Internet से पैसे कमाना सभी लोग चाहते हैं। इसलिए वो Google पे हमेशा Search करते रहते हैं। कि ‘ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये’ गूगल से पैसे कैसे कमाये’। आज आप जानेंगे के घर बैठे Paise Kaise Kamaye अगर आपके पास Android Phone या Computer या Laptop जो भी हो आप घर बैठे कमायें।

अगर आपके पास रोज़ाना 1 से 2 घंटे का टाइम है। तो आप आसानी से घर बैठे कई तरीकों से Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं। यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है, जो पूरी दुनिया में कमाई के हिसाब से बहुत ही Popular प्लेटफार्म है।
आपको किस चीज़ में रूचि है और आपको किस फील्ड में knowledge है। आप उस टॉपिक पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल कर पैसा कमा सकते हैं।
Table of Contents
1- Youtube से Paise Kaise Kamaye
उदाहरण के लिए Computer ज्ञान, खाना बनाने का तरीका, Comedy, Math Tuition, इंग्लिश स्पीकिंग आदि के बारे में वीडियो बनाकर आप बहुत अच्छी इनकम generate कर सकते हैं।
Record Video
वीडियो बनाने के लिए आप मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर DSLR कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। और साथ ही ऑडियो की क्वालिटी अच्छी आये इसके लिए माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Edit Video
जब आपकी वीडियो रिकॉर्ड हो जाये, तब आपको उस वीडियो को Edit करना पड़ेगा। जिसके लिए आप अगर मोबाइल से कर रहे हैं। तब Kinemaster, FilmoraGo, Power director, तथा Film Maker आदि Application का इस्तेमाल करके वीडियो एडिट करें।
ये सभी एप्लीकेशन आपको PlayStore में मिल जायेंगे। और यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो ऐसे में आप Camtasia और Filmora का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सॉफ्टवेयर getintopc.com से डाउनलोड कर सकते है। इस साइट पर आप सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर बहुत आसानी से और बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
2- Blogging से Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन Paise Kaise Kamaye के सिलसिले में ब्लॉग्गिंग आज के दौर में बहुत ही चर्चित तथा मशहूर प्लेटफॉर्म है। यदि आप में हिम्मत और लगन है और जीवन में कुछ कर जाने का हौसला रखते हैं। तो फिर आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।
अगर आप कुछ भी पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते है। तो आप blogger का इस्तेमाल करें। और यदि आप 500 रुपय या 1000 रुपए इन्वेस्ट कर ब्लॉग बनाना चाहते है। तो Hostinger Hosting का इस्तेमाल करें। जिसमें WordPress का इस्तेमाल करें।
Blog से Earning
जब आप का ब्लॉग बन जाये, और उसपर अच्छा ट्रैफिक मिलने लगे। तो Google Adsense के लिए Apply करें। गूगल एडसेंस पर अप्लाई के लिए आपके ब्लॉग पर 25 से 30 पोस्ट होना चाहिए। ब्लॉग कैसे बनाये यहाँ से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
3- Affiliates से पैसे कैसे कमायें
Affiliates मार्केटिंग से Paise Kaise Kamaye ये भी कमाई के लिए मुख्या स्त्रोत है। आप ऐसे प्लेटफार्म से उनके प्रोडक्ट का लिंक बनाकर अपने सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, Instagram, Telegram, Tiktok पर लिंक शेयर कर अच्छी इनकम Generate कर सकते हैं।
Flipkart बहुत चर्चित साइट है। इस साइट से लोग बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं। इसके प्रोडक्ट को आप सिर्फ इंडिया में ही सेल कर सकते हैं।
Amazon एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है ये पूरी दुनिया में काम करता है। यहाँ से आप अपना अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट सेल करें इस पर हर तरह के Product मौजूद है।
4- Game खेलकर Paise Kaise Kamaye
आज के इस डिजिटल दौर में जानेगे कि Paise Kaise Kamaye क्या गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं। पैसा देने वाली बहुत सी App प्लेस्टोर पर मौजूद हैं। जिसे लोड कर आप पैसा कमा सकते हैं। जिसमे से दो एप्लीकेशन का नाम है Bitcoin Blast तथा Bitcoin Blocks इन app के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।
5- Survey से पैसे कैसे कमाए
आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से servey कर के Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं। 2 से 3 मिनट के सर्वे में 1 Dollar तक Paise Kama सकते हैं। वर्ल्ड की बेस्ट सर्वे से इनकम करने वाली साइट पर अकाउंट बनायें और कमाई करें। NeoBux तथा दूसरी साइट Ysense है। इस पर अकाउंट बनाये और सर्वे के साथ गेम भी खेलकर इस साइट पर Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं।