ना आने के बाद पैसे वापस करने की गारंटी।
- 24/7 कस्टमर को सहायता प्रदान करता है।
DreamHost Cons
इसके सर्वर सिर्फ यूनाइटेड स्टेट में उपलब्ध है जिससे किसी दुसरे देश के कस्टमर को सर्वर के प्रति दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
- होस्टिंग की कीमत ज्यादा है।
- शेयर्ड प्लान में email के लिए अतिरिक्त भुक्तान करना पड़ता है।
Conclusion (DreamHost Web Hosting)
DreamHost Review में अगर देखा जाये तो ये होस्टिंग बहुत भरोसेमंद है वर्डप्रेस के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान करती है।
ये आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए आपसे ज्यदा रेस्पोंसिबिलिटी लेता है। अगर आप इस होस्टिंग के किसी प्लान के बारे में लेने का मन बना रहे हैं तो निचे क्लिक करें।
DreamHost वेब होस्टिंग क्या है?
DreamHost एक वेब होस्टिंग कंपनी है जो वेबसाइट और ब्लॉग होस्टिंग, वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS) होस्टिंग, डेडिकेटेड सर्वर होस्टिंग और क्लाउड होस्टिंग जैसी विभिन्न होस्टिंग सेवाएं प्रदान करती है।
DreamHost की सेवाएं क्या हैं?
DreamHost वेब होस्टिंग सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जो उपयोगकर्ताओं की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करते हुए बनाई गई हैं। इनमें निम्नलिखित शामिल हैं:
वेबसाइट होस्टिंग
वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS) होस्टिंग
डेडिकेटेड सर्वर होस्टिंग
क्लाउड होस्टिंग
WordPress होस्टिंग
डोमेन रजिस्ट्रेशन
DreamHost के लिए कौन से भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं?
DreamHost विभिन्न भुगतान विकल्प प्रदान करता है, जिनमें शामिल हैं:
क्रेडिट कार्ड
डेबिट कार्ड
PayPal
DreamHost की सुरक्षा सुविधाएं क्या हैं?
DreamHost सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देता है और इसके लिए निम्नलिखित सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करता है:
SSL/TLS सर्टिफिकेट
डेटा एन्क्रिप्शन
डेटा बैकअप और रिस्टोरेशन
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
डेटा सेंटर सुरक्षा
ब्र्यांड की सुरक्षा
DreamHost की सहायता कैसे मिलती है?
DreamHost अपने उपयोगकर्ताओं को विभिन्न सहायता सेवाओं की पेशकश करता है, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:
ईमेल सहायता
लाइव चैट सहायता
फोन सहायता
नॉलेज बेस
फोरम्स