What is System Software सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है

System Software प्रोग्रामिंग की वह भाषा है जिसके द्वारा कंप्यूटर हार्डवेयर पर विभिन्न आदेश को समझ कर उसके अनुसार काम को करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से एक ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से कंप्यूटर के आंतरिक कामकाज को नियंत्रित करता है

Computer System Software

क्योंकि कंप्यूटर न तो सोच सकता है और न ही स्वयं कोई फैसला ले सकता है। इस लिए उसे एक ऐसे प्रोग्राम कि आवश्यकता होती है। जो यह बताये कि उसे क्या करना है विभिन्न शब्द (Words) सिम्बल (Symbols) सिंटेक्स (Syntax) की मदद से सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखा जाता है। इस लिखने कि प्रक्रिया को प्रोग्रामिंग कहा जाता है।

System Software

सॉफ्टवेयर दो तरह के होते हैं

(1) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)  (2)  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

(1) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके बिना कोई भी प्रोग्राम नहीं चल सकता। System Software आम तौर पर कंप्यूटर में पहले से ही होता है। निम्नलिखित कुछ System Software के उदाहरण है।

जैसे – (1) कम्पाइलर (Compiler) (2) (Operating System)  (3) यूटिलिटी (Utilities)

(4) सबरूटीन (Subroutine) (5) डायग्नोस्टिक रूटीन (Diagnostic Routine)

सिस्टम सॉफ्टवेयर में से “ऑपरेटिंग सिस्टम” एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके बिना कंप्यूटर काम नहीं कर सकता।

(2)  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह हार्डवेयर डेटा और प्रोग्राम फाइलों और अन्य सिस्टम संसाधनों का प्रबंधन करता है। और उपयोगकर्ता को कंप्यूटर को नियंत्रित करने के लिए साधन प्रदान करता है। इसके अंतर्गत वह सभी प्रोग्राम आते है जिसके द्वारा हम किसी भी  तरह का कार्य कर सकते है।

जैसे किसी कंपनी का Accounting Package या कार्य करने वालों के हिसाब बनाने वाला सॉफ्टवेयर, Excel या लाइब्रेरी पैकेज। उर्दू की लिखावाट के लिए Inpage और ड्राइंग के लिए CorelDraw आदि। 

Leave a Comment