जो व्यक्ति PayPal को नहीं जानता है उसका पहला सवाल यही होगा कि PayPal क्या है। और इस से क्या होता है। दोस्तों यही परेशानी तो दूर करने के लिए मैंने पूरी डिटेल में पोस्ट तैयार की है। PayPal Account बनाने और Verify Step जिसको पढ़कर आप PayPal को अच्छी तरह से जान जायेंगे। की PayPal क्या है और इस से क्या होता है।
PayPal एक अमेरिकन कंपनी द्वारा प्रदान की गयी दुनिया भर में एक ऑनलाइन भुक्तान प्रणाली है। जिसके द्वारा हम ऑनलाइन पैसे प्राप्त और किसी अन्य व्यक्ति को Transfer कर सकते हैं। PayPal इंटरनेट पर बहुत ही चर्चित ऑनलाइन बैंक है।
जिस से आप किसी भी website के माध्यम से पैसा कमाते हैं तो वह कमाया हुआ पैसा पहले आपके PayPal अकाउंट में ही आएगा। फिर आप PayPal अकाउंट से इंडिया के लोकल बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
यदि आप PayPal के ही पैसों से ऑनलाइन खरीदारी करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से कोई सामान खरीद सकते हैं। PayPal की service 1998 से चल रही है और अबतक इस का ऑनलाइन बैंक की लिस्ट में बहुत अच्छा योगदान रहा है। अबतक इसने अपने यूजर को कभी शिकायत का मौका नहीं दिया है। तो चलिए जानते हैं कि PayPal पर अकाउंट कैसे बनाये और उसको verify कैसे करें।
Table of Contents
PayPal Account कैसे बनायें
PayPal account बनाने के लिए आपके पास तीन चीज़ो का होना आवश्यक है Bank Account, Pan Card, Email ID, पैनकार्ड की आवश्यकता तभी होगी जब आपका बैंक अकाउंट पैनकार्ड से लिंक होगा। Email ID का होना भी बेहद ज़रूरी है। उम्मीद है आपके पास gmail या फिर yahoo का Email ID होगा। अगर नहीं है तो आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके बनालें। PayPal पर आप तीन तरह के अकाउंट खोल सकते हैं जो निम्नलिखित हैं।
अब दिए गए Step को ध्यानपूर्वक देखें और एक एक Step को follow करें तभी आप PayPal Account बना सकते हैं।
1. Personal
ये Paypal Account आप पर्सनल इस्तेमाल के लिए ओपन कर सकते हैं। इसमें आप शॉपिंग कर सकते हैं और किसी व्यक्ति को उसके अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं तथा अपने फण्ड को मैनेज कर सकते हैं।
2. Business
यदि आपके पास कोई बिज़नेस है या बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप Paypal Business Account ओपन करें। बिज़नेस अकाउंट का इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट पर पेमेंट प्राप्त करने के लिए चेकआउट बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Partners And Developers
यदि आप डेवलपर रिसोर्स का इस्तेमाल करते हैं। इस स्तिथि में आप Partners And Developers अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
Signup For Free
सारी डिटेल पढ़ने के बाद आप Signup बटन पर क्लिक करें जिससे आपके सामने ये विंडो खुल जाएगी और उसमे दो ऑप्शंन दिखाई देंगे।
स्टेप Step 1
1. Personal
आप यदि पर्सनल खोलना चाहते हैं तो पर्सनल के बटन पर क्लिक कर सेलेक्ट करे लें।
2. Business
यदि आपको बिज़नेस अकाउंट ओपन करना है तो आप बिज़नेस के रेडियो बटन पर क्लिक कर सेलेक्ट कर लें।
3. Continue
इच्छानुसार ऑप्शन चुनने के बाद अब आप continue के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपके सामने नया फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आप सभी डिटेल फॉर्म में भरें।
Next पर क्लिक करने के बाद जो फॉर्म सामने हैं उसको पूर्ण करें।
स्टेप Step 2
1. Email Address
इस बॉक्स में आप अपनी ईमेल अड्रेस टाइप कर दें Gmail या फिर Yahoo या Windows कोई भी हो।
2. First Name
इस बॉक्स में आप अपना पहला नाम लिख दें।
3. Last Name
इस बॉक्स में आप अपना आखिरी नाम लिख दें।
4. Create Your Password
अब आप इस बॉक्स में अपना पासवर्ड टाइप करें ध्यान रहे पासवर्ड ऐसा लिखें जो स्ट्रांग हो और आपको याद भी रहे।
5. Confirm Your Password
अब आप इस बॉक्स में वही पासवर्ड दोबारा टाइप करें जो पहले बॉक्स में डाला है। फिर Next पर क्लिक कर आगे प्रोसेस करें।
