Hostinger Hosting Best Review हिंदी में पढ़ें | 2023 में अबतक की सबसे सस्ती और अच्छी होस्टिंग

जब भी Web Hosting लेने की बात आती है तो सबसे पहले उसकी कीमत अक्सर एक Factor साबित होती है। हालांकि Hostinger Hosting Best Review (होस्टिंगर होस्टिंग) अबतक की सभी होस्टिंग के मोकाबले सबसे सस्ती है। अच्छी होस्टिंग को प्राप्त करने के लिए पहले से कुछ रिसर्च करना बहुत इम्पोर्टेन्ट है।

Hostinger Hosting Best Review
Hostinger Hosting Best Review

आईये Hostinger Hosting के बजट को ध्यान में रखते हुए Hostinger Hosting Best Review Hindi में इसके बजट और विकल्प पर एक नज़र डालते हैं। और आपको एक Informative निर्णय लेने के लिए कुछ आवश्यक जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

Hostinger Hosting की Foundation और Business Partner

होस्टिंगर होस्टिंग – Hostinger Hosting 2004 में Hosting Media के द्वारा फाउंड की गयी है। Hostinger को 2011 में Rebranded किया गया। इसकी कुछ सहयोगी होस्टिंग भी हैं जैसे- 000Webhost, Hosting24, Niagahoster, Weblink, Zyro इत्यादि जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं।

Hostinger Hosting Best Review में जानिए के Hostinger एक छोटे वेब होस्ट से बढ़कर 30 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी अच्छी सेवाएं और कम कीमत की पॉपुलैरिटी ने इसको केवल एक दशक में एक बहुत बड़ा ब्रांड बना दिया है। जो कि इसकी WordPress Specific Plan के कारण है।

Hostinger Hosting Best Review में हम Feature और Performance के बारे में जानेगे। जिससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि Hostinger Hosting आपके के लायक है या नहीं।

फीचर और प्लान Hostinger Hosting Best Review Hindi में जाने

Hostinger Hosting Best Review Hindi में आइए जानते हैं कि Hostinger द्वारा दिए जाने वाले कुछ ऑफर के बारे में नज़र डालते हैं। आपको यहां Shared Hosting, Cloud Hosting, और VPS Hosting जैसी Service उपलब्ध कराती है।

इसके अलावा आप WordPress Specific Plan भी ले सकते हैं। इसमें आप अतिरिक्त Support और One Click Installation भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके इलावा आप कुछ सस्ती होस्टिंग भी ले सकते हैं जो कम खर्च में आती हैं। Single Shared Hosting, Premium Shared Hosting और Business Shared Hosting में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। 

यदि आप अपनी Website को शुरू करने के लिए एक Shared Hosting Plan के बारे में सोच रहे हैं। तो चलिए Hostinger Hosting Best Review Hindi में इसके कुछ Features के बारे में जानते हैं।

  • Customer Support सुविधाएँ 24/7 30+ भाषाओं में उपलध है।
  • एक-क्लिक में वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन की सुविधा भी प्राप्त करेंगे।
  • Hosting के साथ एक मुफ़्त Domain मिलेगा जो कि एक साल के लिए फ्री होगा।
  • Enhanced Security Features, और डेली Backup तथा मुफ्त में SSL Certificate भी मिलेगा।
  • Unlimited Bandwidth की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

Hostinger Hosting Best Review Hindi में जाने Hostinger का Shared Hosting Plan भरपुर सुविधाओं के साथ उपलब्ध है।

पहली बार वेबसाइट Owner के लिए वह सारी सुविधाएँ होंगी जो आपको चाहिए। और यह सारी सुविधाएँ Affordable Price पर पेश किया जाता है। आइए सबसे पहले आपको मिलने वाले Support के बारे में जानते हैं।

Hostinger Hosting का Customer Supporting नेटवर्क

बहुत सारे User के लिए Hosting की Price के बाद सबसे इम्पोर्टेन्ट होस्टिंग का Supporting आप्शन है। आप जब भी Shared WordPress Hosting का उपयोग करके अपनी वेबसाइट तैयार करते हैं।

