Cloudways WordPress Hosting Best Review Hindi 2023: क्या ये बेहतर होस्टिंग है?

क्या आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को Cloudways WordPress Hosting पर शिफ्ट करने का मन बना रहे हैं। या नए यूजर इस Cloudways WordPress Hosting को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो। उनके लिए ये Cloudways WordPress Hosting Review Hindi बहुत काम आने वाला है।

Cloudways WordPress Hosting

एक वर्डप्रेस यूजर के लिए होस्टिंग के प्रति उसकी क्या-क्या आवश्यकतायें होती हैं ये सभी जानकारी इस Cloudways WordPress Hosting Review Hindi में प्राप्त करेंगे। Cloudways एक अपेक्षाकृत बिलकुल नई कंपनी है। जो हाल ही में Web Hosting Industries में बहुत छाई हुई है।

लेकिन Cloudways Hosting के वेबपेज को देखते हैं तो यह थोड़ा संका में डाल सकता है। Cloudways Hosting सीधे कोई भी वेब होस्टिंग नहीं बेचते हैं। वे वास्तव में इसे अन्य लोगों से खरीदते हैं और फिर इसे आपको फिर से बेचते हैं।

क्या Cloudways WordPress Hosting आपके लायक है या नहीं

इसलिए Cloudways Hosting के कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जानते हैं। मेरा मानना ​​है कि खरीदने से पहले इसके बारे में आप सभी लोगों को पता होना चाहिए।

इस Cloudways WordPress Hosting का इस्तेमाल करने के बहुत तरह के फायदे मिलते हैं। इस होस्टिंग का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। Cloudways WordPress Hosting के सर्वर को आप खुद से नियंत्रण कर सकते हैं। Cloudways WordPress Hosting Price या बजट अन्य होस्टिंग की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है।

अतः Cloudways WordPress Hosting का लक्ष्य Cloud-Based Hosting को बहुत ही सरल बनाना है ताकि सभी लोग इस प्रकार की Cloudways WordPress Hosting से फ़ायदा उठा सकें। यह एक मैनेज्ड क्लाउड सर्विस है जो अन्य प्लेटफार्मों के बीच वर्डप्रेस का सपोर्ट करती है।

अब Cloudways WordPress Hosting Review Hindi के साथ आप उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस के माध्यम से आसानी से एक हाई परफॉरमेंस क्लाउड सर्वर पर एक बेतरीन वेबसाइट बना सकते हैं। और अपना ज्ञान अपनी वेबसाइट के माध्यम से दूसरों तक पहुंचा सकते हैं।

Cloudways WordPress Hosting के Feature (फीचर)

सबसे पहले आपको यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि Cloudways सिर्फ एक प्रकार की होस्टिंग प्रदाता नहीं है। Cloudways WordPress Hosting आपको DigitalOcean, Linode, Vultr, AWS और Google Cloud सहित कई क्लाउड होस्ट हैं। जिनमें से किसी एक पर वेब एप्लिकेशन सेट करने में सक्षम बनाता है।

जब आप Cloudways WordPress Hosting पर नयी वेबसाइट बनाते हैं तो ये आपको सभी प्रकार की सुविधाएँ देता है।

कौनसा सर्वर अपनी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं ये डिपेंड करता है कि आप कौनसा होस्टिंग प्लान रजिस्टर किये हैं।

Cloudways WordPress Hosting आपको कुछ ही समय में अपनी पसंद के क्लाउड प्रदाता का उपयोग करके एक अच्छी सी वेबसाइट बनाने में आपको सक्षम बनता है। अगर देखा जाये तो Cloudways WordPress Hosting का इस्तेमाल करना सबसे आसान है किसी अन्य होस्टिंग प्रदाता के मोकाबले।

सर्वर को कॉन्फ़िगर करने के लिए इस होस्टिंग के अनुसार कुछ अन्य फीचर का भी इस्तेमाल कर पाएंगे जो निचे निम्नलिखित हैं।

  • एक क्लिक में SSL Certificate का पूरा Setup कर पाएंगे
  • आपको PHP का बहुत सारा Version सहायता के लिए उपलब्ध किया जाता है
  • MySQL और MariaDB जैसे डाटा बसे मैनेजमेंट सिस्टम आपको मोहैया कराया जायेगा
  • SSH और FTP  Cloudways WordPress Hosting में आसानी से एक्सेस कर पाएंगे 

