WP Engine Managed Hosting Review में जानते हैं कि क्या ये होस्टिंग खरीदने के लायक है। और क्या ये दूसरी होस्टिंग के मोकाबले अच्छी सेवाएं प्रदान करती है। आज के समय इन्टरनेट पर बहुत सारे सस्ते होस्ट प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जो अपने अनुसार अच्छी सेवा प्रदान करते हैं।
यदि आप अधिक Oriented Performance और Concierge Service की तलाश कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए WP Engine Managed Hosting Review देख सकते हैं। WP Engine WordPress Hosting एक Specific वेब होस्ट है। WP engine होस्ट Managed Plan का प्रस्ताव करता है जो वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म के लिए पूरी तरह से अनुकूलित हैं।
दूसरी WordPress Hosting की तुलना में WP engine के होस्टिंग प्लान बिल्कुल भी सस्ते नहीं हैं। इसलिए आप लोगों के लिए बेहद ज़रूरी है कि पहले इस होस्टिंग के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल करलें की इस होस्टिंग की सर्विस को खरीदने लायक है या नहीं।

बहुत सारे यूजर के डिमांड पर हमने आपकी मदद करने के लिए WP Engine Managed Hosting Review करने जा रहे हैं। Siteground Hosting Review भी यहाँ से पढ़ सकते हैं।
हम इस पोस्ट में WP Engine Managed Hosting की कुछ Feature Support और इसकी परफॉरमेंस के बारे में चर्चा करेंगे जिसे आपको जानना बहुत ज़रूरी है।
Table of Contents
WP Engine Managed Hosting Review और स्पेसिफिक फीचर के बारे में
यदि आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट फ़ास्ट लोड हो और साथ सिक्योर भी हो तो आप Managed Hosting खरीद सकते हैं। जब Managed वर्डप्रेस होस्टिंग की बात आती है तो WP engine का नाम सबसे ऊपर आता है। WP engine वर्डप्रेस-Specific Feature प्रदान करती है।
- आप पुराने होस्टिंग प्लेटफार्म माइग्रेशन करना चाहते हैं तो ये काम आप आसानी से और बहुत फ़ास्ट कर सकते हैं।
- एक मुफ्त में सिक्योर सॉकेट लेयर्स (SSL) Certificate प्राप्त कर सकते हैं जो आपकी वेबसाइट को सुरक्षा प्रदान करता है।
- स्टेजिंग साइट स्थापित करने के लिए समर्थन प्राप्त कर सके हैं।
- बहुत सारे परफॉरमेंस ट्रैकिंग और diagnostic विकल्प उपस्थित हैं।
WP Engine Managed Hosting विभिनिम्न प्रकार के प्लान प्रोवाइड करती है।
- Managed Hosting
- Managed Hosting Plus
- Secure Hosting
- Ecommerce Hosting
1. WP Engine Managed Hosting | मैनेज्ड होस्टिंग
WP Engine Managed Hosting इस प्लान के अंतर्गत 4 तरह के प्लान प्रोवाइड करती है जिसमे अलग अलग मूल्य के आधार पर विभिन्न प्रकार के टूल और थीम सम्मिलित हैं। चलिए एक एक करके सभी Plan के बारे में जानते हैं।
(i) Managed Hosting Startup प्लान
WP Engine Managed Hosting Review में Managed Hosting का Startup प्लान के बारे में जानते हैं की इस प्लान में किस प्रकार की सुविधाए उपलब्ध हैं। ये Plan आप $25 प्रति महिना में खरीद सकते हैं। इस प्लान को आप 1 साल के लिए खरीदते हैं तो $360 है लेकिन आपको इसमें $60 का Discount मिलेगा। जिससे आप केवल $300 का भुगतान करेंगे।
Startup Plan के Features
इस प्लान के अंतर्गत कुछ निम्नलिखित फीचर है।
- 10 Premium Theme :- आप 10 Premium Theme का फ़ायदा उठा सकते हैं।
- 24/7 Support :- WP Engine की कस्टमर सेवाएं 24/7 उपलब्ध रहती है जिससे अगर आपको फ्यूचर में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है। तो आप इनके सपोर्ट स्टाफ से बात कर के अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
- Free Automated Migrations :- यदि आप किसी दूसरी होस्टिंग से WP Engine Managed Hosting में मूव करते हैं तो इसके Automated Migration टूल के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
- Daily Backup :- वेबसाइट का Daily Backup प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट हैक होजाने या अन्य किसी कारणवश कोई दिक्कत आती है तो Daily Backup से अपने सभी कंटेंट फिर से अपलोड कर सकते हैं।
- One Click Staging Site :- WP Engine WordPress Hosting पर एक क्लिक में आपकी वेबसाइट स्टेजिंग या रन हो जाएगी।
