Clipboard मे कट ऑप्शन के द्वारा सेलेक्ट किये गए ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को पृष्ठ से डिलीट कर सकते हैं।
कट या डिलीट किया गया कोई भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट क्लिपबोर्ड में save हो जाता है।
इस ऑप्शन के द्वारा सेलेक्ट किये गए ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट की कॉपी clipboard में करते हैं।
Home Tab MS Word में इस ऑप्शन के द्वारा clipboard में उपस्थित object या text को पृष्ठ में ला सकते हैं।
Home Tab MS Word में copy या cut किये गए object या text को विभिन्न mode में लेन के लिए इसका उपयोग करते हैं।
यदि आपने कोई शब्द लिखा और वो किसी कारण डिलीट हो गया। दूसरी लाइन या पैराग्राफ में चल गया हो।
तो अनडू ऑप्शन के द्वारा उसी हालत में वापिस ले सकते हैं।
जो भी वर्ड या पैराग्राफ अनडू करके वापिस लाये हैं। उन्हें फिर से हटाने के लिए रिपीट कर सकते हैं।