अब आपके सामने Captcha Fill करने के लिए कहेगा। PayPal आपसे ये जानकारी प्राप्त करता है के आप रोबोट तो नहीं हो। इसी लिए आप I’m Not Robot पर क्लिक करदे। ये आपको कुछ इमेज देकर उसके नाम पूछ सकता है। तो उस इमेज पर क्लिक करदे और नेक्स्ट कर दें। PayPal Account Verify Step
स्टेप Step 3
इस स्टेप में आप फॉर्म में अपनी एड्रेस डिटेल से पयपाल को अवगत कराएं जो निम्नलिखित हैं।
1. Date Of Birth
इस बॉक्स में आप अपनी जन्म तिथि टाइप करें जो आपके पासपोर्ट या पैन कार्ड पर है।
2. Nationality
आपकी नागरिकता क्या है यानि आप कंट्री का क्या नाम है जहाँ पर आपका जन्म हुआ है।
3. Identification Type
आपके पास नेशनल ID क्या है वह यहाँ से सेल्क्ट करें और Id Number के बॉक्स में ID का नंबर दाल दें।
4. Address Line 1
इस बॉक्स में आप अपना पूरा पता लिख दें।
5. District
आप किस जिले से बिलॉन्ग करते हैं उसक नाम इस बॉक्स टाइप करें।
6. City
आप किस City से बिलॉन्ग करते हैं उसक नाम इस बॉक्स टाइप करें।
7. Postal Code
आप जहाँ से है वहां का पोस्टल कोड क्या है वह बॉक्स में एंटर करें।
8. Phone Number
इस बॉक्स में आप अपना मोबाइल नंबर लिखें।
9. Check box
इस बॉक्स में टिक मार्क लगा दें।
10. Check box
इस बॉक्स में भी टिक मार्क लगा दें।
11. Agree and Create Account
सभी जानकारी भर जाने के बाद आप एक बार चेक करले के सब कुछ सही सही भरा गया है फिर Agree and Create Account पर क्लिक कर दें आपका अकाउंट बन चूका है।
PayPal Account को Verify कैसे करें
आप अपने Paypal Account को लॉगिन करें। आप सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें।
Link a Card in Paypal Account
अब आप अपने बैंक अकाउंट को पयपाल में लिंक करने के लिए Link a Card पर क्लिक करें। तब आपके सामने जो विंडो दिखाई देगी उसमे दो ऑप्शंन दिखाई देंगे। पहला “Link a Credit Card” और दूसरा “Link a Bank Account”। आप अपनी इच्छानुसार दोनों में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं। हम यहाँ पर Link a Credit Card को सेलेक्ट करते हैं। अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमे आप अपने Credit Card की डिटेल भरें।
1. Credit Card Number
आप अपने क्रेडिट कार्ड पर दिए गए नंबर को इस बॉक्स में टाइप करें।
2. Card Type
ये ऑटोमेटिक आपके कार्ड का टाइप सेलेक्ट कर लेगा यदि नहीं करता है तो आप उसमे कार्ड टाइप लिख दें।
3. Expiration Date
या पर कार्ड में दी गयी एक्सपायरी डेट लिख दें।
4. Security Code
इस बॉक्स में आप कार्ड के पीछे जो CVV कोड तीन डिजिट का दिया हुआ है वह इसमें लिख दें।
5. Billing Address
यहाँ पर आप अपना पता लिख दें जो बैंक की पासबुक पर दिया हुआ है।
6. Link Card
अब आप लिंक कार्ड के बटन पर क्लिक कर दें आप का कार्ड अब पयपाल से लिंक हो गया है। अब PayPal आपके अकाउंट में कुछ रकम भेजेगा जो फॉर्म में भर कर आप पयपाल को ये बताएँगे कि इतनी रकम प्राप्त हुई है। जिससे आपका अकाउंट पुरे तौर से वेरीफाई हो जायेगा।
Confirm Your Mobile Number in Paypal Account
अब आप अपने मोबाइल नंबर को कन्फर्म करने के लिए Confirm Your Mobile Number पर क्लिक करें। जिससे एक विंडो ओपन हो जाएगी। अब उसमे अपना मोबाइल नंबर लिखे और Next पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा।
आप उस कोड को confirmation code के बॉक्स में दाल दें। और फिर continue पर क्लिक कर दें। आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो गया है।
Confirm Your Email in Paypal Account
अब आप अपने ईमेल अकॉउंट को वेरीफाई करने के लिए confirm your email पर क्लिक करें आपके सामने जो पेज खुलेगा। उसमे आपको अपनी ईमेल सिखाई देगी अब आप उसमे Send Email पर क्लिक करें। आपके ईमेल पर एक Confirmation लिंक का मैसेज जायेगा।
आप अपनी Email लॉगिन करे और उसमे PayPal Account की तरफ से मेल आया है उसको ओपन करें। और कन्फर्म लिंक पर क्लिक करें। आपका ईमेल वेरीफाई हो जायेगा।आपका PayPal Account पुरे तरीके से वेरीफाई हो गया है ।