Blogger Blog Banaye और कैसे प्रोफेशनल Look दें

Blog Kaise Banaye

ब्लागस्पाट पर Blog Banaye आइए जानते हैं की कैसे फ्री में ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट या Blog Banaye। सबसे पहले तो आपको ये जानना ज़रूरी है की आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना ज़रूरी है। तभी आप Blog बना सकते हैं।

अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप यहाँ पर क्लिक करके जीमेल का अकाउंट बना लें। जब आपका जीमेल Account बनकर तैयार हो जाये तब आप इस लिंक पर क्लिक करें। ब्लॉगर पर क्लिक होते ही आप को एक नयी विंडो खुल जाएगी जिस में आप Blogger पर ब्लॉग बना सकते हैं।

Blogger प्रोफाइल कन्फर्म करें

अब आप अपना ब्लॉगर अकाउंट Login करें। आपके सामने ब्लॉगर की Welcome स्क्रीन सामने आजायेगी। और अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करें।

1. Display Name :- Blogger Profile में Display Name के बॉक्स में आप अपना नाम टाइप करें। जो नाम आप अपने ब्लॉगर प्रोफाइल में दिखाना चाहते हैं।

2. Continue to Blogger:- डिस्प्ले नाम के बॉक्स में नाम डाल दें तो Continue to Blogger पर क्लिक करें। और आप दूसरी स्क्रीन में आजायेंगे। अब आप ऊपर बाएं साइड में देखेंगे कि Create Blog पर क्लिक करें।

नया Blog Banaye

Blog Banaye आप को इसमें सभी जानकारी दी गई है कि कैसे क्या करना है। आप इमेज में देख रहे कर सभी स्टेप को फॉलो करें।

1. Title :- आप टाइटल के बॉक्स में ब्लॉग का टाइटल टाइप करें। आप किस तरह के niche या टॉपिक पर Blog Banaye हैं। उसी से Related ही टाइटल लिखें।

Create New Blog

2. Address :-  अब आप  बॉक्स में ब्लॉग का एड्रेस लिखें जो कि आपके ब्लॉग URL कहलायेगा। आप जैसे ही इस बॉक्स में अड्रेस टाइप करेंगे तो दाहिने साइड में आप देखेंगे कि टिकमार्क लगा कि नहीं जब ये टिकमार्क लग जाये तब आप थीम में आजायें।

3. Theme :- अब आप इसमें से थीम सेलेक्ट करलें। आप उसमे स्क्रॉल करके और भी थीम देख सकते हैं। और जो पसंद आये आप वह थम सेलेक्ट करें।

4. Create Blog :- थीम सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक कर दें। आप ब्लॉग बन गया है। अब आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में आजायें और ब्लॉग में नयी पोस्ट लिखने के लिए नीचे Plus का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

आपके सामने नई पोस्ट का पेज खुल जायेगा। आप किसी भी पोस्ट में 700 वर्ड से कम ना डालें। और ध्यान रहे कि आप किसी भी वेबसाइट से कोई भी कंटेंट कॉपी ना करें। अन्यथा आपके ब्लॉग पर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा। क्योंकि गूगल की आँखें हमेशा खुली रहती है और वह ये सभी हरकतें देखता रहता है। इस लिए आप ब्लॉग पर खुद से कंटेंट लिखें।

Blog Banaye: Blogger Dashboard के मेनू की जानकारी

आईये ब्लॉग के डैशबोर्ड में जो मेनू है सभी के बारे में जानते हैं कि इन सभी ऑप्शन से क्या होता है।

1. New Blog :- आप इस तीर बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग की लिस्ट देख सकते हैं। और नए Blog Banaye जा सकते हैं।

2. View Your Blog :- आप इस बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को देख सकते हैं।

3. Posts :- इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को देख सकते हैं।

Blog Kaise Banaye

All – आपके ब्लॉग में कितनी पोस्ट है। यहाँ से देख सकते हैं।

Draft – आपने कितनी पोस्ट ड्राफ्ट में रखी है। जब कोई भी पोस्ट लिखते हैं तो वह ड्राफ्ट में ऑटोमेटिक सेव होती रहती है।

Published – यहाँ से आप ये देख सकते हैं कि आप के ब्लॉग में कितनी पोस्ट पब्लिश हुई है।

4. Stats :- इस ऑप्शन से आप अपने ब्लॉग को चेक कर सकते हैं कि आपके ब्लॉग पर कितने विजिटर आये और कहाँ से आए।

Blog Banaye और Stats देखें

Overview – इस से आप ब्लॉग पर सभी Posts, Traffic Source, Audience, ये सब कुछ देख सकते हैं।

