Mailings Tab in MS Word के अंतर्गत आप चिट्ठी के स्टाइल में अपने डॉक्यूमेंट बना सकते हैं। और उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों और खास लोगों के पास मेल द्वारा भेज सकते हैं।
Mailings मे Envelope के द्वारा लिफाफे पर पता लिख सकते हैं।
इस पर क्लिक करते ही निम्नलिखित डायलॉग बॉक्स खुलेगा। इस डायलॉग बॉक्स में Delivery Address के बॉक्स में उस जगह का पता लिखें जहाँ चिट्ठी भेजनी है।
Return Address के बॉक्स में जहाँ से भेज रहे हैं वहां का पता लिखें।
Add to Document पर क्लिक करते ही लिफाफे के साइज में पता आ जायेगा।
इस बॉक्स में दिख रहे लिफाफे पर क्लिक करने से निम्नलिखित डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसके द्वारा लिफाफे के साइज का चयन करते हैं।
इस बॉक्स में दिख रहे लिफाफे पर क्लिक करने से निम्नलिखित डायलॉग बॉक्स खुलेगा। जिसके द्वारा लिफाफे को प्रिंटर में किस तरह रखना है, उसका चयन करते हैं।
इस ऑप्शन का किसी वयक्ति का नाम उसका पता और उसकी Personal Information आदि को लेकर जो एक डाटा बनाया जाता है उसे लेबल केहते हैं।