कैसे Blogger Blog को Manage करें और पैसे कमाएं

ब्लॉगिंग अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ share करने का एक शानदार और सरल तरीका है। आप लेख लिखकर, वीडियो शेयर करके और यहां तक कि लाइव स्ट्रीम होस्ट करके भी Blogger Blog को Manage करें।

Blogger Blog पर Advertise से कमाएं :- आप अपने ब्लॉग पर एडसेंस के विज्ञापन लगा कर। या फिर किसी और कंपनी के विज्ञापन लगाकर कमाई कर सकते हैं।

Blogger Blog को Manage करें

Table of Contents

Adsense एकाउंट कैसे बनाये और Blogger Blog को Manage करें

सबसे पहले आप अपबे Blogger Blog एकाउंट को Signin करें। और फिर डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ मेनू में आजाएं। Menubar में दिखाई दे रहे Earning ऑप्शन पर क्लिक करें। अब ये आपको डायरेक्ट एडसेंस के एडरेस पर लेकर चला जाएगा।

1. Adsense पर रजिस्टर होने लिए आप अपनी ब्लॉग की एसोसिएट ईमेल का इस्तेमाल करें।

2. एडसेंस के फॉर्म को पूरा भरें। पैमेंट की डिटेल में अपना बैंक एकाउंट नंबर दाल दें। और मोबाइल नंबर भी डाल दें। बाकी की सभी जानकारी एडसेंस आप के ब्लॉगर से कलेक्ट कर लेगा। दो से चार दिन में एडसेंस आपको बता देगा। कि आपका Blogger Blog एडसेंस का इस्तेमाल करने के लायक हैं या नही।

Blogger Blog में Adsense Ads को पोस्ट के बीच मे कैसे दिखाएं

आप अपने Blogger Blog की पोस्ट के बीच मे अगर विज्ञापन दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए आप Blogger Blog को Manage करें सेटिंग करें पढ़ीये पूरी डिटेल को।

1. Blogger Blog के डैशबोर्ड में आजायें और बाएं तरफ जो तीर वाली बटन दिखाई दे रही है। उस पर क्लिक करके Layout ऑप्शन में आ जाएं।

2. अब आप Page Body मे देख रहे हैं सभी विजेट और मेनू तथा पोस्ट के विजेट दिखाई दे रहे हैं। अब आप पोस्ट के बॉक्स में Edit ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे एक नई विंडो खुल जाएगी। उसमे आप देखेंगे कि एक ऑप्शन है Show Ads Between Posts के बीस पर टिक मार्क लगा दें।

3. आप यहीं से विज्ञापन का फॉरमेट भी सेलेक्ट कर सकते हैं। विज्ञापन का कैसा कलर रखना उसकी क्या साइज रखनी हैं सब कुछ यहीं से कर सकते हैं।

4. फिर सेव पर क्लिक कर दें। और फिर ऊपर दिखाई दे रहे Save Arrangement पर क्लिक कर दें।

Adsense Ads को साइड बार मे कैसे दिखाएं और Blogger Blog को Manage करें

एडसेंस के एड्स को Blogger Blog के साइडबार में दिखाने के लिए सेटिंग करें।

1. ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आजायें और बाएं तरफ जो तीर वाली बटन दिखाई दे रही है। उस पर क्लिक करके Layout ऑप्शन में आ जाएं।

2. साइड बार मे Add a Gadget पर क्लिक करें। एक नई विंडो खुल जाएगी।

3. उस मे से आप एडसेंस वाली Gadget पर क्लिक कर दें।

4. फिर सेव पर क्लिक कर दें। और फिर ऊपर दिखाई दे रहे Save Arrangement पर क्लिक कर दें।

Blogger Blog को Manage करें और ब्लाग पर अन्य विज्ञापन कैसे दिखाएं

Blogger Blog पर other सर्विस के एड्स दिखाने के लिए निम्नलिखित तरीके पढ़ें।

1. ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आजायें और बाएं तरफ जो तीर वाली बटन दिखाई दे रही है। उस पर क्लिक करके Layout ऑप्शन में आ जाएं।

2. साइड बार मे Add a Gadget पर क्लिक करें। एक नई विंडो खुल जाएगी।

3. उस मे से आप HTML/Javascript वाली Gadget पर क्लिक कर दें।

4. अब आप जो दूसरी सर्विस जा विज्ञापन लगाना है उसका html कोड कॉपी करें और gadget के बॉक्स विज्ञापन का HTML Code पेस्ट कर दें।

