सबसे भरोसेमंद वेब होस्टिंग Flywheel WordPress Hosting Review में अगर देखा जाये तो आमतौर पर Shared Hosting की तुलना में Managed WordPress Hosting ज्यादा बेहतर अनुभव प्रदान करती है। अगर आपके पास बजट है तो आप इस होस्टिंग के बारे में विचार कर सकते हैं।
लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि कौनसी होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर को चुने। इसी प्रयास में हम आपकी सहायता करने के लिए यहां पर Flywheel WordPress Hosting Review में आपकी चिंताओं को दूर करने वाले हैं।
Flywheel WordPress Hosting इस समय पुरे दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग प्रोवाइडर में से एक है। इस होस्टिंग के प्लान को लोग बहुत ही दिलचस्पी खरीद रहे हैं और इस्तेमाल कर रहे हैं। Flywheel Hosting वर्डप्रेस के यूजर तथा एजेंसियों के लिए बहुत ही अच्छे फीचर प्रदान करते हैं।
Table of Contents
Exclusive Features वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए: Flywheel WordPress Hosting
Flywheel Hosting वर्डप्रेस मैनेज्ड होस्टिंग की सुविधाओं के अतिरिक्त Developers, Designer, तथा Freelancer एवं Agencies इत्यादि के लिए टूल की व्यापक सुविधा प्रदान करता है। यदि आप एक अच्छी Web Hosting की तलाश में हैं जो आपके वेबसाईट के माध्यम से आपके व्यवसाय को विकसित करने में आपकी सहायता कर सके।
आप Flywheel WordPress Hosting पर निश्चित रूप से विचार कर सकते हैं। चलिए इस रिव्यु में Flywheel WordPress Hosting की योजनाओं तथा उसके Feature के बारे में जानते हैं।
- एक-क्लिक में वेबसाइट की स्टेजिंग: Flywheel WordPress Hosting में स्टेजिंग तकनीक का भी उपयोग करके वर्डप्रेस साइटों पर किसी तरह के बदलाब इत्यादि का टेस्ट कर सकते हैं।
- ऑप्टिमाइजेशन: Flywheel WordPress Hosting में cPanel के बजाय आपको वर्डप्रेस वेबसाइटों के लिए एक व्यवस्थित डैशबोर्ड की सुविधा प्रदान करती है।
- वेबसाइट बैकअप(Backup): Flywheel WordPress Hosting आपकी वेबसाइट का प्रतिदिन बैकअप लेता है।
- जिससे ये पता चलता है कि flywheel बहुत ही अच्छी सर्विस प्रोवाइडर है।
- सुरक्षा (Security): आपकी वेबसाइट को Malware और Attacker से बचाने के लिये वेबसाइट में बेकार की Plugin इत्यादि को हटाकर आपकी साइट को सुरक्षित रखने का ध्यान रखा जाता है।
- इंस्टॉलेशन उपलब्धि: Flywheel WordPress Hosting का ब्लूप्रिंट टूल एक ऐसा टूल है जो थीम और प्लगइन्स को नई साइटों पर ऑटो-इंस्टॉल करता है।
कुल मिलाकर अगर देखा जाये तो Flywheel WordPress Hosting सभी सुविधाओं से लैश है।
कस्टमर सपोर्ट Flywheel WordPress Hosting
अगर फ्लाईव्हील होस्टिंग कस्टमर सपोर्ट की बात करें तो अन्य होस्टिंग के मोकाबले फ्लाईव्हील अपने कस्टमर को निराश नहीं करता है। इसमें कस्टमर के लिए Flywheel WordPress Hosting कई माध्यम से हेल्प करते हैं। जिसमें ईमेल और फोन कॉल तथा सोशल मीडिया और लाइव चैट के माध्यम से हेल्प ले सकते हैं।
Flywheel WordPress Hosting का परफॉरमेंस
Flywheel WordPress Hosting का परफॉरमेंस अन्य होस्टिंग के मोकाबले बहुत बेहतर है। जब आप Flywheel होस्टिंग के ऑफर तथा टूल्स का इस्तेमाल करेंगे तब खुद स्पस्ट कर लेंगे की ये होस्टिंग इस्तेमाल करने लायक है कि नहीं।
- कस्टम कैशिंग का आप्शन:- ये Caching टूल वर्डप्रेस यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