- Sites Included :- Managed Hosting Startup Plan में आप सिर्फ एक वेबसाइट ही Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 25000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 10GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करेगा। ये स्टोरेज एक वेबसाइट के लिए काफी है।
(ii) WP Engine Managed Hosting Professional प्लान
WP Engine Managed Hosting Review में आपको अपना ब्रांड बनाने के लिए ये प्लान निर्णायक साबित हो सकता हैं। ये प्लान Startup Plan से थोडा महंगा है। लेकिन इस प्लान में आपको कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ भी मिलने वाली हैं। WP Engine Managed Hosting Professional प्लान को खरीदने के लिए एक महीने का $49 Payment करना पड़ेगा।
क्योंकि इसमें एक वेबसाइट के बजाये 3 वेबसाइट बना सकते हैं। यदि इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $590 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $708 है। जिससे आपकी $118 की बचत हो जाएगी।
Professional प्लान के Features :- प्रोफेशनल प्लान के अंतर्गत क्या क्या फीचर हैं चलिए देखते हैं।
- 24/7 support
- 10 premium themes
- Free automated migrations
- Daily backups
- Free SSL and SSH
- One-click staging site
- Sites Included :- Managed Hosting Professional Plan में आप 3 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- इस होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 75000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 15GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करेगा।
(iii) WP Engine Managed Hosting Growth प्लान
WP Engine Managed Hosting Review में आपको अपने बिज़नस का ग्रो करने के लिए ये प्लान निर्णायक साबित हो सकता हैं। WP Engine Managed Hosting Growth प्लान को खरीदने के लिए एक महीने का $95 Payment करना पड़ेगा। क्योंकि इस प्लान में 10 वेबसाइट बना सकते हैं।
यदि इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $1150 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $1380 है। जिससे आपकी $230 की बचत हो जाएगी।
Growth प्लान के Features :- Growth प्लान के अंतर्गत कैसे फीचर हैं चलिए देखते हैं।
- 24/7 support
- 10 premium themes
- Free automated migrations
- Daily backups
- Free SSL and SSH
- One-click staging site
- Sites Included :- WP Engine Managed Hosting Growth प्लान में आप 10 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- इस होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 100000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 20GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोर करेगा।
(iv) WP Engine Managed Hosting Scale प्लान
WP Engine Managed Hosting Review में Scale प्लान आपके experience को बढ़ाने के लिए वेबसाइट की लिमिट और बहुत ही higher capacity मिलने वाली है।
Managed Hosting Scale प्लान को खरीदने के लिए एक महीने का $241 Payment करना पड़ेगा। क्योंकि इस प्लान में 30 वेबसाइट बना सकते हैं।
यदि इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $2900 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $3480 है। जिससे आपकी $580 की बचत हो जाएगी।
- Sites Included :- Managed Hosting Scale प्लान में आप 30 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- इस होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 400000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 50GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोर करेगा।
2. WP Engine Managed Hosting Plus | मैनेज्ड होस्टिंग प्लस
WP Engine Managed Hosting Review में Managed Hosting Plus प्लान के अंतर्गत 4 प्रकार के प्लान प्रोवाइड करती है। जिसमे अलग अलग मूल्यों के आधार पर विभिन्न प्रकार के टूल और थीम सम्मिलित हैं। चलिए एक एक करके सभी Plan के बारे में जानते हैं।
(i) WP Engine Managed Hosting Plus Startup प्लान
WP Engine Managed Hosting Review में Managed Hosting Plus का Startup प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि Managed Hosting Plus प्लान में किस प्रकार की सुविधाए उपलब्ध हैं। WP Engine Managed Hosting Plus Startup Plan आप $28 प्रति महिना देकर खरीद सकते हैं।
