Window Menu MS Word के अन्तर्गत जितने भी ऑप्शन हैं वह सभी के सभी विंडो से सम्बन्धित है।
हालांकि आप इनमें से कुछ उपकरणों का उपयोग करते हुए खुद को शायद ही कभी पाएंगे।
इसमे आप तरह तरह के हेर फेर कर सकते है। MS Word स्क्रीन को ही विंडो कहते है।
आइए विंडो मेनू से शुरू करें और देखें कि इसमें क्या शामिल है।
Table of Contents
New Window न्यू विंडो
Window Menu MS Word में एक से अधिक विंडो खोलने के लिए इसका उपयोग करते हैं।
जब आप New Window पर क्लिक करेंगे तो आपके Document की हूबहू कॉपी दूसरे विंडो में ओपन हो जाएगी।

Arrange All अर्रेंज आल – Window Menu MS Word
एक से ज़्यादा खुले हुए विंडो को छोटा करके देखने के लिए। arrenge all ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं।
Arrenge all ऑप्शन पर क्लिक करते ही डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा। जिसमे अपनी इच्छा के अनुसार ऑप्शन का चयन करके ok करें।
जिसके आधार पर पेज का विश्लेषण करना आपके लिए बहुत ही आसान होगा।
Compare Side by Side with
इस कमांड की मदद से आप Window Menu MS Word की वर्कबुक को Compare कर सकते हैं।
जब भी आप नई workbook खोलेंगे ये Side by Side डिज़ाइन करके खोलेगा।
Split स्प्लिट – Window Menu MS Word
इस कमाांड से आप स्क्रीन को बाट सकते हैं पेज में जिस जगह कर्सर है वहां से विंडो को अलग कर सकते हैं।
विंडो मेनू MS Word में स्प्लिट ऑप्शन पेज की विंडो को चार भागों मे बाँट देगा।
Remove Split रिमूव स्प्लिट
इस कमाांड की मदद से आपने जो Window को split किया था उसे Remove कर सकते हैं।
ये ऑप्शन तभी दिखाई देगा जब आप split वाला कमांड चला लेंंगे। जब आप अपने फ़ाइल में दो या तीन डॉक्युमनेट को ओपन करेंगे।
तब आपको ये ऑप्शन दिखायेगा के आप किस फ़ाइल पर काम कर रहे है।