5. फिर Save पर क्लिक कर दें। और फिर ऊपर दिखाई दे रहे Save Arrangement पर क्लिक कर दें।

Blogger Blog की Earning Report कैसे चेक करें

1. Blogger Blog डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं।

2. अब मेनू बार दिखाई दे रहे Earning ऑप्शन पर क्लिक करें। अब ये आपको डायरेक्ट एडसेंस के एडरेस पर लेकर चला जाएगा। जहां पर आप अपनी ब्लॉग से कमाई हुई रकम को देख पाएंगे।

Blogger Blog को Manage करें और इसमें ads.txt फ़ाइल का Setup करें

अगर आप का ब्लॉग एडसेंस से Monetized है। तो आपके लिए अतिआवश्यक है कि आप ads.txt फ़ाइल सेटअप करें और Blogger Blog को Manage करें।

1. ब्लॉगर डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं।

2. अब मेनू बार दिखाई दे रहे Setting ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके अंडर में Search preferences पर क्लिक करें। फिर आप सब से नीचे Monetization के Custom ads.txt के एडिट ऑप्शन ओर क्लिक करें। और Yes कर दे।

3. अब आप ये कोड को google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बीस में पेस्ट कर दें।

4. pub-0000000000000000 की जगह आप अपना एडसेंस एकाउंट का pub कोड दाल दें।

Blogger Blog को Manage करें और Search Engine में कैसे लाएं

आप चाहते हैं कि आप का ब्लॉग Google Search Engine में आये और आपके ब्लॉग पर ढेर सारा ट्रैफिक मिले तो आप ब्लॉग की पोस्ट कीवर्ड का इस्तेमाल करें।

Blogger Blog को Search Engine पर लिस्ट करें :- ब्लॉगर डेशबोर्ड में बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Setting ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके अंडर में Basic पर क्लिक करें। Basic में दिखाई दे रहे Privacy के ओएस एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें। और उसमें से Yes पर क्लिक करें। और फिर Save Change पर क्लिक कर दें।

ब्लॉग के लिए SEO की जानकारी:- आप अपने Blogger Blog पोस्ट में SEO Keyword का इस्तेमाल करें। इसके के लिए पोस्ट के टाइटल और पोस्ट में कीवर्ड का इस्तेमाल कर ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक बना सकते हैं।

Blogger Blog का Backup डिलीट या इम्पोर्ट कैसे करे

अगर आपको अपने Blogger Blog का बैकअप लेना हैं। या ब्लॉग के कंटेंट को इम्पोर्ट करके किसी दूसरे ब्लॉग पर डालना है। तो आप ये बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। और सब कुछ ब्लॉग को डिलीट करने से पहले करें।

ब्लॉग का बैकअप करें:- आप जब भी आने ब्लॉग का बैकअप लेंगे सभी पोस्ट और कमेन्ट के साथ बैकअप होगा। और वह भी XML फ़ाइल में होगा। ब्लॉगर डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं।

अब Menu Bar में दिखाई दे रहे Setting ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके अंडर में Other ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप Back up Content पर क्लिक कर कंटेंट का बैकअप ले सकते हैं। आप अपने Blogger Blog की थीम को बैकअप करके अपने कंप्यूटर में रख सकते हैं।

Blogger Blog की Theme सेव कैसे करें

सबसे पहले ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Theme ऑप्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद दाहिने तरफ दिखाई दे रहे Backup/Restore ऑप्शन पर क्लिक करें। और फिर डाउनलोड पर क्लिक कर दें। आपकी थीम डाउनलोड हो जाएगी।

किसी Blogger Blog कि पोस्ट और कमेंट को कैसे इम्पोर्ट करें

आप अपने Blogger Blog के कंटेंट और कमेंट को XML फ़ाइल में इम्पोर्ट कर सकते हैं। ब्लॉगर डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Setting ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके अंडर में Other ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आप Import Content पर क्लिक कर कंटेंट का बैकअप ले सकते हैं। आप ब्लॉग के कंटेंट का इम्पोर्ट करके अपने कंप्यूटर में रख सकते हैं।

Blogger Blog को कैसे Delete करें

अगर आप अपने Blogger Blog को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं। तो बहुत आसानी से कर सकते हैं। ब्लॉगर डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Setting ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके अंडर में Other ऑप्शन पर क्लिक करें।

आप डिलीट ब्लॉग पर क्लिक कर अपने ब्लॉग को डिलीट कर सकते हैं। अब अपने ब्राउज़र के पेज को एक बार रिफ्रेश कर दें। यदि आप आने Blogger Blog को दोबारा रिस्टोर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। लेकिन आप ये काम ब्लॉग को परमानेंट डिलीट नही करेंगे तब आप रिस्टोर कर पाएंगे।

Blog को नियंत्रित कैसे करें?