Managed Hosting Plus Startup Plan को आप 1 साल के लिए खरीदते हैं तो इसकी निर्धारित फीस $408 है। लेकिन आपको इसमें $68 का Discount मिलेगा। जिससे आप केवल $340 का भुगतान करके प्राप्त करेंगे।
Startup Plus Plan के Features
इस प्लान के अंतर्गत कई तरह के निम्नलिखित फीचर है।
- Auto Plugin Update :- ये प्लान लेने पर वेबसाइट के लिए जो भी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं उनका नया version आने पर आटोमेटिक अपडेट होती रहेंगी।
- Test Third Party Plugin :- जब भी प्लगइन का updation आयेगा तो ये पहले प्लगइन की जांच पड़ताल करेगा कि कहीं ये प्लगइन थर्ड पार्टी की तो नहीं है।
- As You Like Updation Plugin :- Choose Which Plugin are Auto Update आप्शन भी इस प्लान के तहत जोड़ा गया है।
- 10 Premium Theme :- आप 10 Premium Theme का फ़ायदा उठा सकते हैं।
- 24/7 Support :- WP Engine की कस्टमर सेवाएं 24/7 उपलब्ध रहती है जिससे अगर आपको फ्यूचर में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है। तो आप इनके सपोर्ट स्टाफ से बात कर के अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
- Free Automated Migrations :- यदि आप किसी दूसरी होस्टिंग से WP Engine Managed Hosting में मूव करते हैं तो इसके Automated Migration टूल के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
- Daily Backup :- वेबसाइट का Daily Backup प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट हैक होजाने या अन्य किसी कारणवश कोई दिक्कत आती है तो Daily Backup से अपने सभी कंटेंट फिर से अपलोड कर सकते हैं।
- One Click Staging Site :- WP Engine Managed Hosting पर एक क्लिक में आपकी वेबसाइट स्टेजिंग या रन हो जाएगी।
- Sites Included :- WP Engine Managed Hosting Plus Startup Plan में आप सिर्फ एक वेबसाइट ही Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 25000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 10GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करेगा। ये स्टोरेज एक वेबसाइट के लिए अत्यधिक है।
(ii) Managed Hosting Plus Professional प्लान
WP Engine Managed Hosting Review में आपको अपना ब्रांड बनाने के लिए ये प्लान निर्णायक साबित हो सकता हैं। ये प्लान Plus Startup Plan से थोडा महंगा है। क्योंकि Plus Startup प्लान में आपको 3 वेबसाइट बनाने की सुविधाएँ मिलने वाली हैं।
WP Engine Managed Hosting Plus Professional प्लान को खरीदने के लिए आप एक महीने का $52 Payment देंगे। क्योंकि WP Engine Managed Hosting Plus Professional एक वेबसाइट के बजाये 3 वेबसाइट बना सकते हैं।
और अगर WP Engine Managed Hosting Plus Professional प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $630 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $756 है। जिससे आपकी $126 की बचत हो जाएगी। और अतिरिक्त सुविधाओं के बारे में बात करें तो WP Engine Managed Hosting Professional प्लान के तहत भी सारी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Plus Professional प्लान के Features :- प्रोफेशनल प्लान के अंतर्गत क्या क्या फीचर हैं चलिए देखते हैं।
- Sites Included :- WP Engine Managed Hosting Plus Professional Plan में आप 3 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- WP Engine Managed Hosting Plus Professional Plan की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 75000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- WP Engine Managed Hosting Plus Professional Plan मे आपको 15GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करेगा।
(iii) Managed Hosting Plus Growth प्लान
WP Engine Managed Hosting Review में आपको अपने बिज़नस का ग्रो करने के लिए ये प्लान निर्णायक साबित हो सकता हैं। WP Engine Managed Hosting Plus Growth प्लान को खरीदने के लिए एक महीने का शुल्क $104 है।
क्योंकि WP Engine Managed Hosting Plus Growth प्लान में 10 वेबसाइट बना सकते हैं। यदि इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $1250 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $1500 है। जिससे आपकी $250 की बचत हो जाएगी।
Plus Growth प्लान के Features :- Growth प्लान के अंतर्गत कैसे फीचर हैं चलिए देखते हैं।
