DOS Commands से Disk के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने तथा Disk की सफाई करने के लिए इसका उपयोग करते हैं। सभी DOS Commands की जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
C:>CHKDSK डॉस कमांड – DOS Commands
Disk के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए डिस्क में कितनी जगह थी और अब कितनी जगह है। Memory कितनी थी और अब कितनी है। और कितनी जगह ख़राब हो चुकी है आदि।
C:>CHKDSK/F – DOS Commands
DOS Commands के माध्यम से Disk के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ। बेकार और बेनाम फ़ाइल और ख़राब क्लस्टरों को चेक करके उसका एक्सटेंशन नाम (.chk) लगा देता है। ताकि बाद में उसे मिटा सकें।
C:>SCANDISK – MS Dos Commands
DOS Commands से Disk की सफाई करने के लिए इसका उपयोग करते है। जिसके कारण सभी खराबी और बेनाम फाइलों और क्लस्टरों को चेक करके एक्सटेंशन नेम में (.chk) लगा देता है। और disk को DOS Commands के द्वारा पुरे विस्तार से चेक करते है।

C:>DEFRAG
इसके द्वारा कंप्यूटर के किसी भी डिस्क में बिखरी हुई सभी फाइलों को एक स्थान पर जमा कर सकते है।
A:>FORMAT Internal Command in Dos
DOS Commands से कंप्यूटर की Disk को फॉर्मेट करने के लिए इसका उपयोग करते है। यानि सभी चीज़ों को हार्ड डिस्क से मिटाने के लिए Format DOS Commands का उपयोग करते है। ऐसा करने से डिस्क में दोबारा Tracks और Sector बन जाते है।
नोट– अगर Bootable CD में Format कमांड है तो A: Prompt से Format कर सकते है। वरना जहाँ फॉर्मेट कमांड है वहीँ से करें।
A:>FORMAT C:/S
डिस्क को फॉर्मेट करने के साथ साथ सिस्टम फाइलों को भी स्थानांतरित करने के लिए इस DOS Commands का उपयोग करते है।
A:>FORMAT C:/Q – DOS Commands
अगर आप अपनी डिस्क को तेज़ी से Format करना चाहते हैं। तो इस के लिए इस DOS Commands का उपयोग करते है।
A:>UNFORMAT C: – DOS Commands
Disk को फॉर्मेट करने के बाद दोबारा असली रूप में लेन के लिए इसका उपयोग करते है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह जैसे थी उसी रूप में वापस आजाये।
A:>FDISK – External Command in Dos
इस कमांड के द्वारा Hard disk में Partition Table बनाते हैं। जब भी कोई नयी Hard Disk खरीदी जाती है। उसे उपयोग के लायक बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उसमे Partition Table बनायें जाये।
नोट– जब भी Partition Table बनानी हो तो पहले कंप्यूटर को bootable Flopy से बूट करते है। और Hard Disk से भी बूट कर सकते है। लेकिन फलोपी से बूट कर के बनाना चाहिए। यह कमांड पुरानी और नयी दोनों तरह की Hard Disk में चला सकते हैं।
तरीका– FDISK से किसी भी हार्ड डिस्क में Partition बनाने के लिए Bootable CD से कंप्यूटर बूट करें।
जब कंप्यूटर बूट हो जाये तो A:> Prompt पर यह लिख कर A:>FDISK एंटर करें। अन्तर करते ही निम्नलिखित आप्शन दिखाई देंगें।
(1)CREATE PARTITION (2)ACTIVE PARTITION (3)DELETE PARTITION (4)DISPLAY PARTITION
अब जिस आप्शन का उपयोग करना है। उसका नंबर इस बॉक्स में लिखकर एंटर करें। Enter Choice []
(1) CREATE PARTITION:- DOS Commands से इस आप्शन के द्वारा पार्टीशन बना सकते है। उसे सेलेक्ट करके जैसे ही एंटर करेंगे निम्नलिखित आप्शन उपस्थित होंगे।
(1) Create DOS Primary Partition (2) Create DOS External Partition (3) Create Logical Partition
