Home Tab MS Word में इस आप्शन के द्वारा किसी भी अक्षर या शब्द को ढूंढ सकते है। 

Find (Ctrl+F) 

इस आप्शन पर क्लिक करते ही Dialog box खुलेगा।  इसके बाद Find Next पर click करें 

तरीका– 

इस check box पर क्लिक करके, जिस शब्द को ढूंढ रहे हैं। 

Match case 

इस check box पर क्लिक करके सिर्फ शब्द को ढूंढ सकते हैं। फिर चाहे वह बड़े अक्षर में हो या छोटे में हो। 

Find whole word only 

इस check box पर क्लिक करने से जो शब्द या अक्षर याद नहीं है उसकी जगह इस चिन्ह (*/?) यानि wildcard का उपयोग कर सकते हैं। 

Use wild card 

इस check box का चयन करने से समान उच्चारण वाले शब्द को ढूंढ सकते हैं। 

Sound like 

paragraph कोई भी अक्षर comment, footnote आदि। इनमे से जिसपर click करेंगे इसी को ढूढ़ सकते हैं। 

Special 

इस tab पर click करने से Format option के द्वारा किये गए परिवर्तन को ख़त्म कर सकते हैं। 

No formatting 

यह button उस समय चालू होगा जब उसकी बायीं तरफ से Format button पर click करके उसमे उपस्थित आप्शन में से किसी के द्वारा परिवर्तन करेंगे। 

नोट