Google Sellers json एक ऐसा तन्त्र है। जिससे डिजिटल विज्ञापन को बेचने में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष खरीदारों का पता लगता है। तथा उनको अलग सारणियों में इकठ्ठा करता है। वर्तमान में Publisher.name और Publisher.domain के माध्यम से Sellers json File Fix करके seller को पहचान पाना आसान है।
Table of Contents
Google सेलर जेसन फ़ाइल
इस समय नए ब्लॉगर और नए यूटूबर जिन्होने हाल ही में बड़ी मेहनत और मोशक्कत से अपने चैनल और ब्लॉग के लिए Adsense का Approvel लिया है। उन्हें अडसेंस में एक नोटिफिकेशन आया हुआ है sellers json फ़ाइल नाम का।
जिसको लेकर लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे है। उन्हें डर है कि कहीं उनका एडसेंस एकाउंट Desable न हो जाये। आज उनकी सारी परेशानिया दूर बहुत दूर हो जाएगी। आप सोच रहे होंगे के Google Sellers json मैसेज आया क्यों है। तो चलिए जानते हैं।
गूगल चाहता है के अपने इकोसिस्टम से एडवरटाइजर और पब्लिशर के बीच पारदर्शिता बनी रहे। ताकि एड्स पर फ्रॉड क्लिक की रोक थाम की जाए और धोखा धड़ी से बचा जा सके। अगर आपने अपनी जानकारी एडवरटाइजर से साझा नही किया है। तो वह आपके बारे में नही जान पाएंगे। जिससे आपको आगे चलकर प्रेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Advertiser और Publisher
यहां पर जो लोग अपनी वेबसाइट ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर एड्स लगाते या दिखाते है। वह पब्लिशर कहलाते है। और जो एड्स हमारे ब्लॉग पर दिखाई देते हैं। वह Advertiser द्वारा दिये गए एड्स होते हैं।
इस लिए उन्हें Advertiser कहते हैं। जब आप Google Sellers json फाइल फिक्स या अपडेट कर देंगे। तब एडवरटाइजर आपके वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर लगे एड्स पर फ्रॉड क्लिक से बचाएगा।
यदि आपके पास कोई ब्लॉग या wordpress या यूट्यूब चैनल है। और उस पर Google Adsense के एड्स लगाए हुए हैं। तो आपके पास एडसेंस की तरफ से ईमेल आया होगा। यदि आपको नही पता तब आप अपने एडसेंस को लॉगिन करेंगे।
आपके एडसेंस एकाउंट में एक नोटिफिकेशन दिखाई दे रहा हो होगा। अगर हम इस नोटिफिकेशन को इग्नोर कर दें। तो हमारे रेवेन्यू पर खास असर पड़ेगा। तो आज की पोस्ट में हम यही जानेंगे कि इसे कैसे फिक्स करें।
यदि आपके पास गूगल एडसेंस का एक एकाउंट है। और उसमें आपने कई वेबसाइट Approve करवाया है। तो ऐसी हालत में आप इसको कैसे फिक्स करेंगे।
Google Sellers json File Fix कैसे करे
Sellers json File को ब्लॉगर या वर्डप्रेस में फिक्स करने के लिए सबसे पहले आप अपने एडसेंस एकाउंट को लॉगिन करें। अब आप दाहिने साइड में जो बेल बटन दिखायी दे रही है उस बेल बटन पर क्लिक करें। दूसरा तरीका ये है कि आप बाएं तरफ मेनू में जाकर Account पर क्लिक करे। फिर उसके अंतर्गत Account Information पर क्लिक करके इस ऑप्शन में जा सकते हैं।
अब आप उसमें ऊपर दिखाई दे रहे Action पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज ओपेन हो जाएगा। उस पेज में आप Seller Information Visibility ऑप्शन में Transprent बटन पर क्लिक करें। फिर उसके नीचे दिए गए Business Domain में आप अपना ब्लॉग का डोमेन लिखें। जिसपर आपने एडसेंस का एड्स लगाया है। ध्यान रहे कि https और www तथा / इत्यादि कैरेक्टर नही लिखना है। सिर्फ आपके डोमेन को लिखना है।
जैसे- hinditechinfo.co ये लिखने के बाद आप कहीं भी खाली स्थान पर क्लिक कर दें ये ऑटोमेटिक सेव हो जाएगा।
Sellers json File Fix करें यूट्यूब में
जैसा के आपने ऊपर देखा है के ब्लॉगर में कैसे Google Sellers json File Fix करते है। बिल्कुल उसी तरीके से यूट्यूब को भी फिक्स करेंगे। बस आपको Business Domain के बॉक्स में अपने यूट्यूब चैनल का एडरेस डालना है।
यदि आपके चैनल का लिंक कुछ प्रकार का है https://www.youtube.com/hinditechinfo. तो आप सिर्फ hinditechinfo ही बॉक्स में टाइप करेंगे। अन्यथा आपका Adsense fix नही पायेगा। उम्मीद है आपको Google Sellers json फ़ाइल को फिक्स करने में कोई परेशानी नही हुई होगी।
अगर अब भी आपको कुछ समझ में न आया हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं।