Free Blog या Website कैसे बनाएं 2023 में

आजकल इंटरनेट पर अपनी दुनिया बनाना काफी आसान हो गया है, और Free Blog या वेबसाइट बनाना भी इसी में एक शानदार शुरुआत हो सकती है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि 2023 में फ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाएं, तो हमारे साथ बने रहें।

Free Blog

जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से या फिर अपनी खुद की Website या Free Blog से अपने आप को प्रसिद्ध करना चाहते हैं। और साथ ही साथ इंटरनेट को ही कमाई का माध्यम बनाना चाहते हैं। आप भी ऐसा कर सकते हैं। लेकिन इस के लिए आपको मेहनत और लगन से काम करना है। साथ ही अपने आप पर धैर्य रखना होगा। तो चलिए जानते हैं कि ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग कैसे बनायें।

न्या Free Blog या Website कैसे बनाएं

सबसे पहले आप अपनी जीमेल अकाउंट से ब्लॉगर पर जोकि गूगल का ही एक माध्यम है इसपर Signin करें। Signin करने के बाद आप बाएं साइड में तीर के बटन पर क्लिक करें। और उसमें से आप New Blog ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सामने नए ब्लॉग की स्क्रीन दिखाई देगी।

आप किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं। वह ब्लॉग टाइटल के बॉक्स में लिखें। आप अपने ब्लॉग URL क्या रखना चाहते है। वह ब्लॉग एड्रेस के बॉक्स में टाइप करें। ध्यान रहे कि ब्लॉग का यूआरएल ब्लॉग के टाइटल से मिलता जुलता रहे।

अब आप अपने ब्लॉग का टेम्पलेट या थीम सेलेक्ट करें। जब आप थीम को सेलक्ट कर लें। फिर आप Create Blog पर क्लिक करें आपका ब्लॉग बन गया है।

Blog को कैसे मैनेज करें

आप चाहें तो Free Blog की पोस्ट लिखने के लिए ऑथर को जोड़ सकते हैं। जो कि आपके ब्लॉग पर पोस्ट लिखेगा तथा पोस्ट को एडिट करेगा। आप अपने ब्लॉग को बहुत खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो आप ब्लॉग में कस्टम थीम का इस्तेमाल करके उसको नया लुक दे सकते हैं।

Blog पेज बनाए :- आप अपने ब्लॉग पर About और Contact का पेज लगा सकते हैं। आप के Blog पर जो भी विजिटर आये वह आपके बारे में जानें और आप से कांटेक्ट कर सके। आप ब्लॉग के पेज को विश्ष्टि पोस्ट नही बना सकते।

पेज को ब्लॉग पर दिखाएं :- 1. सबसे पहले आप ब्लॉग के डैशबोर्ड में आजाएं। और बाएं तरफ मेनू से Layout पर क्लिक करें। अब आप Add Gadget पर क्लिक करे। और उसमें से Pages पर क्लिक करें। पेज ऑप्शन खुलने के बाद आप उसमे से Select All पर क्लिक करें और सेव पर क्लिक कर दें। आप पेज को कहाँ पर दिखाना चाहते हैं। दाएं या बाएं या फिर ऊपर या नीचे जहां पर रखना चाहते हैं ड्रैग करके रख दें।और फिर Save Arrangement पर क्लिक करें आप का विजेट सेव हो जाएगा।

Page को एडिट या डिलीट कैसे करें

Free Blog या Website कैसे बनाएं और उसमे से अगर कोई पेज या पोस्ट एडिट तथा डिलीट करना चाहें तो कैसे करें।

  • ब्लॉग के डैशबोर्ड में आएं और उसमें से मेनू में Layout में आकर पेज वाले विजेट के दाएं तरफ एडिट पर क्लिक करें।
  • अब आप विजेट में क्या बदलाव करना चाहते हैं। बदल सकते हैं या फिर उसे डिलेट कर सकते हैं।
  • Save Arrangement पर क्लिक करें और सेव कर दें।

Free Blog या Website कैसे बनाएं: और पोस्ट कैसे लिखें

आप Free Blog या Website बनाएं और उस में नई पोस्ट लिख सकते हैं। तथा लिखी गयी पोस्ट को एडिट कर सकते हैं। और पोस्ट को ड्राफ्ट में रखना चाहते हैं तो ड्राफ्ट में रख सकते हैं।

नई पोस्ट लिखें :- ब्लॉग के डैशबोर्ड में आएं और New Post ऑप्शन पर क्लिक करें। Preview पर क्लिक करके पोस्ट को देख सकते हैं। अगर आप चाहते हैं के पोस्ट को पब्लिश करे तो पब्लिश पर क्लिक कर दें। आपकी पोस्ट पब्लिश हो जाएगी।