Cloudways WordPress Hosting आपको Email होस्ट करने या किसी पार्टी को सेंड करने की अनुमति नहीं देता है।

अगर कोई email भेजना चाहते हैं तो आप SendGrid का उपयोग कर सकते हैं। या फिर आप Cloudways Email Hosting खरीदकर अपने Massage को स्टोर कर कर सकते हैं।

देखा जाये तो Cloudways WordPress Hosting इतनी सुविधाए देता है कि मानों एक खजाने की तरह है और सुविधाओं का अम्बार लगा हुआ है।

Cloudways WordPress Hosting

Cloudways WordPress Hosting की Performance

आपने वेबसाइट बनाने के बाद अगर वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आता है और सर्वर इसको सहन नहीं कर पता है। तो आप किसी भी वक्त RAM और Storage परफॉरमेंस को बढ़ा सकते हैं और वेबसाइट को Manage कर सकते हैं।

  • Free Migration :- किसी अन्य Hosting प्लेटफार्म पर वेबसाइट को निशुल्क में माइग्रेट कर सकते हैं।
  • 24/7 Support :- Cloudways Hosting अपने कस्टमर की हेल्प के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। जिससे कस्टमर को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप बेझिझक हेल्प ले सकते हैं।
  • Free SSL Certificate :- आप आसानी से वेबसाइट को SSL के माध्यम से सिक्योर कर सकते है।

Cloudways WordPress Hosting प्लान और Budget

Cloudways WordPress Hosting 5 प्रकार के प्लान प्रोवाइड करती है जो अलग अलग मूल्य के साथ बहुत सारे टूल्स की सुविधा फ्री में प्रोवाइड करती है।

DigitalOcean Hosting प्लान

इसके अंतर्गत DigitalOcean Hosting Plan में दो तरह के प्लान उपलब्ध हैं जिसमे Premium और दूसरा Standard है। इन दोनों प्लान में कोई खास फर्क नहीं है।

A – DigitalOcean Premium प्लान- Cloudways WordPress Hosting के DigitalOcean Premium प्लान $12/mo $26/mo, $50/mo, $96/mo के हिसाब से इन सभी प्लान को खरीद सकते हैं।

जैसे जैसे प्राइस बढ़ेगी उसी हिसाब से RAM और Storage, Processor बढ़ेगा। तथा टूल्स की सुविधा में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

$12/Month- इस प्लान में आप 1GB RAM, 1 Core Processor और 25GB Storage के साथ बहुत सारी सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

  • Cloudflare Add-on टूल का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे
  • Free SSL जिससे आपकी वेबसाइट सिक्योर रहेगी
  • 24/7 कस्टमर सपोर्ट मिलेगा
  • Automated Backup मिलेगा

$26/Month- प्लान में आप 2GB RAM, 50GB Storage और 1 Core Processor के साथ आप इसमें अन्य सभी टूल्स के अलावा Free Object Cache Pro टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे।

$50/Month- इस प्लान में आप कुछ अतिरिक्त स्टोरेज और प्रोसेसर प्राप्त करेंगे।

  • RAM 4 GB
  • Processor 2 Core
  • Storage 80 GB

$96/Month- इस प्लान के अंतर्गत आप ऊपर के प्लान में दिए गए सभी टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे तथा स्टोरेज और प्रोसेसर भी अधिक प्राप्त करेंगे।

  • RAM 8 GB
  • Processor 4 Core
  • Storage 160 GB

B- DigitalOcean Standard प्लान- DigitalOcean का Standard प्लान प्रीमियम प्लान से थोड़ा सस्ता है लेकिन सभी टूल और स्टोरेज Premium प्लान की तरह ही है। जो $10/mo, $22/mo, $42/mo, $80/mo में चार तरह के प्लान को खरीद सकते हैं।

Cloudways WordPress Hosting VULTR प्लान

Cloudways के अंतर्गत Vultr Hosting Plan में भी आपके लिए दो तरह के प्लान उपलब्ध हैं। High Frequency और दूसरा Standard प्लान है। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है के आप कौनसा प्लान Choose करते हैं।

