Hindi Tech Info पर Guest Post कैसे सबमिट करें

Hello, हिंदी टेक इन्फो पर आने वाले सभी Visitors लोग ये जानते होंगे कि ये किस बारे में है। यदि आप भी हिंदी टेक इन्फो से प्रेरित हैं। और आप भी इस तरह की फील्ड में ज्ञान रखते हैं तो उन्हें अपने मन मे ना रख कर हमारे ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं।

जिससे आपके ज्ञान में भी बढ़ोतरी होगी  और लोगो को भी आपके बाटे गए ज्ञान से फायदा होगा।

यदि आप लोगों की मदद करना चाहते हैं तो हिंदी टेक इन्फो ब्लॉग पर guest पोस्ट पेज पर जाकर अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं।

Post लिखने के दौरान कुछ पॉइंट का ध्यान रखे

  • आपने जो भी पोस्ट लिखी है वह इंटरनेट पर मौजूद किसी पोस्ट की कॉपी ना की गयी हो आपकी पोस्ट बिल्कुल फ्रेश होनी चाहिए।
  • जिस टॉपिक पर पोस्ट लिखी है उस पोस्ट से रिलेटेड 2 से 3 इमेज ज़रूर रखे। इमेज PNG या JPG में होनी चाहिए।
  • पोस्ट की लेंथ मिनिमम 800 वर्ड की होनी चाहिए। और यदि 2000 वर्ड तक या उससे भी अधिक हो जाये तो ज़्यादा बेहतर रहेगा।
  • आपने जो भी पोस्ट लिखी है उसकी रियलिटी होनी चाहिए। यानी आपकी पोस्ट जिस टॉपिक पर हो उसका इस्तेमाल करंट में हो रहा हो।
  • आपने जो पोस्ट लिखा है उसके बारे में पूरा ज्ञान होन चाहिए ताकि पोस्ट पर कमेंट करने वाले यूजर की हेल्प कर सकें। और यूजर का पोस्ट से इंटरेस्ट बना रहे।
  • आप सिर्फ हिंदी में Post लिखें और पोस्ट के दौरान जो इंग्लिश वर्ड आते है आपको लगे कि इसे इंग्लिश में लिखना चाहिए तब आप उसको इंग्लिश में लिख सकते हैं।

पोस्ट किस प्रकार की होनी चाहिए

  • पोस्ट में 800 शब्द या इससे अधिक होने चाहिए अन्यथा पोस्ट approve नही की जाएगी।
  • पोस्ट से रिलेटेड काम से कम 3 इमेज होने चाहिए इमेज की क्वालिटी ज़्यादा हाई नही चाहिए। इमगै पर copyright का इशू ना आये। इस लिए आप फ्री कॉपीराइट इमेज का ही इस्तेमाल करें।
  • एक पैराग्राफ की लेंथ कम से कम 30 वर्ड की चाहिए क्योंकि हिंदी में छोटे पैराग्राफ वाले पोस्ट ही एक्सेप्ट किये जायेंगे।
  • पोस्ट में यदि कोई लिंक दिए हैं तो सही सही लिंक ऐड करें बेकार या फालतू की लिंक बिल्कुल भी न लगाएं।

Guest Post करने का फायदा

यदि आप हिंदी टेक इन्फो ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं तो आपको भी कुछ फायदा होगा जो नीचे निम्नलिखित है।

  • आप जो भी पोस्ट भेजेंगे उसको हिंदी टेक इन्फो पर पोस्ट किया जाएगा। तथा साथ ही साथ आपका नाम भी दिया जाएगा तथा आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक बजी दिया जाएगा। जिससे आपके ब्लॉग को बैकलिंक मिलेगी।
  • ज़रूरी नही के आप खुद की वेबसाइट बनाओ तभी जाकर आप को लोगो के बीच पहचान मिलेगी। बल्की दुसरो की वेबसाइट पर भी अपना ज्ञान शेयर कर सकते हैं।

Note: यदि कोई विज़िटर किसी प्रोडक्ट या अन्य सर्विस का प्रमोशन करवाना चाहते हैं। आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं और सारी डिटेल ले सकते हैं।

पोस्ट लिखने का इम्पोर्टेन्ट टॉपिक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म – आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में लिख सकते हैं। उनपर कैसे एकाउंट बनाये तथा उन्हें कैसे अर्निंग का स्त्रोत बनाएं।

ब्लॉगिंग – वर्डप्रेस और ब्लॉगर तथा अन्य किसी प्लेटफार्म जिसपर ब्लॉगिंग की जाती है उससे संबंधित जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

टेक्निकल कोर्स – आप किसी टेक्निकल कोर्स के बारे ब्लॉग पर जानकारी शेयर कर सकते है। ध्यान रहे कि जानकारी अच्छी हो और फ्री हो।

पैसे कैसे कमाएं – आज के युग मे हर कोई पैसा कमाना चाहता है तो इससे संबंधित पोस्ट की काफी वैल्यू दी जाती है। बेशर्ते ये कोई फ्रॉड तरीका नही हो। और खास कर एफिलिएट मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग बारें में पोस्ट कर सकते हैं।

मोबाइल और लैपटॉप – मोबाइल और लैपटॉप से संबंधित पोस्ट लिखकर जैसे कि इनमें किसी प्रॉब्लम को फेस करते हैं तो कैसे उसको दूर करें इत्यादि।

Guest Post के लिए नियम एवं शर्ते

  • जो भी पोस्ट हिन्दी टेक इन्फो पर पब्लिश की जाएगी व किसी अन्य वेबसाइट पर नही होनी चाहिए। पोस्ट पब्लिश करने से पहले उसकी Plagiarism चेक की जाएगी उसके बाद ही पब्लिश की जाएगी।
  • पोस्ट में ऐसी तैसी या फर्जी लिंक पब्लिश नही की जाएगी।
  • यदि पोस्ट कोई affiliate से संबंधित लिंक रहेगी तो उसे रिमूव कर दिया जाएगा। और कंटेंट में यदि कोई कमी या ज़्यादती रहेगी तो उसे दोबारा एडिट करने का मुझे पूरा अधिकार है।

हिंदी टेक इन्फो पर Guest Post कैसे सेंड करें

कोई भी यूजर जो हिंदी टेक इन्फो पर गेस्ट पोस्ट करना चाहे तो वह ऊपर मेनू में दिए गए Guest Post ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पोस्ट भेज सकते हैं।