Use Importance Dos Command

Importance Dos Command का विवरण कमांड से अभिप्राय आदेश है। अर्थात जिसके द्वारा कंप्यूटर को कार्य करने का आदेश दिया जाता है।

C:>DATE

इस Dos Command के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित तिथि (Date) को देख सकते है।

C:>TIME

इस Dos Command के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित समय (Time) को देख सकते है।

C:>VOL

इस Dos Command के द्वारा हम कंप्यूटर का सीरियल नम्बर और लेबल देख सकते है।

C:>VER

इस Dos Command के द्वारा डॉस का वर्जन अर्थात एडिशन नम्बर देख सकते है।

C:>DIR

इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित फाइलों और डायरेक्टरी के नामो को देख सकते है।

C:>DIR/P

इस Dos Command के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित फाइलों और डायरेक्टरी के नामो को पृष्ठ के अनुसार देख सकते है।

C:>DIR/W

इस Dos Command के द्वारा Directory और फाइलों के नामो को चौड़ाई में देख सकते है।

C:>DIR/S

इस Command के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित सभी फ़ाइल और डायरेक्टरी को देख सकते है।