- Sites Included :- WP Engine Managed Hosting Plus Growth प्लान में आप 10 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- इस होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 100000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 20GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोर करेगा।
- WP Engine Managed Hosting Plus Growth प्लान के तहत भी सारी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
(iv) WP Engine Managed Hosting Plus Scale प्लान
WP Engine Managed Hosting Review में Plus Scale प्लान आपके experience को बढ़ाने के लिए वेबसाइट की लिमिट और बहुत ही higher capacity मिलने वाली है।
WP Engine Managed Hosting Plus Scale प्लान को खरीदने के लिए एक महीने का $258 Payment करना पड़ेगा। क्योंकि इस प्लान में 30 वेबसाइट बना सकते हैं। यदि इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $3100 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $3720 है। जिससे आपकी $620 की बचत हो जाएगी।
- Sites Included :- Managed Hosting Plus Scale प्लान में आप 30 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- Managed Hosting Plus Scale होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 400000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 50GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोर करेगा।
3. Secure Hosting | सिक्योर होस्टिंग
WP Engine Managed Hosting Review में Secure Hosting प्लान के अंतर्गत भी चार प्रकार के प्लान प्रोवाइड करती है। जिसमे अलग अलग मूल्यों के आधार पर विभिन्न प्रकार के टूल और थीम सम्मिलित हैं। चलिए एक एक करके सभी Plan के बारे में जानते हैं।
Secure Hosting आपको मैनेज्ड होस्टिंग प्लस की तरह सभी में Speed मापनीयता और सिक्यूरिटी के साथ-साथ प्रोटेक्शन की एक अतिरिक्त लेयर प्रदान करती है जो ईकामर्स साइटों के लिए एक अच्छा आईडिया है।
(i) Secure Hosting Startup प्लान
WP Engine Managed Hosting Review में Secure Hosting का Startup प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि Secure Hosting Startup प्लान में किस प्रकार की सुविधाए उपलब्ध हैं।
Secure Hosting Startup प्लान को आप $44 प्रति महिना देकर खरीद सकते हैं। Secure Hosting Startup प्लान को आप 1 साल के लिए खरीदते हैं तो इसकी निर्धारित फीस $636 है। लेकिन आपको इसमें $106 का Discount मिलेगा। जिससे आप केवल $530 का भुगतान करके प्राप्त करेंगे।
Secure Hosting Startup Plan के Features
ये प्लान भी ऊपर बताये गए प्लान से मिलते जुलते हैं।
- Protect Your Traffic :- Secure Hosting Startup में आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक की सिक्यूरिटी की सुविधा दी जाएगी।
- Auto Plugin Update :- Secure Hosting Startup प्लान लेने पर वेबसाइट के लिए जो भी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं उनका नया version आने पर आटोमेटिक अपडेट होती रहेंगी।
- Test Third Party Plugin :- जब भी प्लगइन का updation आयेगा तो ये पहले प्लगइन की जांच पड़ताल करेगा कि कहीं ये प्लगइन थर्ड पार्टी की तो नहीं है।
- As You Like Updation Plugin :- Choose Which Plugin are Auto Update आप्शन भी इस प्लान के तहत जोड़ा गया है।
- 10 Premium Theme :- आप 10 Premium Theme का फ़ायदा उठा सकते हैं।
- 24/7 Support :- WP Engine की कस्टमर सेवाएं 24/7 उपलब्ध रहती है जिससे अगर आपको फ्यूचर में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है। तो आप इनके सपोर्ट स्टाफ से बात कर के अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
- Free Automated Migrations :- यदि आप किसी दूसरी होस्टिंग से WP Engine WordPress Hosting में मूव करते हैं तो इसके Automated Migration टूल के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
- Daily Backup :- वेबसाइट का Daily Backup प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट हैक होजाने या अन्य किसी कारणवश कोई दिक्कत आती है तो Daily Backup से अपने सभी कंटेंट फिर से अपलोड कर सकते हैं।
- One Click Staging Site :- WP Engine WordPress Hosting पर एक क्लिक में आपकी वेबसाइट स्टेजिंग या रन हो जाएगी।
