Who is the Father of Computer कंप्यूटर के पिता कौन हैं

Father of Computer यानी आज जानेंगे कंप्यूटर के पिता के बारे में। जिसने 1822 में Charles Babbage (Father of Computer) ने भाप से चलने वाली Calculating Machine का निर्माण किया। और इस Project में अंग्रेजी सरकार द्वारा लगाया गया फण्ड बर्बाद हो गया यह प्रोजेक्ट फेल हो गया। फिर एक सदी से भी अधिक समय बाद में, दुनिया का पहला कंप्यूटर वजूद में आया।

Charles Babbage { Father of Computer } चार्ल्स बबेज

Father of Computer चार्ल्स बैबेज 26 दिसम्बर 1791 ईस्वी में लन्दन में पैदा हुए ये बचपन से बहुत ज़हीन थे। जब ये बड़े हुए तो Father of Computer ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। और इन्होने मैथमेटिक में शिक्षा प्राप्त की। 79 वर्ष की लम्बी उम्र में ये दुनिया से चल बसे।

Father of Computer

लेकिन जाने से पहले इन्होने पूरी दुनिया को एक शौगात के तौर पर एक निशानी देके चले गये। जिस पर पूरी दुनिया आज भी Father of Computer के बनाये गए कंप्यूटर पर मुन्हसिर है।

1कंप्यूटर बिजली से चलने वाली ऐसी मशीन है जो चलने वाले से सन्देश लेकर जाँच पड़ताल करके तथा शोध करके फल दिखता है।

2. कंप्यूटर एक Electronic मशीन है जो इस्तेमाल करने वाले से input लेकर संसोधित करके हमें output देता है।

3. कंप्यूटर एक ऐसा electronic मशीन है जो निर्देश के अनुसार डेटा पर बड़ी तेज़ी से और कम से कम समय में तरह तरह कि गणना तथा मांसिक कार्य कर सकता है।

Meaning of Computer (कंप्यूटर का अर्थ)

कंप्यूटर शब्द ‘compute’ शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है गणना करना। कंप्यूटर के दो भाग है हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इनके बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नही जो नीचे निम्नलिखित हैं।

Hardware:- कंप्यूटर के फिसिकल पार्ट जिसे हम देख सकते है या छु सकते है। उसे हार्डवेयर कहते है।

जैसे- स्क्रीन, CPU, Key Board, Mouse, मोनिटर, प्रिंटर तथा Motherboard आदि।

Software:- सॉफ्टवेयर निर्देेेशों का पालन करने वाला प्रोग्राम हैं। जिसे हर एक यूजर सॉफ्टवेयर के अंतर्गत कंप्यूटर को निर्देश देकर अपना काम करता है। उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं। जिसे हम न देख सकते है और न छू सकते है

जैसे- कंप्यूटर में चलने वाले प्रोग्राम Operating System आदि।

Leave a Comment