Blogger मे Blog Error Problem को कैसे दूर करें

आपने यदि Blogger Platform पर Blog बनाया है। तो आज जानेंगे कि Blog Error Problem को कैसे दूर करें। तथा उसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को कैसे मैनेज करें। और भी कई अन्य प्रकार की समस्याओं को कैसे ठीक करें।

Blog Error Problem

क्या बिना Account को Access किये Blog Delete कर सकते हैं

यदि आपको Blog Error Problem है‍‍। आप उसको ठीक करना चाहते हैं। या ज़्यादा टाइम तक नही रखना चाहते हैं। और आपका ब्लॉगर एकाउंट भी Signin नही हो पा रहा है। और आप चाहते हैं कि ब्लॉग को हमेशा के लिए डिलीट कर दें।

सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर एकाउंट को रिकवर करेंगे। यदि आपको ईमेल एड्रेस याद नही है। तो आप पहले ईमेल को रिकवर करेंगे। अगर फिर भी रिकवर नही हो पा रहा है। तो कम्युनिटी में जाकर फॉर्म फिल कर के सबमिट करेंगे। जहां से आपकी Blog Error Problem सॉल्व कर दी जाएगी।

अगर आपका ब्लॉग Disappeared हो जाये

यदि आप ब्लॉगर पर बना ब्लॉग Find नही कर पा रहे हैं। तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं। आपने जिस ईमेल से ब्लॉगर पर Signin किया है। और आप इस ईमेल से ब्लॉग को नही बनाया है। तो आपका ब्लॉग नही दिखाई देगा। आप फिर से उसी ईमेल से ब्लॉगर में लॉगइन करें जिस ईमेल से ब्लॉग बनाया है।  

Blog Error Problem का समाधान कैसे करें

अगर आपके ब्लॉगर एकाउंट में ब्लॉग दिखाई नही दे रहा है। तो आप इस समस्या से निबटने के लिए कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

Delete हुआ Blog वापस कैसे लाये

सबसे पहले ब्लॉगर को Signin करें। अब ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आजायें। और बाएं तरफ जो तीर वाली बटन दिखाई दे रही है। उस पर क्लिक करके Binned Blog पर क्लिक करें। इसके अंतर्गत दिखाई दे रहे Undelete पर क्लिक करें। अब रिस्टोर कीट गया ब्लॉग आपकी ब्लॉग लिस्ट में दिखाई देगा।  

मेरा Blog Delete List में नही है

अगर आपका डिलीट हुआ ब्लॉग डिलीट लिस्ट में नही दिखाई देता है। अगर आप को भरोसा है कि आपने उसी गूगल अकॉउंट से लॉगइन किया है। जिस एकाउंट से आपने ब्लॉग बनाया था। आप अपना ईमेल इनबॉक्स चैक करें। जब आपने ब्लॉग को डिलीट किया था। तब आपको ब्लॉगर की तरफ से एक ईमेल आया होगा।  

Block किये गए Blog को कैसे देखें   

यदि आपके ब्लॉग को गूगल द्वारा ब्लॉक किया गया है। जिसपर आपने गूगल की पालिसी के खिलाफ कंटेंट लिखा था। तो आप ब्लॉगर को लॉगइन करें। और ब्लॉग लिस्ट में आकर जिस ब्लॉग को ब्लॉक किया गया है। उसके दाहिने तरफ एक वॉर्निंग बटन दिखाई देगी। आपको इस ब्लॉग को देखने के लिए गूगल से पूछना पड़ेगा।  

ब्लॉग ने ऊपर बाये तरफ जो तीर की बटन दिखाई दे रही है। आप उस पर क्लिक करके अपने ब्लॉग के कंटेंट को चेक कर सकते हैं। ये पब्लिश करने के पॉसिबल है। और फिर Appeal पर क्लिक कर के अपने ब्लॉग को रिस्टोर कर सकते हैं।