पोस्ट में लेबल जोड़ें :- आप पोस्ट में लेबल जोड़ने के लिए पहले से लिखी गयी पोस्ट को एडिट पर क्लिक करें या फिर न्यू पोस्ट पर क्लिक करें। अब आप दाहिने तरफ लेबल पर क्लिक करें। और उसने लेबल का नाम टाइप करें। या फिर पहले दिए गए लेबल को सेट करने चाहते हैं तो सेट कर दें। आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को ऊपर दाहिने साइड में लेबल के अनुसार फ़िल्टर कर सकते हैं।

ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करें

Schedule Post:- ब्लॉग के डैशबोर्ड में आजाएं और एडिट पोस्ट पर क्लिक करें। अब आप पोस्ट के टाइटल पर क्लिक करें। और दाहिने तरफ दिखाई दे रहे Post Setting में Schedule पर क्लिक करें। अब उसमें डेट और टाइम सेलेक्ट करें। फिर आप Language सेट करें जिस भाषा मे आपका ब्लॉग है वही भाषा चुनें और फिर सेव कर दें।

ईमेल द्वारा ब्लॉग पर पोस्ट करें:- ब्लॉगर डैशबोर्ड में आजाएं उसमे मेनू में Setting ऑप्शन पर क्लिक करें। और उसमें से Email पर लीक करें। अब आप उसमे Posting Using Email के बॉक्स में वर्ड टाइप कर के अपना ईमेल बना लें।

Free Blog या Website कैसे बनाएं: और Post को एडिट या डिलीट करें

ब्लॉगर डैशबोर्ड में आजाएं और फिर पोस्ट पर क्लिक करें। और जिस भी पोस्ट को एडिट करना है। उस पोस्ट के एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप पोस्ट में जो कुछ भी बदलना चाहें बदल सकते हैं। ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आजाएं और फिर पोस्ट पर क्लिक करें। और जिस भी पोस्ट को डिलीट करना चाहते हैं। डिलीट पर क्लिक कर दें। आपकी पोस्ट डिलीट हो जाएगी।

Free Blog या Website कैसे बनाएं: उसमे में फ़ोटो और वीडियो कैसे जोड़ें

आप अपने ब्लॉग में फ़ोटो और वीडियो जोड़ सकते हैं। ब्लॉग की पोस्ट में आप मैक्सिमम 2048 पिक्सेल की फ़ोटो लगा सकते हैं। और यदि आप ब्लॉग पोस्ट में वीडियो लगाना चाहते हैं तो वीडियो की मैक्सिमम साइज 15 MB होनी चाहिए।

ब्लॉग कमेंट को मैनेज करें

Free Blog या Website कैसे बनाएं और बनाये हुए Blog पर आए हुए कमेंट को moderate कर सकते हैं। और अगर कमेन्ट फालतू का है तो उन्हें डिलीट कर सकते हैं और पब्लिश कर सकते हैं।

निष्कर्ष: Conclusion

इस आर्टिकल में हमने देखा कि कैसे आप बिना किसी खर्च के अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं और उसे सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं। फ्री ब्लॉग बनाना और उसे बढ़ावा देना काफी आसान है, लेकिन इसमें मेहनत, लगन, और रचनात्मकता का सही मिश्रण होना चाहिए। एक सफल ब्लॉग चालाने के लिए नियमित रूप से अपडेट्स करना, अपने पाठकों के साथ संवाद बनाए रखना और सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग करना महत्वपूर्ण है।

FAQ

Q: क्या फ्री वेबसाइट बनाना सचमुच मुफ्त है?

हाँ, कई प्लेटफ़ॉर्म्स फ्री वेबसाइट बनाने की सुविधा प्रदान करते हैं, लेकिन डोमेन और होस्टिंग के लिए कुछ खर्च हो सकता है।

Q: कैसे मैं बिना कोडिंग के भी वेबसाइट बना सकता हूँ?

हाँ, कई प्लेटफ़ॉर्म्स बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाने की सुविधा प्रदान करती हैं जैसे कि Wix और Blogger।

Q:कौन-कौन से तकनीक चाहिए वेबसाइट बनाने के लिए?

वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी खास तकनीकी नौसिखियों की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर आप कुछ बेहतरीन फ़ीचर्स जोड़ना चाहते हैं तो थोड़ी सी तकनीकी जानकारी होना फायदेमंद हो सकता है।

Leave a Comment