Animation Tab PowerPoint 2007 में इसके द्वारा स्लाइड में अलग अलग तरह का इफ़ेक्ट डाल सकते हैं।
इसमें उपस्थित text, chart, picture, और object में से हर एक में अलग-अलग तरह का इफ़ेक्ट डाल कर आकर्षक रूप में दर्शा सकते हैं।
इस पर क्लिक करते ही इसमें उपस्थित ऑप्शन की पट्टी खुलेगी जिसके द्वारा अलग अलग तरह के इफ़ेक्ट हर एक में डाल सकते हैं।
drop down list से इसका चयन करते हैं कि डाले गए इफ़ेक्ट में हर एक इफ़ेक्ट कब स्टार्ट हो।
इस drop down list में डाले गए इफ़ेक्ट के अनुसार अलग अलग ऑप्शन आते हैं।
इसके drop down list से इफ़ेक्ट के दिखने की स्पीड का चयन करते हैं।
इस बटन का उपयोग डाले गए सभी इफ़ेक्ट को स्लाइड में ही देखने के लिए करते हैं।
Order and Timing के द्वारा स्लाइड में उपस्थित टेक्स्ट चार्ट पिक्चर और ऑब्जेक्ट में से हर एक को क्रम में करने के साथ साथ उसका समय सेट कर सकते हैं।
इस में उपस्थित Text, Chart, Picture, object में से हर एक में अलग अलग तरह का इफ़ेक्ट और साउंड डाल कर आकर्षक रूप में दर्शा सकते हैं।
Chart Effect के द्वारा स्लाइड में उपस्थित सिर्फ चार्ट में अलग अलग तरह का इफ़ेक्ट और साउंड डाल सकते हैं।
इस बटन के द्वारा सिर्फ स्लाइड मे रेकॉर्ड किये गये आवाज़ की सेटिंग कर सकते हैं।