Blog में User Account जोड़ें

सबसे पहले आप अपबे ब्लॉगर एकाउंट को Signin करें। उसके बाद Dashboard में आकर यूजर बटन के दाहिने तरफ जो प्रोफाइल इमेज दिखाई दे रही है। अब Add Account पर क्लिक करें। अब जिस एकाउंट को ऐड करना चाहते हैं वो Add कर दें।  

मेरा Blog Google Search में नही दिखाई देता

अगर आपका ब्लॉग गूगल सर्च में दिखाई नही देता है। तो आप आने ब्लॉग की सेटिंग को चेंज करें। क्या आप अपने कंटेट पर भरोसा है। कि लोग ऐसे कंटेंट को पसंद करते हैं। या सर्च करते हैं।  

Blog Error Problem को कैसे Fix करें

अगर आपके ब्लॉग में कुछ भी Blog Error Problem आ रहा है। जैसे bx-w7tr63 या ऐसे ही कुछ इस तरह के एरर आ रहे है। तो आप आसानी उसको फिक्स कर सकते हैं। किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। उसकी cache और cookies को क्लियर कर के प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। अगर आपकी थीम या गैजेट में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप कोड को चेक करें।  

अन्य समस्याएं

अगर आपके पास कोई और प्रोब्लम है तो ऊपर बताये गए तरीके नही काम आएंगे। उसके लिए निम्लिखित तरीके का इस्तेमाल कर समस्या का समाधान कर सकते हैं।  

1. अगर आपका ब्लॉग पहले से डिलीट हो गया हो। तो इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।  

2. आपके ब्लॉग पर किसी दूसरे व्यक्ति ने पोस्ट लिखा है और आप उस पोस्ट को डिलीट करना चाहते है। तो इस के लिए आप ब्लॉग के एडमिनिस्ट्रेटर से राब्ता कर सकते हैं। और अगर आपके ब्लॉग में सिर्फ एक पोस्ट है। तो आप पहले एक नया पोस्ट लिखें और फिर पुरानी पोस्ट को डिलीट कर दें।  

3. अगर ब्लॉग कोई पिक्चर अपलोड नही हो रही है। तो सबसे पहले आप पॉपअप ब्लॉकर को बंद करें। या ब्लॉगर की सेटिंग में जाकर पॉपअप ब्लॉकर को बंद कर सकते हैं।  

4. ब्लॉग में चेक करें कोई ऐसी इमेज जो साइडबार से ज़्यादा बड़ी साइज की है। और वह मौजूद साइडबार से बाहर की तरफ दिखाई दे रही है।  

5. अगर आपका ब्लॉग ब्लेंक है और उसमें कोड दिखाई देता है। तो आप अपने थीम के कोड को चेक करें। इसके किये आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आजाएं। और बाएं तरफ मेनू से Theme पर क्लिक करें। फिर EditHTML पर क्लिक करें। अब कोड को फिक्स करें। या फिर कोई नई थीम ब्लॉग पर एक्टिवेट करे।  

अयोग्य Content Report और Blog Error Problem

ब्लॉगर पर यदि आप टर्म और कंडीशन के खिलाफ कोई पोस्ट लिखते हैं। ब्लागर पर Term and Condition को फालो करना बेहद जरूरी है।

गूगल इस पे एक्शन ले सकता है। ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफार्म है। हम कॉन्टेंट को मॉनिटर नही कर सकते हैं। यदि कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग में आपके कॉन्टेंट को इस्तेमाल किया है। तो आप उससे डायरेक्टली कांटेक्ट कर सकते हैं। तथा कंटेंट को चेंज या डिलीट करने के लिए बोल सकते हैं।  

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां निचे निम्नलिखित हैं।

1. यदि कोई ब्लॉग कंटेंट को कॉपी करले। तो आप उस पर एक्शन ले सकते है। उसकी पोस्ट को गूगल से रिपोर्ट कर सकते हैं।

