InMotion Hosting Review in Hindi: Best Hosting 2022

InMotion Hosting Review in Hind में होस्टिंग की सेवाएँ तथा सपोर्ट सिस्टम और फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। नये वेबसाइट डेवलपर के लिए सबसे पहला काम एक अच्छी वेब होस्टिंग ढूँढना है। इस समय होस्टिंग के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं और सबकी विभिन्न प्रकार की सेवाएं हैं।

InMotion Hosting Review

उन्ही में से एक Inmotion Hosting भी है। यदि आप नहीं जानते कि ये होस्टिंग कैसी है और किस तरह की सेवाएं देती हैं। तो आप इस InMotion Hosting Review को ध्यान से पढ़े और पूरा पढ़ें। आपको इस होस्टिंग के बारे में बहुत सारी इनफार्मेशन मिलने वाली है।

InMotion Web Hosting के बारे में

Inmotion Hosting एक डोमेन और होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है। इसकी स्थापना 2001 में अमेरिका के दो शहरों वर्जिनिया और कैलिफ़ोर्निया में की गयी। वर्डप्रेस होस्टिंग प्रदाताओं में ये बहुत पुरानी कंपनी है। इस होस्टिंग में लगभग 250 से ज्यादा लोग कार्यरत हैं।

जो यूजर को किसी भी प्रकार की सहायता करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। जब भी कहीं वर्डप्रेस-प्रॉपर होस्ट की बात आती है तो Inmotion Hosting की तुलना बहुत ही दिग्गज होस्टिंग में की जाती है। हालांकि अगर Inmotion Hosting की बात करें तो ये बहुत चर्चित होस्टिंग नहीं थी। वर्तमान समय में ये होस्टिंग भी अपनी सेवाओं के बलबूते होस्टिंग की दुनिया में अपने आपको लोहा मनवा रही है।

WordPress Website के लिए InMotion Hosting Review में हम इसके द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं तथा फीचर के बारे में चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त होस्टिंग हेल्प सेवाए तथा इसकी परफॉरमेंस और Pros & Cons एवं इसके मूल्य निर्धारण तथा अन्य उपलब्धी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

InMotion Hosting Review: और इसके विभिन्न Features

InMotion Hosting Review के विभिन्न फीचर के अंतर्गत एक वर्डप्रेस उपयोगकर्ता के लिए सबसे पहला काम और मुख्य चीज जो है वह एक अच्छी वर्डप्रेस होस्टिंग होनी चाहिए। और साथ में ये भी बहुत दिलचस्प होगा होस्टिंग प्रदाता बहुत सारे विकल्प प्रदान करता है।

तो बहुत सारी सुविधाओं से भरपूर Inmotion वर्डप्रेस होस्टिंग का लाभ उठाने के लिए आप इसके प्लान के बारे ध्यान दे सकते है। जोकि अन्य होस्टिंग के मोकाबले इनमोशन बहुत ऊपर है।

  • पहले से इंस्टाल वर्डप्रेस: ​​InMotion Hosting Review के अंतर्गत एक बहुत आसान सी सुविधा दी गयी है जिससे आपकी वेबसाइट में वर्डप्रेस पहले से इनस्टॉल किया हुआ मिलेगा।
  • BoldGrid Website बिल्डर: यह website बिल्डर आप Inmotion Hosting का कोई भी प्लान लेते है तो इसका लाभ उठा सकते हैं।
  • Free Theme की सुविधा: Inmotion वर्डप्रेस होस्टिंग खरीदने पर आपकी उसमे स्थित बहुत सारी फ्री थीम का इस्तेमाल कर सकते है।
  • वर्डप्रेस कमांड लाइन इंटरफेस (WP-CLI) सपोर्ट: इनमोशन का प्रत्येक इंस्टॉलेशन WP-CLI को सपोर्ट करता है। यह आपको कमांड लाइन का उपयोग करके अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को manage करने में सक्षम बनाता है।

जो यूजर Inmotion Hosting का पहली बार इस्तेमाल कर रहे है उनके लिए सभी specific feature का भरपूर सपोर्ट मिलता है।

Inmotion वर्डप्रेस होस्टिंग Review की – Help Service

इन्मोशन Hosting का सपोर्ट स्टाफ अपने कस्टमर के सहायता करने के लिए 24/7 एक्टिव रहता है। आपकी वेबसाइट में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप इसके सपोर्ट स्टाफ से बेझिझक मदद मांग सकते है। आपका भरपूर सपोर्ट किया जायेगा।

इन्मोशन Web होस्टिंग के प्लान: Inmotion वर्डप्रेस होस्टिंग Review

InMotion Hosting Review में इसके प्लान और प्राइस के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। ये होस्टिंग विभिन्न प्रकार के प्लान प्रोवाइड करती है।

1- Shared Hosting (कम लागत में छोटे मोटे व्यवसाय के लिए)

2- WordPress Hosting (वर्डप्रेस के लिए सबसे बेस्ट परफॉरमेंस और वैल्यू)