आप अपने Blogger Blog को कंट्रोल करने के लिये सेटिंग कर सकते हैं। कि आपके ब्लॉग पर कौन विजिट जार सकता है और कौन नही। यदि आपने Blogger Blog पर पोस्ट लिखने के लिए ऑथर जोड़ रखा तो उसके लिए भी सेटिंग कर सकते हैं। कि कौन एडिट कर सकता है कौन नही इस तरह आप सभी Blogger Blog को Manage करें।

दूसरों से ब्लॉग कैसे एडिट करवाएं :- ब्लॉगर डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Setting ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके अंडर में Basic ऑप्शन पर क्लिक करें।

आप Permission के अन्दर Blog Author के अंतर्गत Add Author पर क्लिक करें। उस मे जिसको आप ऑथर बनाना चाहते हैं उसकी Email एड्रेस टाइप करें। और Invite Authors पर क्लिक कर दें। जब आपकी रिक्वेस्ट author एक्सेप्ट कर लेगा तो वो ऑथर लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

इस तरह आप बहुत सारे ऑथर ऐड करके पूरी एक टीम बना सकते हैं। और अपनी कमाई को बहुत ज़्यादा बढ़ा सकते हैं। और यदि कोई ऑथर को टीम से रिमूव करना चाहे तो आसानी से कर सकते हैं।

Blog या वेबसाइट को कौन लोग देखें

Blogger Blog को Manage करें इसकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग रहती है के हर कोई आपके ब्लॉग को देख सकता हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग को सिर्फ वही लोग देखें जिसे हम चाहें। ब्लॉगर डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।

उसके अंडर में Basic ऑप्शन पर जाएं। अब आप Permission के अन्दर Blog Reader के Edit ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप यहां से public या private जो चाहे सेलक्ट कर सकते हैं। और फिर Save Change ओर क्लिक कर दें।

Blogger Blog की पोस्ट फ़ेसबुक पर शेयर कैसे करें

अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग की पोस्ट को सोशल साइट पर शेयर किया जाए। तो इसके लिए आप शेयर बटन को चालू करे।

Blogger Blog में शेयर बटन को चालू करें :- ब्लॉगर डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Layout ऑप्शन पर क्लिक करें। अब Blogger Blog पोस्ट विजेट के Edit बटन पर क्लिक करें। और Show Share Button को टिकमार्क कर दें। और Save Arrangement पर क्लिक करें।

Site Feed से ब्लॉग कॉन्टेंट को दूसरे वेबसाइट पर शेयर करें :- फीड के द्वारा आप अपने Blogger Blog के सब्सक्राइबर को नई पोस्ट की अपडेट दे सकते हैं।

जब बि कोई नया कंटेंट ब्लॉग पर पब्लिश करेंगे। तो आटोमेटिक ब्लॉग के सब्सक्राइबर को उनकी ईमेल पर मैसेज द्वारा नोटिफिकेशन जाएगा।

अब आप ब्लॉगर डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब Menu बार में दिखाई दे रहे Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।

उसके अंडर में Other ऑप्शन पर क्लिक करें। और फिर आप Site Feed पर क्लिक करें। आप पोस्ट के कितने कंटेंट को शेयर करना चाहते हैं। वह आप सेलक्ट करें। और सेव कर दें।

अन्य फीड प्रोवाइडर से कंटेंट को शेयर करें :- अगर आप चाहें तो FeedBurner का इस्तेमाल करके या दूसरी सर्विस का इस्तेमाल करके फीड का सेटअप कर सकते हैं। अब आप ब्लॉगर डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं।

अब मेनू बार दिखाई दे रहे Setting ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके अंडर में Other ऑप्शन पर क्लिक करें। और फिर आप Site Feed पर क्लिक करें। और फिर Post Feed Redirect URL पर क्लिक करें। अब Add पर क्लिक करके यहां URL को पेस्ट कर दें।

