Free Website Traffic कैसे बढ़ाएं

दोस्तों आज के दौर में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर हर कोई Free Website Traffic लाना चाहता है। 2021 में कैसे बढ़ाएं Free Website Traffic आसानी से। मगर ये Free Website Traffic कैसे लाये और कहाँ से लाये।

अगर आप गूगल या बिंग से Free Website Traffic लाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट में SEO सेटिंग करना पड़ेगा। और साथ ही आपको अपनी हर पोस्ट में SEO Keyword डालना पड़ेगा।

जिसकी वजह से ही आपकी पोस्ट गूगल सर्च इंजन में आएगी। इसके अतरिक्त आप कई दूसरे तरीके से भी ब्लॉग पर Free Website Traffic ला सकते हैं। जिसमे से ये एक तरीका है जिस के बारे में बताने जा रहा हु। जिस पर आप अपना अकाउंट बनाकर और उसमे अपने वेबसाइट लिंक डालकर अच्छी Traffic Gain कर सकते हैं।

Traffup.net क्या है – Free Website Traffic कैसे बढ़ायें

ये एक वेबसाइट है जिसमे बहुत सारे विजिटर इस वेबसाइट पर आते हैं और हर विजिटर ने इस पर अपना वेबसाइट का लिंक ऐड किया है। सभी विजिटर दूसरे की वेबसाइट पर क्लिक करते हैं जिस से उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक मिलता है।

अगर आप भी चाहे हैं कि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आये तो आप भी इस में Account बना कर इस में पॉइंट कमा सकते हैं या खरीद सकते हैं। अगर आप चाहते हैं के आपको दूसरों की वेबसाइट पर क्लिक नहीं करना पड़े तो आप इसमें पॉइंट खरीद सकते हैं। जिससे आपकी Free Website Traffic Generate होती रहेगी।

Traffup.net पर Account कैसे बनायें

Free Website Traffic पर अकाउंट बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। जिससे आपके सामने ये वेबसाइट पूरी तरह से खुल जाएगी। अब आप ऊपर दाहिने साइड में Signup ऑप्शन देख रहे हैं उस पर क्लिक करें जिससे आपके सामने फॉर्म वाली विंडो खुल जाएगी।

Increase Traffic Your Website

1. Your Name :- इस बॉक्स में आप अपना नाम दाल दें। 

2. Email Address :- इस में आप अपना ईमेल एड्रेस डाल दें।

3. Create a Password :- इस बॉक्स में आप अपना पासवर्ड डालें जिससे अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन कर सकें।

4. Confirm Your Password :- अब आप इस बॉक्स में वही पासवर्ड डालें जो पहले बॉक्स में डाला है।

5. Please Enter The Word Shown Below :- इस बॉक्स में आप कैप्चा कोड टाइप कर दें। और T&C के बॉक्स टिक लगा दें।

6. Create Account :-आपका सारा फॉर्म फिल हो चूका है अब Create Account पर क्लिक करें। आपका अकाउंट बन चूका है अब आपके ईमेल पर मैसेज आया है आप अपना ईमेल लॉगिन करके उस मैसेज पर जाएँ। और अपना अकाउंट वेरीफाई कर दें। आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाने के बाद आप traffup में लॉगिन करें।

Traffup में ब्लॉग का लिंक कैसे जोड़ें – Free Website Traffic

Traffup में लिंक कैसे Add करें और अपनी वेबसाइट को कैसे वेरीफाई करें ये सारी जानकारी से आपको आगे अवगत करवा रहे हैं ।

Step 1 : Enter Website URL

Traffup में लिंक कैसे जोड़े ये सारी जानकारी यहाँ देखें।

Increase Traffic Your Website


1. My Website :- जब आप अपनी Website का लिंक Add कर देंगे तो वो लिंक यहाँ से देख सकते हैं तथा उसमे अगर कुछ बालव करना चाहते हैं तो बदलाव कर सकते हैं।

2. Add Website :- इस ऑप्शन से आप अपनी Website का लिंक Free Website Traffic की साइट पर Add कर सकते हैं। आप जैसे इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने वेबसाइट लिंक Add करने का ऑप्शन सामने आजायेगा।

3. Enter URL :- इस बॉक्स में आप अपनी वेबसाइट का लिंक डाल दें आप चाहें तो इसमें अपने वेबसाइट की पोस्ट का लिंक भी दाल सकते हैं। और चाहें तो Free Website Traffic पर होम पेज लिंक भी दाल सकते हैं।

4. Continue :- लिंक डालने के बाद continue पर क्लिक करें। अब आपकी वेबसाइट को Traffup अपने सर्वर पे वेरीफाई करेगा जिसमे वो आपकी वेबसाइट को 20 सेकंड तक व्यू करेगा

Increase Traffic Your Website

जैसा के इस इमेज में देख रहे हैं जब ये पूरा हो जायेगा आपके सामने दूसरा स्टेप ओपन हो जायेगा। जिसमे आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिस में आपको अपनी वेबसाइट की इनफार्मेशन देनी होगी।

Step 2 : Add Details About Your Website 

अब आप सारी डिटेल इस फॉर्म भरें।

1. Site URL :- आपने जो भी वेबसाइट का लिंक add किया वो लिंक यहाँ पर दिखाई देगा।

Increase Traffic Your Website

2. Website Title :- इस बॉक्स में आपको अपनी वेबसाइट का टाइटल लिखना है। जो वेबसाइट बनाते समय आपने दिया था।

3. Point Per Visit :- इस में आप ये सेट कर सकते हैं के आप अपने विजिटर को कितने पॉइंट देकर वेबसाइट विजिट करवाना चाहते हैं यहाँ से सेट कर दें।

4. Select Category :- आपने अपनी वेबसाइट किस category में बनाया है वो यहाँ से सेलेक्ट करें।

5. Brief Description :- इस बॉक्स में अपनी वेबसाइट के बारे में कुछ शब्द लिख सकते हैं।

6. Add Website :- सभी डिटेल भर देने के बाद आप Add Website पर क्लिक कर दें। आपकी वेबसाइट पूरी तरीके से ऐड हो गयी है। Traffup के मेनू में जाकर Website पर क्लिक कर पॉइंट बनायें। Increase Traffic Your Website और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाएं। 

2 thoughts on “Free Website Traffic कैसे बढ़ाएं”

Leave a Comment