3- VPS Hosting (सबसे हाई फाई बिज़नस और ज्यादा ट्रैफिक के लिए)

4- Dedicated Hosting (लार्गेस्ट साईट और IT ग्रुप के लिए बेहतर)

अगर आप ये होस्टिंग खरीदने की इछ्छा रखते हैं, और इसकी जानकारी लेने में आपको इंटरेस्ट है, तो आगे पढ़ सकते है।

InMotion वर्डप्रेस होस्टिंग Review के विभिन्न Features

1- (Inmotion वर्डप्रेस होस्टिंग Review) में Shared Hosting प्लान की जानकारी

Shared Hosting (कम लागत में एक छोटे व्यवसाय के लिए) ये होस्टिंग प्लान नए Blogger और छोटे से व्यवसाय के लिए ये प्लान बहुत उपयुक्त है। अगर आप नई वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Inmotion Hosting के Shared Plan के बारे में विचार कर सकते हैं। इस प्लान के अंतर्गत 4 प्रकार के प्लान उपलब्ध हैं।

Core ($2.49/month) :- इस प्लान में आप 2 Websites बना सकते हैं और मेमोरी 100GB SSD Storage के रूप में प्राप्त करेंगे।

2x Speed and Performance के साथ Free SSL और 10 Email Addresses बनाने की सुविधा प्राप्त करेंगे।

Launch ($4.99/month) :- Launch प्लान के साथ आपको कोई बाध्यता नहीं है Unlimited Websites के साथ मेमोरी Unlimited NVMe SSD Storage के रूप में प्राप्त करेंगे। वेबसाइट की गति 6x Speed के साथ Free SSL और Unlimited Email Addresses बना पायेंगे।

Power ($4.99/month) :- Power प्लान लांच प्लान के सिमिलर है इसमें वेबसाइट की गति 12x Speed के साथ Advance Caching टूल का लाभ उठा पायेंगे।

Pro ($12.99/month) :- ये प्लान Power प्लान तथा Launch प्लान से मिलता जुलता है। इसमें वेबसाइट की गति 20x Speed के साथ Advance Caching और Pro Support SLA एवं  Dedicated IP जैसे टूल का इस्तेमाल कर पायेंगे।

2- WordPress Hosting Plan की इनफार्मेशन (Inmotion वर्डप्रेस होस्टिंग Review)

WordPress Hosting (वर्डप्रेस के लिए सबसे बेस्ट परफॉरमेंस और वैल्यू) ये होस्टिंग विशेषज्ञों द्वारा Optimize की गयी है। इस होस्टिंग को एक सर्वर से दुसरे सर्वर में आसानी से माइग्रेट कर सकते हैं। Inmotion Hosting बहुत ही सुरक्षित होस्टिंग है इसकी गति भी बहुत अच्छी है। वर्डप्रेस होस्टिंग के मामले में इस होस्टिंग की वैल्यू बहुत ही best है। इसके प्लान के बारे में जानते हैं।

WP Core ($3.99/month) :- इस प्लान में Free Lifetime SSL के साथ 2 वेबसाइट बना पाएंगे। और मेमोरी स्पेस 100GB NVMe SSD Storage एवं TotalCache Supported जैसे टूल का लाभ उथा सकते हैं।

WP Launch ($7.99/month) :- Inmotion Hosting में इस प्लान के अंतर्गत आप Unlimited Websites बना पाएंगे। इसमें स्टोरेज की भी कोई बाध्यता नहीं है Unlimited NVMe SSD Storage का इस्तेमाल कर पाएंगे।

वेबसाइट स्पीड 20x WP Performance मिलने वाली है जो बहुत फ़ास्ट है। Native Backups and Migrations सभी प्लान में प्राप्त करेंगे। किसी दूसरी होस्टिंग की तुलना में ये होस्टिंग बहुत सस्ती है। इस प्लान में Advanced Caching और Jetpack Personal टूल का इस्तेमाल फ्री में कर पाएंगे जोकि होस्टिंग द्वारा प्रोवाइड काराया जाता है।

WP Power ($7.99/month):- ये प्लान बिलकुल WP Launch प्लान की तरह है बस स्पीड को थोडा अपग्रेड किया गया है। 30x WP Performance तथा Dedicated Opcode Cache Pool को इस प्लान में जोड़ा गया है।

WP Pro ($15.99/month):- ये प्लान WP Power प्लान तथा WP Launch प्लान से मिलता जुलता है। इसमें वेबसाइट की गति 40x WP Performance के साथ Advance Caching और 6 PHP Workers per Site एवं  Dedicated IP जैसे टूल का इस्तेमाल कर पायेंगे।