- Sites Included :- Secure Hosting Startup प्लान में आप सिर्फ एक वेबसाइट ही Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 25000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 10GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करेगा। ये स्टोरेज एक वेबसाइट के लिए अत्यधिक है।
(ii) Secure Hosting Professional प्लान – (WP Engine Managed Hosting Review)
WP Engine WordPress Hosting Review में आपको अपना ब्रांड बनाने के लिए ये प्लान निर्णायक साबित हो सकता हैं। Secure Hosting Professional प्लान Startup Plan से थोडा महंगा है। लेकिन इस प्लान में कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ मिलने वाली हैं।
Secure Hosting Professional प्लान को खरीदने के लिए एक महीने का $75 Payment करना पड़ेगा। क्योंकि इसमें एक वेबसाइट के बजाये 3 वेबसाइट बना सकते हैं।
यदि इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $900 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $1080 है। जिससे आपका $180 की बच जाएगा।
Secure Hosting Professional प्लान के Features :- Secure Hosting Professional प्लान के अंतर्गत क्या क्या फीचर हैं चलिए देखते हैं।
- Sites Included :- Secure Hosting Professional प्लान में आप 3 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- इस होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 75000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 15GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के डाटा को स्टोर Secure करेगा।
(iii) Secure Hosting Growth प्लान
WP Engine WordPress Hosting Review में आपको अपने बिज़नस का ग्रो करने के लिए ये प्लान निर्णायक साबित हो सकता हैं।
Secure Hosting Growth प्लान को खरीदने के लिए एक महीने का शुल्क $125 है। क्योंकि Secure Hosting Growth प्लान में 10 वेबसाइट बना सकते हैं।
यदि इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $1800 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $1500 है। जिससे आपकी $300 की बचत हो जाएगी।
Secure Growth प्लान के Features :- Secure Hosting Growth प्लान के अंतर्गत कैसे फीचर हैं चलिए देखते हैं।
- Sites Included :- Secure Hosting Growth प्लान में आप 10 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- इस होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 100000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 20GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोर करेगा।
- Secure Hosting Growth प्लान प्लान के तहत भी सारी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
(iv) Secure Hosting Scale प्लान
WP Engine WordPress Hosting Review में Secure Hosting Scale प्लान आपके experience को बढ़ाने के लिए वेबसाइट की लिमिट और बहुत ही higher capacity मिलने वाली है।
Secure Hosting Scale प्लान को खरीदने के लिए एक महीने का $291 Payment करना पड़ेगा। क्योंकि इस प्लान में 30 वेबसाइट बना सकते हैं।
यदि इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $3500 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $4200 है। जिससे आपकी $700 की बचत हो जाएगी।
- Sites Included :- Secure Hosting Scale प्लान में आप 30 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- Secure Hosting Scale प्लान की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 400000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 50GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोर करेगा।
3. Ecommerce Hosting | एकॉमर्स होस्टिंग
WP Engine WordPress Hosting Review में Ecommerce Hosting प्लान के अंतर्गत भी चार प्रकार के प्लान प्रोवाइड करती है। जिसमे अलग अलग मूल्यों के आधार पर विभिन्न प्रकार के टूल और थीम सम्मिलित हैं। चलिए एक एक करके सभी Plan के बारे में जानते हैं।
Ecommerce Hosting प्लान का इस्तेमाल करके आप Ecommerce वेबसाइट को मैनेज्ड कर सकते हैं आपको मौजूदा WooCommerce स्टोर बनाने, लॉन्च करने या माइग्रेट करने की आवश्यकता है। इस में Speed मापनीयता और सिक्यूरिटी के साथ-साथ प्रोटेक्शन की एक अतिरिक्त लेयर प्रदान करती है जो ईकामर्स साइटों के लिए एक अच्छा आईडिया है।