VULTR High Frequency प्लान- इस मे भी आप 4 तरह के अलग अलग मूल्य दर से होस्टिंग ले सकते हैं।

  • $13/Month- इसमें आपको 1GB RAM और 1GB प्रोसेसर के साथ 32GB का Storage प्राप्त करेंगे। जो कि एक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए पर्याप्त है।
  • $26/Month- ये प्लान आप मात्र $26 प्रति महिना के हिसाब से खरीद सकते हैं। इस प्लान में आपको Free Object Cache Pro टूल्स की सुविधा दी जाएगी। इसमें RAM 2GB और  Processor 1 Core एवं Storage 64GB प्राप्त करेंगे।
  • $50/Month- इसके अंतर्गत आप RAM 4GB और Processor 2 Core तथा Storage 128GB तक प्राप्त करेंगे। और अगर टूल की बात करें तो ऊपर वाले प्लान के भांति ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • $100/Month- इसमें भी वही सारा टूल मिलेगा जो $50 में ख़रीदे हैं लेकिन Storage 256GB और Processor 3 Core और RAM 8GB तक हासिल करेंगे।

2nd VULTR Standard प्लान– ये प्लान High Frequency प्लान से थोड़ा सा सस्ता पड़ेगा $11/month, $23/month, $44/month, $84/month और Storage RAM Processor में भी कुछ कमी है। लेकिन टूल्स आपको वह सब मिलेगा जो High Frequency प्लान में मिलेगा।

Linode Cloudways WordPress Hosting प्लान

Cloudways WordPress Hosting में Linode Hosting Plan भी बहुत ही बेहतरीन है और ये प्लान भी $12/month से शुरू होता है। जोकि ये अपने आप में बहुत ही खास है आप जब चाहें इसके प्लान को अपग्रेड कर सकते हैं। और Auto Backup की सुविधाएँ भी इस प्लान में हासिल कर पाएंगे।

$12/Month- इस प्लान में आप Cloudflare Addon और Free SSL तथा Free Migration की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

  • RAM 1GB
  • Processor 1 Core
  • Storage 25GB

$24/Month- दुसरे प्लान में आप स्टोरेज ज्यादा प्राप्त करेंगे तथा Free Object Cache Pro का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

  • RAM 2GB
  • Processor 1 Core
  • Storage 50GB

$50/Month- ये प्लान थोड़ा महंगा है लेकिन इसमें आपको स्टोरेज और प्रोसेसर ज्यादा मिलता है जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा डाटा स्टोर कर पाएँगे।

  • RAM 4GB
  • Processor 2 Core
  • Storage 80GB

$90/Month- Linode Hosting का ये Plan सबसे मंहगा है इस प्लान के तहत आप किसी भी तरह की वेबसाइट बिल्ड कर सकते हैं।

  • RAM 8GB
  • Processor 4 Core
  • Storage 160GB

AWS Cloudways WordPress Hosting प्लान

Amazon Web Service यानि AWS ये एक Cloud Computing Hosting Platform प्रोवाइड करती है। जो Virtual मशीनों के द्वारा वेबसाइट बनाने की सेवाए प्रदान करता है। Amazon Web Service (AWS) बहुत तरह की सेवाए प्रदान करता है जो निचे निम्नलिखित हैं।

  • EC2- Elastic Compute Cloud
  • S3- Simple Storage Service
  • RDS- Relational Database Service
  • EBS- Elastic Block Store
  • Auto Scaling, Elastic Load Balancing

और भी बहुत तरह की सेवाए प्रदान करता है जिसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।AWS की स्थापना 2002 में अमेरिका के वाशिंगटन में हुई थी इसने पहले स्टॉक एक्सचेंज के रूप में अपने बिज़नस को आगे बढ़ाया। और फिर धीरे धीर अन्य क्षेत्रो में अपने कदम बढाकर अपने आपको पूरी दुनिया में लोहा मनवाया।

AWS अमेज़न डॉट कॉम की सहायक कंपनी है जो डेवलपर व्यवसायों और उपभोगताओं के लिए क्लाउड आधारित सेवाएं प्रदान करती है। जिसमे से एक वेब होस्टिंग भी है।