इनमे से जैसे ही Create DOS Primary Partition.. को सेलेक्ट करके एंटर करेंगे Hard Disk को पढ़ना शुरू कर देगा। पूरा पढ़ने के बाद एक निर्देश मिलेगा। जिसमे Y लिखा होगा। इंटर करते ही पूरी हार्ड डिस्क को एक partition बना देगा।
और अगर एक से अधिक पार्टीशन बना है तो Y के स्थान पर N लिखकर एंटर करें और पार्टीशन को जितना बड़ा बनाना है उतना साइज़ दें। साइज़ देने के बाद Esc बटन से main menu में आ जाएँ। main menu में आकर Create Partition को सेलेक्ट करके एंटर करें।
उसके बाद दुसरे नंबर में उपस्थित Create DOS External Partition को सेलेक्ट करके एंटर करें। एंटर करते ही पार्टीशन बनाना शुरू हो जायेगा। जब पार्टीशन बन जाये तो Esc बटन से main menu में आजायें।
फिर दूसरा पार्टीशन बनाने के लिए create partition को सेलेक्ट करके नंबर तीन के अंतर्गत Create Logical Partition सेलेक्ट करके एंटर करें। और जितना पार्टीशन बनाना है उसके अनुसार साइज़ को सेलेक्ट करके एंटर करें। एंटर करते ही पार्टीशन बनना शुरू हो जायेगा।
इस तरह जितना पार्टीशन बनाना है। Create Logical Partition के द्वारा बना सकते हैं। जब पार्टीशन बन जाये तो Esc बटन से main menu में आजायें।
(2)ACTIVE PARTITION:- इसके अंतर्गत ACTIVE PARTITION को सेलेक्ट करके एंटर करें। एंटर करते ही निर्देश मिलेगा। जिसमे नंबर 1 देकर एंटर करें। एंटर करते ही पार्टीशन active हो जायेगा। इसके बाद Esc बटन दबाकर बहार आजायें। और अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को Restart करें।
नोट– नयी पार्टीशन टेबल बनाने के बाद यह अवश्यद है कि सभी पार्टीशन को फॉर्मेट कर लिया जाये।
(3)DELETE PARTITION:- यदि आपके डिस्क में कोई पार्टीशन है और इसके द्वाराशन को खत्म कर सकते है।
(4)DISPLAY PARTITION:- DOS Commands से इसके द्वारा बनाये गए पार्टीशन को देख सकते है। कि Hard disk में कितने Partition हैं। लेकिन Active बनायीं गयी Partition के अलावा सभी पार्टीशन को देख सकते है।
A:>SYS C:
System File को एक जगह से दूसरी जगह ले जेन के लिए यानि डिस्क को Bootable बनाने के लिए उपयोग करते है।
C:>HELP/DIR
यदि आपने कोई कमांड चलाया है और आप ये पता नही कर पा रहे हैं तो इसके द्वारा कमांड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
C:>FC LAB ONLINE
यदि आपके सिस्टम में एक ही नाम से दो फ़ाइल है तो आप उन दो फ़ाइल में तुलना करने के लिए। कि फ़ाइल एक जैसे है या उनमे कुछ अंतर है। इस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
C:>DISK COPY A: A:
यह DOS Commands एक फलोपी की सारी चीज़ों को दूसरी फलोपी में कॉपी करने के लिए किया जाता है। यानि पूरी फलोपी की कॉपी करने के लिए उपयोग की जाती है। ऐसा करने के लिए आवश्यक है कि फलोपी capacity के अनुसार बराबर हो।
C:>MS BACKUP dir name a:
इस DOS Commands के द्वारा बड़ी से बड़ी फ़ाइल या प्रोग्राम की कॉपी फलोपी में सरलतापूर्वक कर सकते है।
C:>RESTORE a: c: /s
इसका उपयोग बैकअप कमांड के द्वारा फलोपी डिस्क में स्टोर किया गया डेटा Hard disk में स्टोर करने के लिए करते है।
C:>SETUP
C:>INSTALL
DOS Commands से यह दोनों कमांड प्रोग्राम को कंप्यूटर में लोड करने के लिए होते है।
नोट– कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे हैं। जो setup के द्वारा लोड होते है। और कुछ इंस्टाल के द्वारा लोड होते है। इस लिए पहले प्रोग्राम की डायरेक्टरी देखें कि यह किस से लोड होगा। फिर उसी के अनुसार DOS Commands चलायें।