Review Tab PowerPoint 2007 की पूरी जानकारी आसान शब्दों में

Review Tab PowerPoint

Review Tab PowerPoint 2007 में आप शब्दो के ट्रांसलेट तथा फ़ाइल को लॉक कर सकते हैं।

Proofing प्रूफिंग: Review Tab PowerPoint

Spelling (F7) :- Review Tab PowerPoint 2007 में इसके द्वारा लेख की spelling and grammar check कर सकते हैं।

Research (Alt+Click) :- इस ऑप्शन का उपयोग शब्द या वाक्य के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं।

Thesaurus (Shift+F7) :-  इस ऑप्शन से एक शब्द के कई अर्थ और उसके मानी को जान सकते हैं।

Translate :- इस ऑप्शन से आप लिखे गए पैराग्राफ या वाक्य का अनुवाद कर सकते हैं।

Language :- Review Tab PowerPoint 2007 में इसके द्वारा भाषा का selection करते हैं।

Comments कमेंट्स: Review Tab PowerPoint

इस आप्शन के द्वारा comment लिख सकते हैं। इसके बारे में view menu के अंतर्गत बता चुके हैं।

Show Markup :- इस ऑप्शन के द्वारा track change comment markup आदि में से जिसे देखना चाहें देख सकते हैं।

New Comment :- इस से पेज जहाँ भी चाहें कमेंट इन्सर्ट कर सकते हैं।

Edit Comment :- इस से इन्सर्ट किया गया कमेंट में कोई भी बदलाव कर सकते हैं।

Delete :- इस से इन्सर्ट किया गया कमेंट डिलीट कर सकते हैं।

Previous :- इस से पेज या पैराग्राफ में बहुत सारे कमेंट हैं तो इस ऑप्शन से पिछले कमेंट पर जा सकते हैं।

Next :- इस से पेज या पैराग्राफ में बहुत सारे कमेंट हैं तो इस ऑप्शन से आप अगले कमेंट पर जा सकते हैं।

Protect Presentation प्रोटेक्ट प्रेजेंटेशन

Protect Presentation :- इसके दौरा फाइल को lock कर सकते हैं। ताकि उस फाइल में कोई दूसरा वयक्ति किसी भी तरह का बदलाव ना कर सके। Restrict Formatting and Editing पर

क्लिक करने से task pane खुलेगा जिसमे जिम्न्लिखित ऑप्शन हैं। Limit formatting to a selection of style इस चेक बॉक्स को चालू करने के बाद डॉक्यूमेंट को प्रोटेक्ट करने पर इस में किसी भी तरह की formatting नहीं कर सकते। सारे ऑप्शन काम करना बंद कर देते हैं। Allow only this type of editing in the document के check box को चालू करने पर ही निम्नलिखित ऑप्शन चालू होंगे। ये भी पढ़ें,

Unrestricted Access :- Review Tab PowerPoint 2007 में इस पर क्लिक करने से लॉक की हुई फाइल का लॉक खोल सकते हैं।

Restricted Access :- Review Tab PowerPoint में इस पे क्लिक कर आप अपनी फाइल को लॉक कर सकते हैं। 

Leave a Comment