Hostinger की Customer Support टीम लगभग 30+ भाषाओं में 24/7 उपलब्ध है। आप उन्हें कॉल कर के हेल्प ले सकते हैं या लाइव चैट के माध्यम से भी सहायता ले सकते हैं। आप किसी भी Inquiry के लिए Hostinger Help स्टाफ से आसानी से संपर्क कर सकते हैं।

Hostinger Hosting का Performance

एक Quality Web Host की निशानी ये है कि इनके Server कितने अच्छे तरीके से परफॉर्म करते हैं। आपके यूजर को अनुभव प्रदान करने और आपकी बाउंस दर को कम रखने के लिए एक तेज़ वेबसाइट का होना ज़रूरी है।

Hostinger निम्नलिखित Specific Feature प्रदान करता है। दुसरे Hosting Provider के मोकाबले Hostinger अपने सर्वर के Performance पर सार्वजनिक जानकारी प्रदान करता है।

Server Uptime उस वक्त की मात्रा को दर्शाता है जब सर्वर पूरी तरह से ऑनलाइन हो। सामान्य तौर पर जितना मुमकिन हो आपको सक्षम होना पड़ेगा। 1% डाउनटाइम का अर्थ है 45 मिनट प्रति माह डाउनटाइम होना।

Hostinger होस्टिंग के प्रकार

Hostinger Hosting Best Review Hindi में जानें Hostinger अपने कस्टमर के लिए 8 तरह की निम्नलिखित होस्टिंग प्रोवाइड करता है।

1- Web Hosting (Shared Hosting Plan)- Hostinger Hosting Best Review Hindi जाने Shared Hosting प्लान में 3 प्रकार के प्लान उपलब्द हैं।

Hostinger Hosting Best Review
  • Single Shared Hosting- जोकि $1.99 प्रति महिना शुल्क देकर खरीद सकते हैं। इस प्लान के अंतर्गत आप सिर्फ एक वेबसाइट बना पाएंगे। जिसमे 30GB SSD स्टोरेज के साथ एक साल के लिए फ्री SSL और साथ ही एक फ्री डोमेन एक साल के लिए फ्री प्राप्त करेंगे।
  • Premium Shared Hosting- इस प्लान को आप एक महिना के लिए $2.99 देकर खरीद सकते हैं। इस प्लेन के तहत आप 100GB SSD स्टोरेज के साथ 100 Website स्टोर कर पयेंगे। साथ ही फ्री SSL और फ्री डोमेन भी एक साल के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • Business Shared Hosting- Hostinger Hosting Best Review Hindi में इस प्लान को लेने के लिए आप $4.99 देकर एक महीने के लिए खरीद सकते हैं। यदि आप इस को एक साल के लिए खरीदते है तो आपको लगभग 80% तक की छूट मिलेगी। इस प्लान में 200GB स्टोरेज का इस्तेमाल कर पयेंगे। और साथ एक फ्री डोमेन तथा और भी बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान को खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Shared Hosting खरीदें।

2- Cloud Hosting

इस होस्टिंग में 3 तरह के प्लान Available हैं।

  • क्लाउड स्टार्टअप Cloud Startup- को खरीदने के लिए $9.99 देने पड़ेंगे जिसमे आपको 300 वेबसाइट बनाने की सुविधा प्राप्त होगी तथा साथ आपको 3GB RAM की सहूलियत मोहैया करायी जाएगी।
  • Cloud Professional- प्लान को लेने के लिए $18.99 पेमेंट करना पड़ेगा जिसमे आपको 6GM RAM प्रोवाइड की जाएगी।
  • Cloud Enterprise- प्लान को लेने के लिए आप $69.99 का एक महीन का खर्च देना पड़ेगा जिसमे आपको 12GB RAM के साथ 300 वेबसाइट बनाने की अनुमति दी जाएगी।