3- InMotion Hosting Review: और इसमें Managed VPS Hosting की डिटेल

सबसे हाई फाई बिज़नस और ज्यादा ट्रैफिक के लिए VPS Hosting इस्तेमाल किया जाता है। तो आप भी अपने बिज़नस के लिए होस्टिंग की तलाश में हैं तो Inmotion Hosting का VPS प्लान की तरफ जा सकते हैं। VPS Hosting पर आप अपने बिज़नस वेबसाइट को आसानी से बना पायेंगे। इसके कुछ प्लान और performance के बारे में जानते हैं

2GB RAM VPS Inmotion Hosting Plan ($19.99/month) :- ये प्लान 2 CPU Cores के साथ 2GB RAM और 45GB SSD Storage प्राप्त करेंगे। जिसमे आपको Unlimited Bandwidth 3 Dedicated IPs और Free SSL का फ्री इस्तेमाल कर पाएंगे।

4GB RAM VPS Inmotion Hosting Plan ($29.99/month) :- इस प्लान में 4 CPU Cores और 4GB RAM के साथ 75GB SSD Storage प्राप्त करेंगे इसमें Unlimited Bandwidth तथा अन्य सभी टूल का इस्तेमाल पहले वाले प्लान की तरह कर सकते हैं।

6GB RAM VPS Inmotion Hosting Plan ($44.99/month) :- 6 CPU Core प्लान में आप 105 GB SSD Storage के साथ 3 Dedicated IP और Free SSL Certificate भी प्राप्त करेंगे।

8GB RAM VPS Inmotion Hosting Plan ($59.99/month) :- 8 CPU Core प्लान में आप 140 GB SSD Storage के साथ और सभी ऊपर बताये गए प्लान की तरह ही सभी टूल प्राप्त करेंगे।

4- Inmotion वर्डप्रेस होस्टिंग Review में Dedicated Server Hosting की जानकारी

इस प्रकार की होस्टिंग लार्गेस्ट साईट और IT ग्रुप के लिए बेहतर है। ये होस्टिंग cPanel द्वारा पूरी तरह से Server पर आधारित है।

Essential $139.99/month :- Inmotion Hosting के सर्वर प्लान में 16GB DDR4 RAM और  1Gbps Unmetered Bandwidth के साथ आपको 1TB SSD Primary स्पेस मिलता है। तथा 5 Dedicated IPs और 50GB Free Backup Storage वेबसाइट के लिए प्राप्त करेंगे।

Advance $189.99/month :- InMotion Hosting Review में Advance सर्वर होस्टिंग प्लान 32GB DDR4 RAM तथा 2TB SSD Primary और 50GB तक का बैकअप स्टोरेज प्राप्त करेंगे।

Elite $259.99/month :- InMotion Hosting Review में Elite सर्वर होस्टिंग प्लान 64GB DDR4 RAM तथा 2x1TB SSD Rapid तथा 50GB तक का बैकअप स्टोरेज और 15 Dedicated IPs प्राप्त करेंगे।

Pros 

  • ये होस्टिंग शुरुआत में नए यूजर के लिए अच्छे अच्छे फीचर प्रदान करता है।
  • फ़ास्ट हेल्प सर्विस प्रदान करता है जो यूजर को 24/7 सहायता करते है।
  • वेबसाइट की स्पीड के लिए टूल्स प्रोवाइड करता है जिस से पेज खुलने में समय व्यर्थ ना हो किसी यूजर का मन विचलित ना हो।
  • कम दाम में होस्टिंग प्रोवाइड करता है।

Cons

  • जो यूजर वर्डप्रेस की जानकारी रखते है उनके लिए भरपूर सुविधा उपलब्ध नहीं करता है।
  • US से बाहर के यूजर के लिए अच्छे ऑफर प्रोवाइड नहीं करता है।

Conclusion

आज के वक्त में किसी नए ब्लॉगर को वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छी होस्टिंग चुनना बहुत कठिन है। आपको अपनी अवाश्यकताओं के आधार पर ध्यान देना होगा और InMotion Hosting Review से कुछ सीख लेकर सही फैसला करना होगा।

FAQ

InMotion Hosting क्या है?

InMotion Hosting एक वेब होस्टिंग सेवा प्रदानकर्ता है जो वेबसाइटों को इंटरनेट पर दिखाने के लिए सर्वर स्थान और सेवाओं की पेशकश करता है।

Q2. क्या इनमोशन होस्टिंग मेरी वेबसाइट के लिए उपयुक्त है?

A2: इनमोशन होस्टिंग छोटे ब्लॉग से लेकर बड़ी ई-कॉमर्स साइटों तक, वेबसाइटों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करती है। वे अलग-अलग होस्टिंग योजनाएं पेश करते हैं, इसलिए आप वह चुन सकते हैं जो आपकी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप हो।

Q3. इनमोशन होस्टिंग की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?

A3: इनमोशन होस्टिंग तेज वेबसाइट लोडिंग, 24/7 ग्राहक सहायता, मुफ्त वेबसाइट माइग्रेशन, एक वेबसाइट बिल्डर और वर्डप्रेस होस्टिंग सहित कई प्रकार के होस्टिंग विकल्प जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।

Leave a Comment