Picture

इसके द्वारा MS Word Insert Tab से बना बनाया clip art, picture आदि ला सकते हैं।

Clip Art 

इसके द्वारा बना बनाया clip art ला सकते हैं।

Shape

इसके द्वारा MS Word Insert Tab में विभिन्न design में बना बनाया object ला सकते हैं।

Shape

जैसे – text box, line, rectangle, Oval, Basic shapes, Block Arrow, तथा Flow Chart, Call out, Star and banner, आदि इन्सर्ट कर सकते हैं।

Smart Art 

इसके द्वारा विभिन्न design में लिख सकते हैं। स्मार्ट आर्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने स्मार्ट ग्राफ़िक का डायलॉग बॉक्स सामने आ जायेगा।

जैसे ही All पर क्लिक करेंगे सारे ग्राफ़िक डिज़ाइन दिखाई देने लगेंगे अब आप उसमे जिस डिज़ाइन पर क्लिक करेंगे।

वह डिज़ाइन पेज में इन्सर्ट हो जाएगी। आप ऊपर Design tab पर क्लिक करके उसकी फॉर्मेटिंग इत्यादि कर सकते हैं।

Chart

इसके द्वारा Chart पेज में ला सकते हैं।

आप चार्ट में आप चार्ट में Sales, Purchase, Profit, Loss, का चार्ट बनाकर देख सकते हैं।