3- WordPress Hosting प्लान

इसमें आपको 4 प्रकार के प्लान दिखाई देंगे।

  • Single WordPress- इस प्लान को Beginner के लिए $1.99 प्रतिमाह में 30GB Space के साथ सिंगल वेबसाइट के लिए खरीद सकते है।
  • WordPress Starter- प्लान को  प्रोफेशनल वेबसाइट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत एक $3.99 प्रतिमाह है इस प्लान में आप 100GB Space के साथ 100 वेबसाइट तक बना सकते हैं।
  • Business WordPress- प्लान के अंतर्गत आप $6.99 प्रति महीने की लागत से 200GB स्पेस के साथ 100 वेबसाइट तक बना सकते हैं जोकि छोटे मोटे बिज़नस के लिए काफी उपयोगी है।
  • WordPress Pro- प्लान में मीडियम बिज़नस की वेबसाइट बना सकते हैं। इसकी एक महीने की कीमत $11.59 में खरीद सकते हैं तथा इसमें 200GB स्पेस के साथ 300 वेबसाइट बना सकते हैं।

4- cPanel Hosting – सी पैनल होस्टिंग

इस होस्टिंग प्लान में 2 तरह के प्लान उपलब्ध हैं।

  • cPanel Hosting Silver- प्लान में 30GB SSD स्टोरेज के 50 वेबसाइट बनाने की सुविधा है। इसकी एक महीने की कीमत $2.59 प्रतिमाह है।
  • cPanel Hosting Gold- प्लान में 50GB SSD स्पेस के साथ 100 वेबसाइट तक बना सकते हैं इसकी महीने की कीमत $3.59 है।

5- VPS Hosting – Hostinger Hosting Review Hindi

Hostinger Hosting Best Review Hindi में VPS Hosting के अन्तर्गत 8 प्रकार के प्लान प्रोवाइड करती है जिसे आप टेबल में देख सकते हैं।

VPS PlanVPS1VPS2VPS3VPS4VPS5VPS6VPS7VPS8
Price$3.95/M$8.95/M$12.95/M$15.95/M$23.95/M$38.99/M$57.99/M$77.99/M
RAM1GB2GB3GB4GB6GB8GB12GB16GB
SSD Space20GB40GB60GB80GB120GB160GB200GB250GB
Bandwidth1TB2TB3TB4TB6TB8TB10TB12TB
Dedicated IPYESYESYESYESYESYESYESYES
Full Root AccessYESYESYESYESYESYESYESYES

Hostinger Hosting Best Review Hindi में VPS Hosting के अंतर्गत इन सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

6- Minecraft Server Hosting – Hostinger Hosting Best Review Hindi

Hostinger Hosting Best Review Hindi में Minecraft Server Hosting में 7 तरह प्लान प्रोवाइड करती है जिसमे बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

  • Alex Plan – Minecraft Server Hosting के अंतर्गत Alex Plan $6.95 प्रतिमाह की कीमत में 2GB RAM और 2 vCPU हार्डवेयर Full Root Access के साथ और बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
  • Villager Plan – इस प्लान में 3GB RAM 3 vCPU हार्डवेयर Dedicated IP के साथ DDos प्रोटेक्शन तथा अन्य कई तरह की सुविधाएँ स्थित हैं।
  • Creeper Plan – इस प्लान को आप $15.95 प्रतिमाह में खरीद सकते हैं। इस प्लान में 4GB RAM 4 vCPU हार्डवेयर तथा आटोमेटिक बैकअप भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Herobrine Plan – इस प्लान को आप मात्र $23.95 प्रति माह में प्राप्त कर सकते हैं। जो 6GB RAM और 6 vCPU हार्डवेयर के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
  • Enderman Plan – ये प्लान एक माह के लिए $29.95 की लागत में खरीद सकते हैं इसमें 8GB RAM और 8 vCPU हार्डवेयर के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
  • Evoker Plan – Hostinger Hosting Best Review Hindi, Minecraft Server Hosting में इस प्लान को आप $57.99 में एक महीने के लिए खरीद सकते हैं। एवोकर प्लान 12GB RAM और 8 vCPU हार्डवेयर के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
  • Wolf Plan – इस प्लान को आप $77.99 में एक माह के लिए परचेस कर सकते हैं। वोल्फ प्लान 16GB RAM और 8 vCPU हार्डवेयर के साथ प्राप्त कर सकते हैं।