- जिससे यूजर को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
- फ्री CDN की व्यवस्था:- Content Delivery Network की सुविधा से आप की वेबसाइट में स्पीड लोड की चिंता को दूर करती है जिसे आप मुफ्त में इस्तेमाल कर पाएंगे।
- वर्डप्रेस ऑप्टिमाइजेशन:- वर्डप्रेस ऑप्टिमाइजेशन के लिए फ्लाईव्हील केवल वर्डप्रेस साइट्स को ही होस्ट करता है।
- इसलिए Flywheel WordPress Hosting ने इसके लिए अपने सर्वर को फाइन-ट्यून किया हुआ है।
- बुनियादी शक्ति:- Flywheel WordPress Hosting पावरफुल परफॉरमेंस के लिए Google Cloud को अपना पार्टनर बनाया हुआ है।
- जिससे इनकी परफॉरमेंस में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है।
Flywheel WordPress Hosting के प्लान और कीमत

ये चार प्रकार के प्लान प्रोवाइड करती है Tiny, Starter, Freelance, Agency इत्यादि। Flywheel होस्टिंग के प्लान किसी बिज़नस या फ्रीलांसर दोनों के लिए योजनाये उपलब्ध कराती है।
फ्लाईव्हील होस्टिंग का Tiny प्लान
फ्लाईव्हील वर्डप्रैस होस्टिंग अपने कस्टमर के लिए Tiny प्लान मात्र $13 प्रतिमाह खर्च पर उप्लाब्च करती है। यदि आप इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको 2 महीने की छूट दी जाएगी और आपको मात्र $150/year पेमेंट करना पड़ेगा।
Flywheel Hosting के Tiny प्लान के अंतर्गत आप सिर्फ एक वेबसाइट बना पाएंगे। इस प्लान में आपकी वेबसाइट पर 5000 विजिटर प्रतिमाह आने की अनुमति प्रदान करती है। Storage Space की बात करें तो इस में मात्र 5GB Space ही प्राप्त करेंगे। तथा 20GB तक का Bandwidth Storage प्राप्त करेंगे।
Tiny प्लान का Platform Feature
Flywheel WordPress Hosting में Tiny प्लान के अंतर्गत कुछ निम्न फीचर हैं जिसे आप निचे देख सकते हैं।
- FlyCache- ये Flywheel के द्वारा बनाया गया कैशिंग टूल है जो आपकी वेबसाइट के सभी कैश को आसानी और तेज गति से रिमूव कर देगा।
- CDN (Powered by Fastly)- Content Delivery Network की सुविधा से आप की वेबसाइट स्पीड की चिंता को दूर करती है।
- जिसे आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Simple SSL Certificates- Flywheel Hosting खरीदते समय आपको SSL की सुविधा भी दी जाएगी जोकि Tiny Plan के साथ फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे।
- 10 StudioPress Themes- Tiny प्लान के साथ आपको थीम भी प्रोवाइड की जाएगी जिसका कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा।
- Genesis Framework- ये एक थीम डेवलपर और डिजाईन बनाने वाला टूल है जो आपको फ्री में प्रोवाइड किया जायेगा।
- Additional Sites ($20/month/site)- अगर आप Additional Sites बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए $20/प्रतिमाह/प्रत्येक वेबसाइट का चार्ज देना पड़ेगा।
- Global Availability- इस होस्टिंग में किसी भी वेबसाइट को वैश्विक उपलब्धता दी जाती है।
- Auto-Healing Technology- Flywheel होस्टिंग पर अपलोड वेबसाइट में अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो इसे आटोमेटिक ठीक कर दिया जायेगा।
- Plugin Security Alerts- आपकी वेबसाइट पर अगर कोई प्लगइन किसी प्रकार की दिक्कत करती है तो Plugin Security Alerts की टीम आपको तुरंत अलर्ट करेगी।
- Third-Party SSL Certificates- Flywheel होस्टिंग भी अन्य होस्टिंग की तरह थर्ड पार्टी SSL सर्टिफिकेट को Allow करती है।
