Siteground Web Hosting Best Review 2023 सर्वश्रेष्ट वेबसाइट होस्टिंग

Siteground Web Hosting पूरे वर्ल्ड में बहुत चर्चित Web Hosting Service है। जो लोग Siteground Hosting के बारे में नेगेटिव सोच रखते हैं उनके लिए ये होस्टिंग बिल्कुल भी लाभदायक साबित नही हो सकती। 

Siteground Web Hosting

जिन यूजर को Siteground Hosting और इसके यूजर Panel पसंद हैं वह लोग इस Hosting से काफी फायदा उठा सकते हैं। आज वर्डप्रेस के लिए Siteground Hosting की कैसी सेवाएं हैं उसके बारे में जायजा लेंगे और पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Siteground Web Hosting का जायज़ा क्यों लें

WordPress Siteground Hosting के लिए निम्नलिखित विशेषताएं हैं।

Easy वर्डप्रैस Installation :- Siteground Web Hosting पर आप कुछ क्लिक के द्वारा वर्डप्रैस आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं।

Free वेबसाइट Transfer :- आपके पास अगर पहले से कोई WordPress वेबसाइट है जो किसी अन्य होस्टिंग पर होस्टेड है। आप उस वेबसाइट को Siteground Hosting पर फ्री में ट्रांसफर कर सकते हैं।

WordPress ऑटो अप्डेट्स :- Siteground Web Hosting पर वर्डप्रेस अपडेट के लिए ये होस्टिंग हमेशा ध्यान देती है। जैसे ही वर्डप्रैस का कोई नया version आता है तो Siteground Hosting वर्डप्रैस को ऑटोमेटिक अपडेट कर देती है।

Free Git इंस्टालेशन :- यदि आप कोडिंग में कमज़ोर हैं तो Siteground Hosting आपको एक ऐसा Git टूल देगी जिस पेज बिल्डर कहते हैं। जिसके द्वारा आप ड्रैग और ड्राप करके आसानी से कार्य कर सकते हैं।

WordPress कैचर :- Siteground Web Hosting आपकी वेबसाइट के लिए तीन तरह से Chache करती है। जिससे वेबसाइट की स्पीड काफी फ़ास्ट हो जाती है। यह ध्यान दे कि सभी यूजर के लिए ये सुविधा उपलब्ध नही है। Siteground Hosting के बड़े प्लान खरीदने पर इस का लाभ उठा सकते हैं।

Siteground Web Hosting Helping Services और सपोर्टिंग स्टाफ़ 

किसी भी Hosting वेबसाइट की समस्यायों का समाधान तथा उनकी जांच करते समय Help Service कैसी है। इन सब विकल्पों की जाँच करना आवश्यक है। यदि आपकी वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही है। तो आप जितनी जल्दी हो सके मदद चाहते हैं। चाहे वह दिन या रात का कोई भी समय क्यों न हो। 

Siteground Web Hosting हेल्प 

24/7  Siteground अपने कस्टमर को सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराता है। जिसमें Live Chat, और Phone Calling भी शामिल है। यूजर की समस्याओं का समाधान उनकी भाषा मे किया जाता है। किसी भी कस्टमर को उपलब्ध अनेक Feature को समझाने के लिए पहले से कुछ Webinar रिकॉर्ड किए गए हैं। जिसकी मदद से किसी की मदद करने में आसानी होती है। 

Siteground Hosting अच्छे तरीके से इस्तेमाल करने के लिए इस कि Official website पर Tutorial उपलब्ध हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से समझ सकते हैं। 

वर्डप्रेस के लिए Siteground Web Hosting का लाइव चैट सिस्टम और उनकी टीम किसी भी कस्टमर को प्रतिक्रिया देने के लिए बहुत फ़ास्ट है। और उनकी होस्टिंग सेवा और वर्डप्रेस के बारे में अत्यधिक जानकारी रखने वाले लोग सम्मिलित हैं। 

Siteground Web Hosting का परफॉरमेंस 

वेबसाइट होस्टिंग कंपनियां आमतौर पर दुनिया भर में फैले विभिन्न सर्वर स्थानों के साथ-साथ अपने Performance Level को Customize करने के लिए कई सहयोगी तकनीकों का इस्तेमाल करती हैं।

तो चलिए WordPress के लिए इस Siteground Web Hosting Review के कुछ Technical पार्ट में आते हैं। और उनके Hosting Package के साथ उपलब्ध तकनीकों की जांच करते हैं। 

एसएसडी SSD :- इसे ‘सॉलिड स्टेट ड्राइव’ के रूप में जाना जाता है। यह स्टोरेज माध्यम हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) से बहुत तेज है। Siteground Web Hosting इस हार्डवेयर को अपने सभी सर्वरों पर, प्रत्येक ग्राहक को प्रदान करता है। 

एनजीआईएनएक्स NGINX :- ये Apache Web Server का एक Option है ये संभावित रूप से काफी अच्छी गति (Speed) प्रदान करता है। 

सुपरकैचर । Super Cacher :- वेबसाइट की स्पीड के मामले में Siteground एक अच्छी सुविधा देती है। जो तीन अलग-अलग तरह के माध्यम से वर्डप्रेस को गति देती है। 

सीडीएन | CDN :- इसे कंटेंट डेलेवेरी नेटवर्क (सीडीएन) कहते हैं। Server System है जो यूजर को उनके Geographic स्थानों के आधार पर वेबसाईट पेज Delever करती है।