ब्लॉग फॉलोवर गैजेट लगाए: Blogger Blog को Manage करें

आपके ब्लॉग को जो लोग फॉलो करते हैं। आप ब्लॉग पर फॉलो गैजेट लगा सकते हैं। आप ब्लॉगर के डेशबोर्ड में आ जाएं। और बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू में आजाएं। अब मेनू बार दिखाई दे रहे Layout ऑप्शन पर क्लिक करें। आप जहां पर भी फॉलोवर गैजेट लगाना चाहते हैं।

वहां पर Add a Gadget पर क्लिक करें। फिर उस में से आप Follower ओर क्लिक करें। और सेव पर क्लिक करे दें। फिर यूपर दाहिने तरफ दिखाई दे रहे Save Arrangement पर क्लिक कर दें।

Blogger Blog को Manage करें और इस में Custom Domain सेटअप करें

अगर आप चाहें तो कस्टम डोमेन खरीद कर अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं। डोमेन आप गूगल से भी खरीद सकते हैं। या godaddy से खरीद सकते हैं।

Custom Domain सेट करें :- उम्मीद हैं अपबे डोमेन खरीद लिया होगा। अब ब्लॉग में सेट करने के लिए ध्यानपूर्वक पढ़ें। ब्लॉगर डैशबोर्ड में आजायें। अब आप मेनूबार में आकर Setting के ऑप्शन पर क्लिक कर के ओपन करें।

अब आप ब्लॉग एड्रेस के बॉक्स में आजायें। और उसमे Set up a third party URL for your blog पर क्लिक करें। जो निचे निम्नलिखित है।

Domain Name से Blogger Blog को Manage करें

अब आप Third-party domain settings के बॉक्स में अपना वेबसाइट लिंक टाइप करें। जो आपने Godaddy या फिर किसी और वेबसाइट पर रजिस्टर किया है। जब आप वेबसाइट एड्रेस लिख लें। तब आप निचे save बटन पर क्लिक करेंगे। अब आप Godaddy वेबसाइट पर लॉगिन कर लें।

और उसके मेंबर में जाकर MyP roduct पर क्लिक करें। अब आप My Domain पर क्लिक करें। आपका डोमेन दिखाई देगा। जिसके दाहिने साइड में Mange DNS Setting पर क्लिक करें। अब आप Record पर क्लिक करें।

CNAMEs Setup

अब आप इस को सेटअप करने के लिए ब्लॉगर में आजायें। और उस में से www वाला कोड कॉपी करलें। और फिर godaddy के Domain Manager की स्क्रीन में आजायें। और आप Name वाले बॉक्स में www को पेस्ट कर दें।

और फिर ब्लॉगर डोमेन सेटिंग से www के दाहिने तरफ जो दूसरा कोड ghs.google.com है। उसको कॉपी कर लें। और फिर godaddy की स्क्रीन में आजायें। और Value के बॉक्स में पेस्ट कर दें। और फिर आप Type में CNAME सेलेक्ट करें। अब आप फिर से ब्लॉगर डोमेन सेटिंग में आजायें।

और उसमें से r3eiwrul वाला कोड कॉपी करलें। और फिर godaddy के Domain Manager की स्क्रीन में आजायें। और Name वाले बॉक्स में पेस्ट कर दें। तब फिर ब्लॉगर डोमेन सेटिंग से r3eiwrul के दाहिने तरफ जो दूसरा कोड googlehosted.com है उसको कॉपी कर लें।

आप Godaddy के Domain Management की स्क्रीन में आजायें। और Value के बॉक्स में पेस्ट कर दें। और फिर आप Type में CNAME सेलेक्ट करें। और Save कर दें।

Blogger Blog को Manage करें Blog में अनालीटिक का इस्तेमाल

Blogger Blog में Analytic इस्तेमाल करने से आप ब्लॉगर के विजिटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कि विजिटर कहाँ से आया था। कौनसी पोस्ट पर उसने विजिट किया हैं। सबसे पहले आप Analytics ओर एकाउंट बना लें।

उसके बाद आप उसकी Tracking ID को अपने ब्लॉगर की सेटिंग में आकर Other पर क्लिक करें ।और Google Analytic के बॉक्स में Tracking ID को टाइप कर दें। जिस से आप Blogger Blog को Manage करें और उससे पैसे कमाए।

Leave a Comment