आप MSN पर आसानी से Microsoft Account बना सकते है। MSN एक सर्च इंजन है जो पुरे दुनिया में बहुत चर्चित है। इसका इस्तेमाल अमेरिका और यूरोप में ज़्यादा किया जाता है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो MSN को नहीं जानता होगा और Microsoft Account ना बनाया होगा।
MSN पर Microsoft Account यानी ईमेल अकाउंट बनाकर इसके द्वारा हम वीडियो वॉलपेपर और म्यूजिक इत्यादि लोड कर सकते हैं। तथा देख और सुन भी सकते हैं। और इसके द्वारा ईमेल बनाकर अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं और ईमेल प्राप्त और अन्य को भेज सकते हैं।
आप ऐसा तभी कर सकते हैं जब आप के पास Microsoft Account होगा। और यदि आप के पास MSN का अकाउंट नहीं है तो चलिए देखते हैं की इस पर कैसे ईमेल अकाउंट बनाते हैं।
Gmail Par email id kaise banaye
Yahoo par email id kaise banaye
PayPal par account banane ka asaan tarika
Table of Contents
MSN पर Microsoft Account कैसे बनायें
सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में www.msn.com का लिंक डालकर या यहाँ क्लिक कर ओपन करें। और जब MSN साइट्स पूरी तरह से खुल जाये तब आप ऊपर दाहिने साइड में दिखाई दे रहे Sign In ऑप्शन पर क्लिक करें। और आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी।
Microsoft Account Signin
1. Email :- आपने यदि पहले ईमेल बनाया है तो इस बॉक्स में अपना ईमेल डालकर खोल सकते हैं।
2. Create One :- अगर आप नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप Create one के ऑप्शन पर क्लिक करें तब आपके सामने एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी। आप उसमे सबसे निचे वाले ऑप्शन Get a new email address पर क्लिक करें तब आपके सामने एक नयी विंडो फिर ओपन हो जाएगी।
Create Microsoft Account
1. User Name :- अब आप Choose Your User Name के बॉक्स में आजायें और उस में आप किस तरह के यूजर नाम लेकर ईमेल बनाना चाहते हैं टाइप करें। जैसे- yourname
2. Email Types :- अब आप इस arrow button पर click कर लें।
3. Select types :- जिस टाइप की ईमेल एड्रेस बनाना चाहते हैं outllok.com या फिर outlook.in या hotmail.com वह यहाँ से सेलेक्ट करें।
4. Next :- अब आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें और अगले स्टेप में आ जाएँ।
Create a Password
1. Password :- अब आप अपना पासवर्ड डालें। पासवर्ड ऐसा होना चाहिए कि टेक्स्ट और नंबर मिलाकर पासवर्ड बनायें और उस पासवर्ड को याद भी रखें क्योंकि जब भी आपको MSN पर लॉगिंन करना होगा तो आपका बनाया हुआ यूजर नाम और पासवर्ड ही डालकर खोल सकते हैं। जैसे पासवर्ड कैसा होना चाहिए। (abc123!@#).
2. Show Password :- आप इस चेक बॉक्स पर क्लिक कर अपना पासवर्ड देख सकते हैं।
3. I Would like :- आप इस के चेक बॉक्स पर टिकमार्क लगा दें।
4. Next :- आप इस नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर अगले स्टेप में आजायें।
Whats Your Name
1. First Name :- आप इस बॉक्स में अपने नाम का पहला नाम डालें जैसा के आप इमेज में हैं।
2. Last Name :- अब आप इस बॉक्स में अपना आखरी नाम डालें जैसे इमेज में दिया गया है।
3. Next :- सब भर जाने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर अगले स्टेप में आजायें।
What’s Your Birth Date
1. Country/Region :- इस बॉक्स में आप अपने देश का नाम सेलेक्ट करें।
Birth Date :- अब आप अपनी date of birth यहाँ से सलेक्ट करें।
2. Date वाले बॉक्स पर जाएँ और उसमे तारीख सेलेक्ट करें।
3. Month वाले बॉक्स में आप महीना सेलेक्ट करें।
4. Year के बॉक्स में वर्ष सेलेक्ट करें।
5. Next :– सब पूर्ण हो जाने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर अगले स्टेप में आजायें।
Fill Captcha Code in Microsoft Account
1. Enter the Characters :- आप इस बॉक्स में दिखाई दे रहे कैप्चा कोड टाइप करें।
2. New :- अगर आपको कैप्चा कोड समझ न आये तो आप यहाँ क्लिक करके नया कोड ला सकते हैं।
3. Audio :- यहाँ से आप कोड को ऑडियो में सुन सकते हैं और बॉक्स में टाइप कर सकते हैं।
4. Next :- जब आप का कोड टाइप कर लें तब आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें आपका Microsoft Account बन चूका है। अब आप अपना Microsoft Account sign in कर के देख सकते हैं।
Very nice post
Thanks
altaf jee aapne msn par account banane ke bare me bahut hi acchi jankari di he uske liye aapko thanks…
Thanks Brij ji