(i) Ecommerce Hosting Startup प्लान (WP Engine Managed Hosting Review)
WP Engine WordPress Hosting Review में Ecommerce Hosting का Startup प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि Ecommerce Hosting Startup प्लान में किस प्रकार की सुविधाए उपलब्ध हैं।
Ecommerce Hosting Startup प्लान को आप $30 प्रति महिना देकर खरीद सकते हैं। Ecommerce Hosting Startup प्लान को आप 1 साल के लिए खरीदते हैं तो इसकी निर्धारित फीस $432 है। लेकिन आपको इसमें $72 का Discount मिलेगा। जिससे आप केवल $360 का भुगतान करके ये प्लान प्राप्त करेंगे।
Ecommerce Hosting Startup Plan के Features
ये प्लान भी ऊपर बताये गए प्लान से मिलते जुलते हैं।
- One Click Store Creation :- Ecommerce Hosting में आप एक क्लिक में स्टोर क्रिएट कर पाएंगे।
- Optimized Store Theme :- इस प्लान के अंतर्गत आप स्टोर थीम को ऑप्टिमाइज़ कर पाएंगे।
- Protect Your Traffic :- Ecommerce Hosting Startup में आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक की सिक्यूरिटी की सुविधा दी जाएगी।
- Auto Plugin Update :- Ecommerce Hosting Startup प्लान लेने पर वेबसाइट के लिए जो भी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं उनका नया version आने पर आटोमेटिक अपडेट होती रहेंगी।
- As You Like Updation Plugin :- Choose Which Plugin are Auto Update आप्शन भी इस प्लान के तहत जोड़ा गया है।
- 10 Premium Theme :- आप 10 Premium Theme का फ़ायदा उठा सकते हैं।
- 24/7 Support :- WP Engine की कस्टमर सेवाएं 24/7 उपलब्ध रहती है जिससे अगर आपको फ्यूचर में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है। तो आप इनके सपोर्ट स्टाफ से बात कर के अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
- Free Automated Migrations :- यदि आप किसी दूसरी होस्टिंग से WP Engine Managed Hosting में मूव करते हैं तो इसके Automated Migration टूल के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
- Daily Backup :- वेबसाइट का Daily Backup प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट हैक होजाने या अन्य किसी कारणवश कोई दिक्कत आती है तो Daily Backup से अपने सभी कंटेंट फिर से अपलोड कर सकते हैं।
- One Click Staging Site :- WP Engine Managed Hosting पर एक क्लिक में आपकी वेबसाइट स्टेजिंग या रन हो जाएगी।
- Sites Included :- Ecommerce Hosting Startup प्लान में आप सिर्फ एक वेबसाइट ही Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 25000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 10GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करेगा। ये स्टोरेज एक वेबसाइट के लिए अत्यधिक है।
(ii) Ecommerce Hosting Professional प्लान (WP Engine Managed Hosting)
WP Engine Managed Hosting Review में Ecommerce Hosting का Professional प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि Ecommerce Hosting Professional प्लान में किस प्रकार की सुविधाए उपलब्ध हैं।
Ecommerce Hosting Professional प्लान को आप $62.50 प्रति महिना देकर खरीद सकते हैं। Ecommerce Hosting Professional प्लान को आप 1 साल के लिए खरीदते हैं तो इसकी निर्धारित फीस $900 है। लेकिन आपको इसमें $150 का Discount मिलेगा। जिससे आप केवल $750 का भुगतान करके ये प्लान प्राप्त करेंगे।
Ecommerce Hosting Professional Plan के Features
ये प्लान भी ऊपर बताये गए प्लान से मिलते जुलते हैं।
- One Click Store Creation :- Ecommerce Hosting Professional प्लान में आप एक क्लिक में स्टोर क्रिएट कर पाएंगे।
- Instant Store Search :- इसमें आप स्टोर सर्च की सुविधाएँ भी प्राप्त कर पाएंगे।
- Optimized Store Theme :- इस प्लान के अंतर्गत आप स्टोर थीम को ऑप्टिमाइज़ कर पाएंगे।
- Protect Your Traffic :- Ecommerce Hosting Professional प्लान में आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक की सिक्यूरिटी की सुविधा दी जाएगी।
- Auto Plugin Update :- Ecommerce Hosting Startup प्लान लेने पर वेबसाइट के लिए जो भी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं उनका नया version आने पर आटोमेटिक अपडेट होती रहेंगी।
