Arrange

इस ऑप्शंन से आप अपने पेज में इन्सर्ट किये गए picture, clip art, shapes, आदि को arrange करते हैं।

Position

इस ऑप्शंन से Page Layout MS Word में आप पेज में इन्सर्ट किये गए picture, clip art, shapes, को उसकी ठीक पोजीशन पर सेट कर सकते हैं।

Bring to Front

इस आप्शन के द्वारा सेलेक्ट किये गए ऑब्जेक्ट को ऊपर ला सकते हैं।

Send to Back 

इस आप्शन के द्वारा सेलेक्ट किये गए ऑब्जेक्ट को निचे ला सकते हैं।

Text Wrapping

इसका उपयोग Page Layout MS Word में लेख में ऑब्जेक्ट को अपनी इच्छा के अनुसार रखने के लिए करते हैं।

Align

इस आप्शन के द्वारा सेलेक्ट किये गए ऑब्जेक्ट को अपनी इच्छा के अनुसार रखने के लिए करते हैं।

Group

इस option के द्वारा Page Layout MS Word में कई ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके ग्रुप बना सकते हैं।

Ungroup 

इस option के द्वारा ग्रुप किये गए ऑब्जेक्ट को अलग कर सकते हैं।

Rotate

इसके द्वारा Page Layout MS Word में सेलेक्ट किये गए object को अपनी इच्छा के अनुसार घुमा सकते हैं।