Tiny प्लान का WORKFLOW TOOLS
Flywheel WordPress Hosting के Tiny प्लान के कुछ काम में आने वाले टूल्स के बारे में जानते हैं जिसे होस्टिंग खरीदने के साथ प्राप्त किया जाता है।
- Blueprints- इस टूल्स के सहायता से आप वेबसाइट की थीम को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं।
- Organizations- Flywheel WordPress Hosting में इस टूल की मदद से आप अपनी टीम के साथ collaborate कर सकते हैं।
- टीम के साथ वेबसाइट को Manage कर सकते है।
- Billing Transfer- किसी भी वेबसाइट को दुसरे क्लाइंट के अकाउंट में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं। तथा होस्टिंग को दुसरे प्लान में भी अपग्रेड कर सकते हैं।
- Local Development Environment- वर्डप्रेस वेबसाइट को अपने लोकल एरिया के लिए बना सकते हैं।
- Staging Sites- इसकी मदद से नए नए विचार ले सकते हैं जो आपकी वेबसाइट के लिए फायेदेमंद साबित हो सकते है।
- Free Demo Site- कोई भी प्लान चुनने से पहले आप होस्टिंग का 14 दिन का Trial इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Collaborators- एक सिंगल वेबसाइट को सिक्योर रखने के लिये Collaborate के लिए कांटेक्ट बना सकते हैं।
- Nightly backups- Flywheel WordPress Hosting में nightly बैकअप की सुविधा प्रदान की जाती है।
- All-in-One SFTP- क्रेडेंशियल का सेट आपको सभी साइटों के लिए SFTP सुविधा प्रदान करता है।
- SSH Gateway- ये कमांड लाइन की मदद से आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट को Manage करने के लिए उपयुक्त होता है।
- Site Cloning- साईट क्लोनिंग टूल की मदद से आप किसी भी साईट को आसानी से किसी दुसरे प्लान में शिफ्ट कर पायेंगे।
- Google Analytics Add-on- इस Add-on की मदद से आपके बिज़नस और वेबसाइट को Grow करने में बहुत सहायता मिलती है।
Flywheel WordPress Hosting में Tiny प्लान का Support ऑप्शन
आईये देखते हैं Flywheel WordPress Hosting में सपोर्ट आप्शन के अंतर्गत कुछ निम्न टूल हैं जिसका जिसका इस्तेमाल फ्री में कर पायेंगे।
- Free Migrations- Flywheel WordPress Hosting की Supporting टीम प्रत्येक वेबसाइट को फ्री Migrate करने में आपकी भरपूर सहायता करेगी।
- 24/7 Chat Support- फ्लाईव्हील द्वारा कस्टमर की सहायता के लिए वर्डप्रेस एक्सपर्ट की पूरी टीम आपकी 24 घंटे मदद के लिए उपलब्ध रहते हैं।
Flywheel WordPress Hosting में OPTIONAL ADD-ONS
Flywheel WordPress Hosting में ऑप्शनल ऐड ओंस की सुविधा फ्री में प्रदान की जाती है।
- Managed Plugin Updates- जब भी Plugin का नया अपडेट आयेगा Daily या weekly तो ये ऑटोमेटिक अपडेट करदेगी।
- Performance Insights- आप अपनी वेबसाइट की summary की पुरे डिटेल के साथ तथा उसके परफॉरमेंस के बारे में एक्शन ले सकते हैं।
Flywheel Hosting का Starter प्लान
Flywheel के Starter प्लान को मात्र $25 प्रतिमाह की कीमत पर खरीद सकते है। इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको 2 महीने की छूट दी जाएगी। और आपको मात्र $300 एक साल के लिए पेमेंट करना पड़ेगा। इसके Starter प्लान के अंतर्गत भी आप एक वेबसाइट बना पाएंगे।
इस प्लान में आपकी वेबसाइट पर 25000 विजिटर प्रतिमाह आने की अनुमति प्रदान करती है। Starter प्लान में Storage Space की बात करें तो इस में मात्र 10GB Space ही प्राप्त करेंगे। तथा 50GB तक का Bandwidth Storage प्राप्त करेंगे।
