Blogger Widgets ब्लॉगर में विजेट की जानकारी

दोस्तों उम्मीद है आपकी हर परेशानी अब आप से दूर भागेगी। तो चलिए आज Blogger में एक और नया टॉपिक Blogger Widgets लेकर आये हैं। Blogger Widget के बारे में जानते हैं। के कैसे Widget को Add करते हैं। और Add किया गया Widget कैसे डिलीट करते हैं। आप के ब्लॉगर में कुछ फालतू के Widget होते हैं।

जिसको आप रिमूव या डिलीट नहीं कर सकते। क्योंकि ब्लॉगर उन Widget को lock करके रखता है। लेकिन हम आपको बताएँगे कि आप कैसे लॉक Widget को डिलीट कर सकते हैं।

New Blogger Widgets ब्लाग में कैसे जोड़ें

सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप में ब्लॉगर साइट को ओपन कर लें और फिर अपने Blogger Account को लॉगिन करें। और उसके बाद डैशबोर्ड आकर हमारे द्वारा बताये गए सभी Steps को फॉलो करें जो निचे निम्नलिखित है।

Blogger Widgets

1. Layout :- सबसे पहले आप Blogger के Dashboard में आकर Layout पर क्लिक करें। आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Layout Window खुल जाएगी। 

2. Add a Gadget :- अब आप दाहिने तरफ दिखाई दे रही Add a Gadget पर क्लिक करेंगे तो एक नयी विंडो खुल जाएगी। इस में से आप जो भी Blogger Widgets लेनी है बिना किसी संकोच के ले सकते हैं। जैसे कि Popular Post की Blog Widgets जोड़ना है तो आप उस पर क्लिक करे ये Blogger Widgets आपके ब्लॉगर में जुड़ जाएगी।

उसके बाद आप दाहिने साइड में ऊपर दिखाई दे रहे Save Arrangement बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपके ब्लॉगर में लगाया हुआ Blogger Widgets सेव हो जायेगा। अब आप View Blog पर क्लिक करें। और अपना ब्लॉग चेक कर लें कि आपने जो Blogger Widgets लगाया है वह दिखाई दे रही है या नहीं।

Blogger Widgets को लाक से अनलॉक कैसे करें

आईये जानते हैं कि कैसे ब्लॉगर से Blogger Widgets को अनलॉक करते हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि ब्लॉगर कुछ Blogger Widgets को लॉक कर के रखता है। तो उसको कैसे अनलॉक करें और फिर डिलीट करें। ये सब करने के लिए आप सभी स्टेप को फॉलो करें।

Blogger Widgets

1. Theme :- सब से पहले आप अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आजायें और बाएं साइड में मेनू से Theme पर क्लिक करें। जैसे थीम पर क्लिक करेंगे आपके सामने थीम की विंडो खुल जाएगी। जिसमे आपके वेबसाइट को होम पेज दिखाई देगा।

2. Edit HTML :- अब आप जैसे ही Edit HTML पर क्लिक करेंगे तो HTML वाला बॉक्स खुल जायेगा।

Jump to Widgets

Jump To Widget

अब इस बटन पर क्लिक करेंगे। और उसमे से आपको जिस Widget को अनलॉक करनी है उस पर क्लिक करें।

Attribution :- जैसे कि आप Attribution को अनलॉक करना चाहते हैं। तो आप Attribution पर क्लिक करें। आप जैसे ही उस पर क्लिक करते हैं तो उसका Code सबसे ऊपर दिखाई देगा।

<b:widget id=’Attribution’ locked=’true’ title=’Main Menu’ type=’Attribution’>

आप यहाँ पर True लिखा देख रहे हैं। आप यहाँ पर True की जगह पर False लिख दें। आप जिस Widget को अनलॉक करना चाहते हैं तो उस में True के स्थान पर False लिख दें तो आपका Blogger Widgets अनलॉक हो जायेगा।

और फिर आप इसको आसानी से डिलीट कर सकते हैं। जब आपने True की जगह False लिख दिया है। तो उसके बाद आप Save Theme बटन पर ज़रूर क्लिक करना है ताकि आपने जो भी एडिटिंग किया है सेव हो जाये।

Blogger Widgets को डिलीट करें

अब आप Blogger Dashboard में आजायें और Menu Bar से Layout पर क्लिक करें आपके सामने सभी Blogger Widgets दिखाई देगी।  

Widget in Blogger

1- अब आप देखेंगे की आपकी Attribution Widget अनलॉक हो गयी है अब आप एडिट पर क्लिक करे और Remove पर क्लिक करें।

2- अब आप ऊपर दाहिने साइड में दिखाई दे रहे Save Arrangement बटन पर क्लिक कर Blogger Widgets सेव कर दें।

Leave a Comment