Posts – इस से आप ये देख सकते हैं कि आपकी किस पोस्ट पर कितना व्यू आया है।

Traffic Source – इससे आप अपने ब्लाग की ट्रैफिक देख सकते हैं कि ब्लॉग पर कहाँ से ट्रैफिक मिल रही है। जैसे Google, Social Media, तथा और किस प्लेटफार्म से आया।

Audience – आप यहाँ से ये देख सकते हैं की आपके ब्लॉग को किस देश में देखा गया है।

5. Comment :- इस ऑप्शन से आप अपने ब्लॉग में कमेंट देख सकते हैं। तथा डिलीट कर सकते हैं।
Published – आपके ब्लॉग में कितने कमेंट पब्लिश्ड किये गए हैं यहाँ से देख सकते हैं।

Awaiting Moderation – आपने कितने कमेंट को मॉडरेशन नहीं किया है वह यहाँ से देख सकते हैं।

Spam – कितने कमेंट स्पैम में डाला गया है यहाँ देख सकते हैं।

6. Earnings :- इस ऑप्शन से आप अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं। और आपके ब्लॉग में कितनी कमाई हुई है वह सब देख सकते हैं। आप अपने ब्लॉग को अच्छे तरीके से डिज़ाइन करें तभी आप इसके योग्य हो सकते हैं।

7. Pages :- इस ऑप्शन से आप अपने ब्लॉग में पेज बना सकते हैं। जैसे Home, Contact, About इत्यादि।

All – आपके ब्लॉग में कितनी पेज है। यहाँ से देख सकते हैं।

Published – यहाँ से आप ये देख सकते हैं कि आप के ब्लॉग में कितने पेज पब्लिश हुये है।

8. Layout :- इस ऑप्शन से आप अपने ब्लॉग के लेआउट को देख सकते हैं। और इसमें विजेट इत्यादि जोड़ सकते हैं।

ब्लागर Theme और Setting: Blog Banaye

9. Theme :- इस ऑप्शन के द्वारा आप अपने ब्लॉग में थीम का डिज़ाइन बदल सकते हैं। और अपनी मनपसंद थीम लगा सकते हैं।

10. Settings :- इस ऑप्शन से आप अपने ब्लॉग सभी सेटिंग कर सकते हैं।

Blogger Setting


Basic – इस ऑप्शन से आप अपने ब्लॉग का टाइटल बदल सकते हैं। और ब्लॉग में डिस्क्रिप्शन डाल सकते हैं। आप अपने ब्लॉग में प्राइवेसी लगा सकते हैं। इस से ब्लॉग का एड्रेस बदल सकते हैं और कस्टम डोमेन बदल सकते हैं।

यहाँ से आप ब्लॉग HTTPS लगा सकते हैं। और आप अपने ब्लॉग के लिए यूजर जोड़ सकते हैं।

Post, Comment, and Sharing – इस से आप अपने ब्लॉग के होम पेज पर कितनी पोस्ट दिखाना चाहते हैं यहाँ से सेट कर सकते हैं। और अपने कमेन्ट की सेटिंग कर सकते हैं।

Email – आप अपने पोस्ट के लिए ईमेल सेटिंग कर सकते हैं।

Language and Formatting – आप अपने ब्लॉग Blog की भाषा यहाँ से सेट कर सकते हैं। और timezone सेट कर सकते हैं।

Blog Banaye और Blog सर्च सेटिंग करे

Search Preferences – इस ऑप्शन से आप Meta Tag डिस्क्रिप्शन सेट कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग की पोस्ट में एरर और और redirection सेट कर सकते हैं। आप इस से अपने ब्लॉग के गूगल सर्च इंजन की सेटिंग कर सकते हैं। तथा ब्लॉग की रोबोट सेटिंग इत्यादि कर सकते हैं।

Other – इस ऑप्शन से आप अपने ब्लॉग के कंटेंट का बैकअप बना सकते हैं। तथा आप अपने ब्लॉग को डिलीट कर सकते हैं। ब्लॉग का फीड बना सकते हैं। आपका कंटेंट किस टाइप का है एडल्ट है या नहीं है सेट कर सकते हैं।

User Setting – आप यहाँ जो न्य Blog Banaye उस ब्लॉग में यूजर की सेटिंग कर सकते हैं।

4 thoughts on “Blogger Blog Banaye और कैसे प्रोफेशनल Look दें”

  1. Sabse pehle to aap ek achchi website banaye aur us website me aap achchi post dale aur us post ko social betwork pr share kare jisse aapko traffic mile jab aapko zyada traffic milegi tab aap google adsense apply kr sakte hai jisse aap paise kamane lagenge

    Reply

Leave a Comment