Microprocessor and SMPS एसएमपीएस और माइक्रोप्रोसेसर

SMPS and Microprocessor CPU में लगा होता है इस के द्वारा कंप्यूटर में बिजली सप्लाई होती है। इस में एग्ज़ॉस्ट फैन (Exhaust Fan) लगा होता है जो अंदर कि गर्मी को बहार निकालता है। 

Microprocessor and SMPS

MicroProcessor माइक्रो प्रोसेसर

Microprocessor कंप्यूटर कि स्पीड को कहा जाता है जिसे हम कुछ नंबरों के द्वारा पहचानते है। जिस कंप्यूटर का Microprocessor नंबर जितना अधिक होगा वोह उतना ही तेज़ कम करेगा। यह असल में कंप्यूटर से एक सेकंड में निकलने वाली किरणे होती है। कुछ प्रोसेसर नंबर – 80486, 80586, 80686

नोट – 80586 या उससे ऊपर के Microprocessor से बने कम्प्यूटरों को पेंटियम कहा जाता है। निम्नलिखित कुछ लेटेस्ट Microprocessor है Intel Dual Core Processor, Intel Core 2 Due Processor, Intel Quad Core Processor, Intel Core i3 380 M Processor, Intel Core I 5 480 M Processor,  Core I7 Processor

The Processing Speed द प्रोसेसिंग स्पीड – Microprocessor

कंप्यूटर जितनी तेज़ी से काम करता है वही कंप्यूटर की Microprocessor की प्रोसेसिंग स्पीड होती है। इस स्पीड को नापने के लिए तीन इकाइयों का उपयोग होता है। (1) Hertz (2) MIPS (3) FLOPS

(1) Hertz:- इसका उपयोग माइक्रो कंप्यूटर में पर्सनल कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड को नापने के लिए होता है। इस समय हम जिन कंप्यूटरों का उपयोग कर रहे हैं (माइक्रो कंप्यूटर) उसकी स्पीड को नापने के लिए मेगा हर्ट्ज़ का ही उपयोग होता है।

हर्ट्ज़ और मेगा हर्ट्ज़ को हम इस तरह समझ सकते है। हर्ट्ज़ कहते है एक सेकड में एक चककर पूरा करने को और मेगा हर्ट्ज़ कहते है एक सेकंड में दस लाख या उससे भी अधिक चक्र पूरा करने को।

नोट- मेगा हर्ट्ज़ जितना अधिक होगा कोमुटर उतना ही तेज़ चलेगा। वर्त्तमान समय में उपयोग होने वाले मेगा हर्ट्ज़।

जैसे- 300, 400, 500, 550, 600, 650, 700 आदि।

(2) MIPS:- (Millions Instruction Per Second) यह इकाई मेन और मेन फ्रेम कम्पूटरों कि प्रोसेसिंग स्पीड को नापने के लिए उपयोग होती है। यह करोड़ो के हिसाब से चक्र लगाती है।

(3) FLOPS:- यह  सुपर कंप्यूटर (Super Computer) कि स्पीड को नापने के लिए होता है।

Byte बाइट 

“बाइट” एक अक्षर के बराबर के जगह को कहा जाता है। या बाइनरी डिजिट का ऐसा सैट जो किसी ऐसे निशान या अक्षर को दर्शाये जिसे कंप्यूटर एक यूनिट समझे, इसे बाइट कहा जाता है।

नोट – एक यूनिट 8 बिट से मिलकर बनता है।

Bit बिट

कंप्यूटर की सबसे छोटी इकाई को बिट कहते है। जो “0” और “1” के रूप में होती है। “Bit” का प्रसारित रूप Binary Information Digit है। “Byte” कम से कम 8 बिट से मिलकर बनता है।

डिस्क को कैसे नापें?

(1) KB “Kilo bytes”=1024

(2) MB “Mega byte” = 1024×1024 (10,48,576)

(3) GB “Gega byte” = 1024x1024x1024 bytes (1,07,37,41,824)

एक हजार चौबीस अक्षर के बराबर की जगह को KB कहा जाता है। दस लाख अक्षर के बराबर की जगह को MB कहा जाता है। एक अरब अक्षर के बराबर की जगह को GB कहा जाता है। 1024 GB के बराबर की जगह को Tera Byte कहा जाता है।

Leave a Comment