Starter प्लान का Platform Feature, Support, Add-on
फ्लाईव्हील Hosting में Starter प्लान के अंतर्गत जितने भी फीचर हैं। उसे आप ऊपर Tiny प्लान में देख सकते हैं जो बिलकुल Starter प्लान से मिलता जुलता है।
Flywheel Hosting का Freelance प्लान
इसके Freelance प्लान को मात्र $96/Month पर खरीद सकते है। इस प्लान को $1150/Year एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको 2 महीने की छूट दी जाएगी। Flywheel WordPress Hosting के Freelance प्लान के अंतर्गत भी आप 10 वेबसाइट बना पाएंगे।
Freelance प्लान में आपकी वेबसाइट पर 100000 विजिटर/प्रतिमाह आने की क्षमता प्रदान करती है। फ्रीलान्स प्लान में Storage Space 20GB तथा 200GB तक का Bandwidth Storage प्राप्त करेंगे।
Freelance प्लान का Platform Feature, Workflow Tool, Support, Add-on
Flywheel WordPress Hosting में Freelance प्लान के अंतर्गत जितने भी फीचर हैं उसे आप ऊपर Tiny प्लान में देख सकते हैं। Freelance प्लान में कुछ टूल की सुविधा की बढ़ोतरी की गयी है जो निचे निम्नलिखित हैं।
- Multisite- इस प्लान में आप 10 वेबसाइट बना सकते हैं जोकि आप अलग अलग टॉपिक और अलग Niche चुन सकते हैं।
Flywheel Hosting का Agency प्लान
Flywheel WordPress Hosting के Agency प्लान को मात्र $242/Month में खरीद सकते है। इस प्लान को $2900/Year एक साल के लिए खरीदते हैं तो आपको 2 महीने की छूट दी जाएगी। इसमें 30 वेबसाइट बना पाएंगे। Agency प्लान में आपकी वेबसाइट पर 400000 विजिटर/प्रतिमाह आने की क्षमता प्रदान करती है।
Agency प्लान में Storage 50GB तथा 500GB तक का Bandwidth Storage प्राप्त करेंगे। Agency प्लान Platform Feature, Workflow Tool, Support, Add-on के अंतर्गत जितने भी फीचर हैं उसे आप ऊपर Tiny प्लान में देख सकते हैं। इस में कुछ टूल की बढ़ोतरी की गयी है जो निचे निम्नलिखित हैं।
- Multisite- इस प्लान में आप 30 वेबसाइट बना सकते हैं और डिफरेंट Niche चुन सकते हैं।
- Migration Dashboard- इस प्लान में माइग्रेशन डैशबोर्ड की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
- Phone Support- आप इस होस्टिंग से हेल्प लेने के लिए फ़ोन से बात कर सकते हैं।
- Dedicated Account Manage- इसमें डेडिकेटेड अकाउंट manage का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Flywheel WordPress Hosting के Pros और Cons
आइए Flywheel WordPress Hosting के Pros और Cons पर एक नज़र डालें।
Pros
- इसका सिक्यूरिटी आप्शन बहुत ही मज़ेदार है।
- इसकी Supporting सर्विस बहुत ही पावरफुल है।
- स्पीड परफॉरमेंस इसकी बहुत बढ़िया है।
- मल्टीप्ल एडवांस फीचर भी उपलब्ध हैं।
Cons
- इसकी प्राइस अन्य होस्टिंग के मोकाबले अधिक है।
Conclusion Flywheel Hosting
अब ये Flywheel, Managed Hosting के लिए बहुत बढ़िया ऑफर प्रोवाइड करती है। अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो बहुत सस्ते सस्ते होस्टिंग् प्रोवाइडर हैं। लेकिन जब Flywheel होस्टिंग की सर्विस की क्वालिटी देखा जाए तो कुछ होस्टिंग प्रोवाइडर है जो इसके जैसी सेवा प्रदान करते हैं।
अगर आप के पास कम बजट है और आप वर्डप्रेस उपयोगकर्ता हैं। तो Flywheel Hosting के बारे में निश्चित रूप से विचार कर सकते है।