7- CyberPanel Hosting – Hostinger Hosting Best Review Hindi

ये प्लान 8 भिन्न प्रकार के उपलब्ध हैं जिसे एक साल के लिए या एक महीने के लिए अपनी बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।

C-VPS PlanCVPS1CVPS2CVPS3CVPS4CVPS5CVPS6CVPS7CVPS8
Price$3.95/M$8.95/M$12.95/M$15.95/M$23.95/M$38.99/M$57.99/M$77.99/M
RAM1GB2GB3GB4GB6GB8GB12GB16GB
SSD Space20GB40GB60GB80GB120GB160GB200GB250GB
Bandwidth1TB2TB3TB4TB6TB8TB10TB12TB
Weekly BackupYESYESYESYESYESYESYESYES
Free SSLYESYESYESYESYESYESYESYES

8- Hosting For Agency – Hostinger Hosting Best Review Hindi

इस प्लान के अंतर्गत 3 तरह के प्लान उपलब्ध हैं जिसकी चर्चा निचे निम्न हैं।

  • एजेंसी स्टार्टर Agency Starter – ये प्लान $4.99 में एक महीने के लिए 200GB SSD स्टोरेज के साथ 100 वेबसाइट तक बना सकते हैं। इस प्लान में और भी कई प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिनका लाभ आप फ्री में ले सकते हैं।
  • Agency Pro – इस प्लान को आप $18.99 में एक महीने के लिए खरीद सकते हैं। इसमें 300 वेबसाइट बनान सकते है और 6GB RAM तथा 250GB SSD स्टोरेज एवं 4CPU Core इत्यादि उपलब्ध हैं। इस प्लान में आप डेली बैकअप प्राप्त कर सकते हैं।
  • Agency Pro+ – इस प्लान की कीमत $69.99 प्रतिमाह है इसमें 300GB SSD स्टोरेज और 12GB RAM और 300 वेबसाइट बनाने की सुविधा उपलब्ध है।

Pros और Cons

Hostinger Hosting Best Review Hindi में आइए इसके फायेदे और नुकसान को संक्षेप में प्रस्तुत करें। वेबहोस्टिंग के लिए प्रतिबद्ध होने से पहले इस पर विचार करना ज़रूरी है।

Pros फायेदे 

  • शेयर होस्टिंग बहुत सस्ती
  • एक साल के लिए फ्री डोमेन और फ्री SSL
  • वन क्लिक वर्डप्रेस इंस्टालेशन
  • इंडिया में फ़ास्ट सर्वर परफॉरमेंस

Cons दोष

  • मुझे तो इसमें कोई भी खराबी नही दिखती

Conclusion

Hostinger होस्टिंग केवल कम प्राइस के बारे में नहीं है; यह अच्छी होस्टिंग समाधान प्रदान करने के बारे में है। 30 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल करते हैं और एक दशक के अनुभव के साथ, होस्टिंगर ने वेब होस्टिंग प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति बहुत मजबूत कर ली है। वर्डप्रेस-विशिष्ट योजनाओं ने इसकी लोकप्रियता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

FAQ

होस्टिंगर होस्टिंग क्या है?

होस्टिंगर होस्टिंग एक वेब होस्टिंग सेवा है जो वेबसाइट को इंटरनेट पर ऑनलाइन रखती है। यह सेवा आपको अपनी वेबसाइट की फ़ाइलें, डेटा और सामग्री संग्रहीत करने की सुविधा प्रदान करती है।

होस्टिंगर होस्टिंग की कीमत क्या है?

होस्टिंगर होस्टिंग की कीमत किसी भी अन्य होस्टिंग प्रदाता की तुलना में सबसे कम है। यह लागत प्रभावी होस्टिंग सेवाएँ प्रदान करता है जो सभी के लिए सुलभ हैं।

क्या होस्टिंगर का उपयोग वर्डप्रेस होस्टिंग में किया जा सकता है?

हाँ, वर्डप्रेस को होस्टिंगर होस्टिंग पर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसका उपयोग करके आप आसानी से वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।

Leave a Comment