Header & Footer

पृष्ठ के ऊपर, नीचे, और बीच में नंबर तिथि, समय, आदि लाने के लिए इस option का उपयोग करते हैं।

Header

Header option का इस्तेमाल पेज में हैडर लाने के लिए करते हैं।

Footer

Footer option का इस्तेमाल पेज में फुटर लाने के लिए करते हैं।

Page Number

इस आप्शन के द्वारा पृष्ठ नंबर डालते हैं। इस आप्शन पर क्लिक करते ही निम्नलिखित ऑप्शन शो होगा।

Bottom of Page 

इसके ऑप्शन से आप यह फिक्स करते हैं कि नंबर पृष्ठ के bottom  में आये।

Page Margin 

इस ऑप्शन से आप पेज की मार्जिन फिक्स कर सकते हैं।

Current Position 

इस ऑप्शन से आप नंबर की पोजीशन पहले जैसी रख सकते हैं।

Format page number 

इस ऑप्शन से यह select करते हैं कि chapter की शुरुआत में किस style number से हो।

Remove Page number 

इस ऑप्शन से आप अपने पेज में दिए गए पेज नंबर को रिमूव कर सकते हैं।