Amazon Web Service (AWS) Price और फीचर

AWS 4 प्रकार के मूल्य में वेब होस्टिंग प्रोवाइड करती है जो अपने मूल्यों के अधर पर अलग अलग विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं। Cloudways Hosting पर सर्विस और टूल से रिलेटेड अगर बात की जाये तो Free Object Cache Pro टूल है जो इस होस्टिंग की शान बढ़ाता है।

इस टूल की माध्यम से आप किसी भी इमेज या फोटो को अपने डेटाबेस में फिर से रिकवर कर सकते हैं। अगर बहुत सारी इमेज स्टॉक और आप इसे होस्टिंग लोड करना चाहते हैं तो ये आपका बहुत समय बचा सकता है।

$36.51/mo- ये प्लान अन्य होस्टिंग प्लान से थोड़ा महंगा है लेकिन इसकी सेवाओं के आधार पर इसे मंहगा नहीं कह सकते हैं।

  • RAM 2GB
  • vCPU 2
  • Storage 20GB

AWS होस्टिंग के साथ आप कुछ टूल की सुविधा का लाभ उठा पयेंगे जो सभी होस्टिंग ये सर्विस प्रोवाइड करती है। Cloudflare Add-on और Free SSL और साथ ही वेबसाइट को माइग्रेट करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। Amazon Web Service वेबसाइट के लिए Automated Backups की सुविधा भी देती है तथा SSH and SFTP Access का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

$86.77/mo- इस प्लान में स्टोरेज और RAM को थोड़ा ज्यादा मिलेगा जिससे वेबसाइट की लोड क्षमता बढ़ जाएगी।

  • RAM 4GB
  • vCPU 2
  • Storage 20GB

$176.26/mo- सभी सेवाओं का लाभ इस प्लान में भी उठा पाएंगे। इस होस्टिंग में अगर आप स्टोरेज ज्यादा लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए extra पेमेंट करना पड़ेगा।

  • RAM 8GB
  • vCPU 2
  • Storage 20GB

$274.33/mo- 

  • RAM 16GB
  • vCPU 2
  • Storage 20GB

इस होस्टिंग का आप कोई भी ट्रायल version नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे।

Cloudways WordPress Hosting के Pros और Cons

Cloudways WordPress Hosting रिव्यु में आपने होस्टिंग के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त की इसकी परफॉरमेंस और फीचर तथा सपोर्ट के बारे में कुछ Pros और Cons जानते हैं।

Pros पक्ष

  • इस होस्टिंग में Server की सुविधा काफी अच्छी है।
  • आप खुद से इसके सर्वर को कण्ट्रोल कर सकते है।
  • आप बहुत की कम समय में वर्डप्रेस वेबसाइट सेटअप कर सकते हैं।

Cons विपक्ष

  • अन्य होस्टिंग की तुलना में इसका बजट थोड़ा ज्यादा होता है।
  • हेल्पिंग सेवाएं ठीक हैं लेकिन बहुत अच्छी नहीं है।
  • ये अन्य लोगों से होस्टिंग खरीदते हैं और फिर इसे आपको फिर से बेचते हैं।

Conclusion

अगर आप Cloudways WordPress Hosting की तरह कोई सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। और उनके सभी फीचर से लाभ उठा रहे हैं। जिसको आप उपयोग करने में बहुत सक्षम हैं तो ऐसे प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाना बहुत आसान है। आप भी इस होस्टिंग के बारे में इच्छुक हैं तो Cloudways WordPress Hosting की तरफ देख सकते हैं।

FAQ

क्या Cloudways WordPress Hosting सबसे अच्छी है?

जी हां, बिलकुल Cloudways WordPress Hosting एक बेहतरीन होस्टिंग सेवा है।

क्या Cloudways Hosting सस्ता है?

नहीं, Cloudways सस्ता नहीं है, लेकिन यह Key Quality और अच्छा प्रदर्शन प्रदान करता है।

क्या Cloudways मे Help सर्विस उपलब्ध है?

हां, Cloudways प्रशासनिक सहायता प्रदान करता है, लेकिन जिम्मेदारी आपके पास होती है।

Leave a Comment