- As You Like Updation Plugin :- Choose Which Plugin are Auto Update आप्शन भी इस प्लान के तहत जोड़ा गया है।
- 10 Premium Theme :- आप 10 Premium Theme का फ़ायदा उठा सकते हैं।
- 24/7 Support :- WP Engine की कस्टमर सेवाएं 24/7 उपलब्ध रहती है आप इनके सपोर्ट स्टाफ से बात कर के अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
- Free Automated Migrations :- यदि आप किसी दूसरी होस्टिंग से WP Engine Managed Hosting में मूव करते हैं तो इसके Automated Migration टूल के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
- Daily Backup :- वेबसाइट का Daily Backup प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट हैक होजाने या अन्य किसी कारणवश कोई दिक्कत आती है तो Daily Backup से अपने सभी कंटेंट फिर से अपलोड कर सकते हैं।
- One Click Staging Site :- WP Engine Managed Hosting पर एक क्लिक में आपकी वेबसाइट स्टेजिंग या रन हो जाएगी।
- Sites Included :- Ecommerce Hosting Professional प्लान में आप सिर्फ एक वेबसाइट ही Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 75000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 15GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करेगा। ये स्टोरेज एक वेबसाइट के लिए अत्यधिक है।
(iii) Ecommerce Hosting Growth प्लान
WP Engine Managed Hosting Review में आपको अपने बिज़नस का ग्रो करने के लिए ये प्लान निर्णायक साबित हो सकता हैं। Ecommerce Hosting Growth प्लान को खरीदने के लिए एक महीने का शुल्क $116.67 है।
क्योंकि Ecommerce Hosting Growth प्लान में 10 वेबसाइट बना सकते हैं। यदि इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $1400 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $1680 है। जिससे आपकी $280 की बचत हो जाएगी।
E-commerce Hosting Growth प्लान के Features
Ecommerce Hosting Growth प्लान के अंतर्गत कैसे फीचर हैं चलिए देखते हैं।
- One Click Store Creation :- Ecommerce Hosting Professional प्लान में आप एक क्लिक में स्टोर क्रिएट कर पाएंगे।
- Instant Store Search :- इसमें आप स्टोर सर्च की सुविधाएँ भी प्राप्त कर पाएंगे।
- Optimized Store Theme :- इस प्लान के अंतर्गत आप स्टोर थीम को ऑप्टिमाइज़ कर पाएंगे।
- Sites Included :- Ecommerce Hosting Growth प्लान में आप 10 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- इस होस्टिंग की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 100000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- इसमे आपको 20GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोर करेगा।
Ecommerce Hosting Growth प्लान के तहत भी सारी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
(iv) Ecommerce Hosting Scale प्लान
WPengine WordPress Hosting Review में Ecommerce Hosting Scale प्लान आपके experience को बढ़ाने के लिए वेबसाइट की लिमिट और बहुत ही higher capacity मिलने वाली है।
WP Engine Managed HostingWPengine WordPress Hosting Review में Ecommerce Hosting Scale प्लान आपके experience को बढ़ाने के लिए वेबसाइट की लिमिट और बहुत ही higher capacity मिलने वाली है।
Ecommerce Hosting Scale प्लान को खरीदने के लिए एक महीने का $291.67 Payment करना पड़ेगा। क्योंकि इस प्लान में 30 वेबसाइट बना सकते हैं। यदि इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको मात्र $3500 देने पड़ेंगे जोकि इस प्लान की पूर्ण कीमत $4200 है। जिससे आपकी $700 की बचत हो जाएगी।
- One Click Store Creation :- Ecommerce Hosting Scale प्लान में आप एक क्लिक में स्टोर क्रिएट कर पाएंगे।
- Instant Store Search :- इसमें आप स्टोर सर्च की सुविधाएँ भी प्राप्त कर पाएंगे।
- Optimized Store Theme :- इस प्लान के अंतर्गत आप स्टोर थीम को ऑप्टिमाइज़ कर पाएंगे।
- Sites Included :- Ecommerce Hosting Scale प्लान में आप 30 वेबसाइट Create कर सकते हैं।
- Visits/Month :- Ecommerce Hosting Scale प्लान की नियमावली के अनुसार वेबसाइट पर 400000 विजिटर प्रतिमाह आते हैं।
- Local Storage :- WP Engine Managed Hosting के Ecommerce Scale प्लान मे आपको 50GB डाटा स्टोरेज मिलेगा जिसमे आपकी वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोर करेगा।