Gmail New Account कैसे बनाए Gmail एक email id प्रदाता है जो पुरे दुनिया में मशहूर है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो जीमेल को नहीं जनता होगा। gmail के द्वारा हम मारकेटिग कर सकते हैं। और अपने मैसेज अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों की ईमेल एड्रेस पर मैसेज भेज सकते हैं। किसी अन्य के द्वारा भेजे गए मैसेज को प्राप्त कर सकते हैं। तो आईये जानते हैं के Gmail New Account कैसे बनायें।
Gmail ID कैसे बनाएं
सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में www.gmail.com का लिंक डालकर ओपन करें और जब gmail पूरी तरह से खुल जाये। तब आप Gmail New Account बनाने के लिए निचे साइड में दिखाई दे रहे Create an Account पर click करें। तब आपके सामने Gmail New Account बनाने वाली email signup की window खुल जाएगी।
MSN Par Account Banane Ka Aasaan Tarika
PayPal Par Account Banane Ka Asaan Tarikaa
Gmail New Account फॉर्म कैसे भरें
1. First Name :- आप इस बॉक्स में अपने नाम का पहला नाम डालें जैसा के आप इमेज में है।
2. Last Name :- अब आप इस बॉक्स में अपना आखरी नाम डालें जैसे इमेज में दिया गया है।
3. Choose Your Username :- अब आप Choose Your User Name के बॉक्स में आजायें। और उस में आप किस तरह के यूजर नाम लेकर ईमेल बनाना चाहते हैं टाइप करें। जैसे- yourname

4. Create a Password :- अब आप अपना पासवर्ड डालें। पासवर्ड ऐसा होना चाहिए कि टेक्स्ट और नंबर मिलाकर पासवर्ड बनायें। और उस पासवर्ड को याद भी रखें क्योंकि जब भी आपको Gmail पर लॉगिंन करना होगा। तो आपका बनाया हुआ यूजर नाम और पासवर्ड ही डालकर खोल सकते हैं। जैसे पासवर्ड कैसा होना चाहिए। (abc123!@#).
How to Create Yahoo Email याहू पर ईमेल कैसे बनायें
5. Confirm Your Password :- अब आप इस बॉक्स में वही पासवर्ड टाइप करें जो ऊपर वाले बॉक्स में टाइप किया है।
6. Birth Date :- अब आप अपनी date of birth यहाँ से सलेक्ट करें। Date वाले बॉक्स पर जाएँ और उसमे तारीख सेलेक्ट करें।
Month वाले बॉक्स में आप महीना सेलेक्ट करें। Year के बॉक्स में वर्ष सेलेक्ट करें।
7. Gender :- आप यहाँ से अपना जेंडर सेलेक्ट करें अगर आप व्यक्ति हैं तो आप Male सेलेक्ट करें और यदि आप कोई महिला हैं तो Female बटन पर क्लिक करें।
8. Mobile Phone :- अब इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर टाइप करें जो नंबर आप इस्तेमाल करते हैं अगर आप इंडिया में हैं तो तो country code में इंडिया का कोड सेलेक्ट करें।
9. Your Current Email Address :- आप इस में recovery email भी दे सकते हैं। अपने किसी दोस्त का भरोषा करते हो। ये डालने से फ्यूचर में कभी पासवर्ड भूल जाने पर रिकवर करने की आवश्यकता हो सकती है ऐसी स्तिथि में ये ईमेल बहुत काम आने वाला है।
10. Prove You’r Not a Robot :- आप इस के चेक बॉक्स में टिकमार्क लगा दें। इस से ये कन्फर्म हो जाता है की आप रोबोट नहीं हैं।
11. Location :- इस बॉक्स में आप अपने देश का नाम सेलेक्ट करें।
12. I Agree to Google :- आप इस के चेक बॉक्स पर टिकमार्क लगा दें।
13. Next Step :- आप इस नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर अगले स्टेप में आजायें।
Verify Gmail New Account
1. Mobile Phone :- अब इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर टाइप करें जो नंबर आप इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इंडिया में हैं तो तो country code में इंडिया का कोड सेलेक्ट करें।
2. Text or Voice :- अब आप कोड किस माध्यम से चाहते हैं SMS या Voice call दोनों में से किसी एक पर क्लिक कर दें।
3. Continue :- इस पर क्लिक करें अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमे कोड दिया होगा।
4. Enter Verification Code :- code को इस बॉक्स में डालकर एक बार फिर Continue पर click करें। अब आपका Gmail New Account बन चूका है।