जिससे आपकी वेबसाइट की गति बढ़ जाती है। Siteground Web Hosting अपनी पसंद के CDN के रूप में CloudFlare का उपयोग करता है। 

एचटीटीपी | HTTP :- यह एक HyperText Transfer Protocol (HTTP) नेटवर्क का एक प्रमुख साधन है। जिससे वेबसाइट के प्रदर्शन को और बेहतर बनाता है। साइटग्राउंड के सर्वर पूरी दुनिया में पाए जा सकते हैं। खासकर लंदन, एम्स्टर्डम, शिकागो और सिंगापुर में इस का सर्वर प्लांट मौजूद है।

Siteground Web Hosting

Siteground Web Hosting Price/Month

Siteground Web Hosting दुसरे प्रोवाइडर की तरह अनेक प्रकार के योजनायें बहुत की कम मूल्य में प्रदान करता है।

  • StartUp Plan ($3.99 प्रति माह) :- अगर आप बिगनर हैं तो इस तरह के पैकेज से शुरुआत कर सकते हैं। ये अमाउंट बहुत ज्यादा नहीं है और छोटे व्यवसायों के लिए ठीकठाक है। जो प्रति माह 5000 से 10,000 विज़िटर वाली सिंगल वेबसाइट बनाना चाहते हैं।

इस प्लान में 10GB वेब स्पेस है और इस में आप सिर्फ एक वेबसाइट बना सकते हैं। अगर ये प्लान आपको पसंद नहीं आता है तो 30 दिन के अन्दर इस प्लान को वापस कर सकते हैं। Siteground Web Hosting कंपनी की तरफ से 30 डेज मनी बैक गारंटी है।

  • GrowBig Plan ($6.69 प्रति माह) :- इस Plan में 20GB Web Space के साथ  Unlimited Website बना सकते हैं। इस प्लान के अंतर्गत वेबसाइट पर 25000 से 100000 विजिटर तक की अनुमति देता है।

अगर वेबसाइट को किसी दूसरी होस्टिंग पर माइग्रेट करना चाहते हैं तो फ्री में आसानी से कर सकते है। इस प्लान के अंतर्गत वेबसाइट का बैकअप प्रतिदिन प्राप्त कर सकते हैं।

  • GoGeek Plan ($10.69 प्रति माह) :- Siteground Web Hosting का ये सबसे महंगा प्लान है। इस Plan के अंतर्गत आप 40GB Web Space के साथ 400000 मंथली विजिटर सहन करने की ताकत रखता है। 30% फास्टर PHP तथा आप अपनी इच्छानुसार वेबसाइट का बैकअप कॉपी ले सकते हैं। और आपको Full Priority Support दिया जायेगा। इस प्रकार की होस्टिंग बड़े बिज़नस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

साइटग्राउंड वेब Hosting की खासियत

Siteground Web Hosting Review में कंपनी की Service के विभिन्न प्रकार के Element पर ध्यान देने के बाद आइए कुछ ख़ासियत का वर्णन करें।

  1. Siteground Web Hosting मशहूर सुविधाओं के साथ WordPress के लिए उपयुक्त है।
  2. SSD, CDN और PHP7 सहित – मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैश Siteground Web Hosting बहुत ही प्रतिष्ठित होस्टिंग है।
  3. ये होस्टिंग अपने यूजर को भरपूर ज्ञान रखने वाले और जानकार कर्मचारियों के साथ लोगों की भरपूर सहायता करते हैं।
  4. Siteground Web Hosting की पेज स्पीड बहुत अच्छी है और इसकी प्राइस भी सामान्य है कुछ महंगी होस्टिंग के मोकाबले।

Conclusion

Siteground वर्डप्रेस होस्टिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है उन उपयोगकर्ताओं के लिए जो एक दुरुस्त और बढियाँ होस्टिंग सेवा की तलाश में हैं। इसमें आसान वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन, मुफ्त वेबसाइट ट्रांसफर, ऑटोमेटिक अपडेट्स, Git इंस्टालेशन, और वर्डप्रेस कैशिंग जैसी कई विशेषताएं शामिल हैं। ध्यान देने योग्य है कि कुछ सुविधाएँ सभी प्लान्स पर उपलब्ध नहीं होती हैं, इसलिए आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुसार प्लान चुनना चाहिए।

FAQ

Q: Siteground Hosting में वर्डप्रेस को कैसे इंस्टॉल किया जा सकता है?

Siteground पर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए, आपको cPanel या Site Tools का उपयोग करके एक-क्लिक इंस्टॉलेशन का विकल्प मिलता है। यहां, आपको बस कुछ ही क्लिक में वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की सुविधा मिलती है।

Q: क्या Siteground Hosting फ्री वेबसाइट ट्रांसफर सेवा प्रदान करता है?

हाँ, वे अक्सर नए ग्राहकों को मुफ्त वेबसाइट ट्रांसफर सेवा प्रदान करते हैं। यह आपके पहले से होस्ट किए गए वर्डप्रेस साइट को Siteground पर माइग्रेट करने में मदद करता है।

Q: Siteground Hosting में WordPress ऑटो अपडेट्स कैसे काम करते हैं?

Siteground वर्डप्रेस के ऑटोमेटिक अपडेट सुनिश्चित करता है। जब भी वर्डप्रेस का नया वर्शन उपलब्ध होता है, तो वे आपकी साइट को स्वतः अपडेट कर देते हैं।

Leave a Comment