इसका उपयोग Slide Show को शुरू से देखने के लिए करते हैं।
इसका उपयोग Slide Show Tab MS PowerPoint 2007 में करंट स्लाइड को देखने के लिए करते हैं।
इस ऑप्शन के द्वारा आप अपने प्रेजेंटेशन मे से खास खास स्लाइड को शो करनें के लिये किसी भी नाम से एक जगह जमा कर सकते हैं।
इसके list box से खास खास स्लाइड का चयन करें। और add button पर क्लिक करें।
अब अगर इनमे से किसी स्लाइड को डिलीट करना है। तो उसे सेलेक्ट करें। और रिमूव बटन पर क्लिक करें। फिर ok बटन पर क्लिक करें।
इस बटन के द्वारा custom show मे किसी भी तरह का बदलाव कर सकते हैं।
इस बटन के द्वारा तैयार किये गये custom show को मिटा सकते हैं
इस बटन के द्वारा तैयार किये गये custom show की कॉपी कर सकते हैं।