Dos Function Key का इस्तेमाल कैसे करते हैं सभी जानकारी आसान शब्दो मे पढ़ें।
Table of Contents
F1 – Dos Function Key
अंत में चलाये गए कमांड को एक एक अक्षर करके प्रांप्ट पर वापस लेन के लिए। यही कार्य हम Arrow Key से भी कर सकते हैं।

F3 – Dos Function Key
अंत में जो कमांड उपयोग की है। उस कमांड को दोबारा वैसे ही prompt पर वापस लेने के लिए उपयोग करते है।
F7 – Function Key
इसके द्वारा डॉस प्रांप्ट पर उपयोग की गयी कमांड को एक एक करके देख सकते है।
नोट- यह आवश्यक है कि सबसे पहले dos key command का उपयोग किया गया है।
F8 – Function Key
उपयोग किये हुए कमांड्स को उलटे क्रम से एक के बाद एक देखने के लिए उपयोग करते है। यानि सबसे अंत में कौनसी कमांड चलाई है फिर बाद में कौन सी।
नोट- यह आवश्यक है कि सबसे पहले Dos Function बटन का उपयोग किया गया है।
F9 – Function Button
उपयोग किये हुए कमांड्स में से किसी खास नंबर की कमान्ड को चलाने के लिए उपयोग करते हैं। इस बटन को दबाते ही कमांड प्रांम्प्ट पर Line Number लिखा हुआ आ जायेगा। अब हम जिस नंबर की Command को चलाना चाहते हैं। उस नंबर को लिखकर एंटर करेंगे तो command चल पड़ेगी।
नोट- यह आवश्यक है कि सबसे पहले Dos Function Key का उपयोग किया गया है।
Ctrl+C:- कमांड के कार्य को उसी समय रोकने के लिए इसका उपयोग करते हैं।
Ctrl+M:- इसका उपयोग एंटर key के स्थान पर कर सकते हैं। यानि जब एंटर बटन ख़राब हो जाये। तो उसके जगह इसका उपयोग कर सकते हैं।