2. ब्लॉगर पर जो भी कॉपीराइट यूजर हैं। वह उनके अधिकारों का बहुत सम्मान करता है। यदि कोई यूजर DMCA यानी डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के तहत कंटेंट को कॉपी करता है। तो उसे कोई Blog Error Problem नही होगी। यदि उसने इसका उल्लंघन किया तो उसके ब्लॉग को डिलीट कर दिया जाएगा। और एकाउंट भी ब्लॉक कर दिया जाएगा। तथा गूगल इस तरह की पोस्ट को रैंक नही करता है।

3. यदि किसी ब्लॉगर की पोस्ट कॉपीराइट नही थी। और ब्लॉगर ने उसकी पोस्ट को रिमूव कर दिया। तो आप ब्लॉगर को काउंटर नोटिस भेज सकते हैं। जिससे आपकी पोस्ट को दोवारा बहाल कर या जाएगा।  

4. ब्लॉगर नशीले पदार्थों तथा गलत सर्विस का रिव्यु तथा प्रमोशन की इजाज़त नही देता है।

5. ब्लॉगर पर कोई आतंकवादी संगठन की सामग्री तथा आतंकवाद को बढ़ावा देना या आतंकी हमलों में मारे गए लोगों पर जश्न मनाना इत्यादि कॉन्टेंट की इजाज़त नही देता है।  

6. ब्लॉगर पर आपको किसी धर्म की बुराई या किसी व्यक्ति के खिलाफ यौन शोषण भेद-भाव जैसे फ़ोटो या कंटेंट की इजाज़त नही देता।  

Blogger की Privacy और Security Fix करें

अगर आप को प्राइवेसी और सिक्योरिटी से कोई दिक्कत आ रही है तो आप उसको कैसे फिक्स करेंगे।  

1. यदि किसी ने आपके सर्वर पर इमेज लिंक किया है। तो आप ब्लॉग के हॉनर से संपर्क कर सकते हैं।  

2. अगर आपके ब्लॉग पर कोई एड दिखाई दे रहा है। जोकि आपने उसको नही लगाया तो आप अपने ब्लॉग या कंप्यूटर को चेक करें। कि उसमे मैलवेयर तो नही है।  

मेरा Blog Error Problem से Signin नही हो रहा

यदि आपका ब्लॉगर एकाउंट Signin नही हो रहा है। तो आप एकाउंट को फॉरगॉट कर सकते हैं। जिससे आपका एकाउंट फिर से Available हो जाएगा। और आपका Blog Error Problem दूर हो जाएगा।

Conclusion

इस जानकारी का समापन करते हुए, हम कह सकते हैं कि ब्लॉग समस्याएं सामान्य हैं ये सारी समस्या सभी कोई सामना करता है और इन्हें ठीक करना भी संभव है। यदि आप अपने ब्लॉग को अच्छा और सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो नियमित रूप से Blog Error Problem की निगरानी रखना ज़रूरी है और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए।

FAQ

Q: क्या मैं बिना अकाउंट को एक्सेस किए ब्लॉग को डिलीट कर सकता हूँ?

हाँ, आप अपने ब्लॉग को बिना अकाउंट को एक्सेस किए भी डिलीट कर सकते हैं, परंतु सबसे पहले आपको अपने एकाउंट को रिकवर करना होगा।

Q: ब्लॉग को गूगल खो जाए तो क्या करें?

यदि ब्लॉग गूगल पर नहीं दिख रहा है, तो पहले यह सुनिश्चित करें कि आप उसी ईमेल से लॉगिन कर रहे हैं, जिससे ब्लॉग बनाया गया है।

ब्लॉग में Blog Error Problem को कैसे ठीक करें?

ब्लॉग में त्रुटि समस्या को ठीक करने के लिए आप दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसकी cache और cookies को साफ करें। यदि कोड में कोई समस्या है, तो उसे ठीक करें या नई थीम एक्टिवेट करें।

2 thoughts on “Blogger मे Blog Error Problem को कैसे दूर करें”

Leave a Comment